{"_id":"5c19f98bbdec2256e37bbfaf","slug":"best-fuel-efficiant-mileage-indian-bikes-and-scooters-of-2018","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानिए कौन-कौन सी हैं 2018 की बेस्ट माइलेज बाइक्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
जानिए कौन-कौन सी हैं 2018 की बेस्ट माइलेज बाइक्स
ऑटो डेस्क अमर उजाला
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Wed, 19 Dec 2018 01:51 PM IST
जब हम टू-व्हीलर खरीदने जाते हैं, तो डिजाइन और लुक के साथ परफॉरमेंस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन सेल्समैन से आखिरी सवाल यही होता है कि ‘कितना देती है’, और इसका उत्तर ही शॉपिंग की आखिरी वजह भी बनती है। अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं उन बाइक्स के बारे में, जो ज्यादा माइलेज देती हैं...
Trending Videos
TVS Apache RTR 160 4V
2 of 7
TVS Apache RTR 160 4V
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.8 पीएस की पॉवर और 14.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। अगर फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें, तो सिटी में यह 50.94 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 56.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Suzuki Gixxer SF-Fi ABS
3 of 7
Suzuki Gixxer SF-Fi ABS
सुजुकी जिक्सर एसएफ में 154.9 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 14.6 बीएचपी की पॉवर और 14 एनएम का टॉर्क देता है। इस बाइक के हिट होने के पीछे एक वजह यह भी है कि लुक्स में सुजुकी हायाबूसा जैसी दिखती है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है, जो 600 किमी तक चलता है। बात माइलेज की करें, तो सिटी में 51 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 62.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Suzuki Intruder Fi
4 of 7
suzuki intruder
सुजुकी इंट्रूडर में 154.9 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है, जो 14.8 पीएस की पॉवर और 14 एनएम का टॉर्क देता है। इंट्रूडर में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यब सिटी में 50 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 57.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
विज्ञापन
Suzuki Burgman Street
5 of 7
suzuki burgman street 125
इस स्कूटर को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, और पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस हुआ था। इसमें 124.3 सीसी का 4स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है, जो 6,500 आरपीएम पर 8.6 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.6 लीटर की है, जो सिटी में 54.9 किमी प्रति लीटर और हाइवे पर 54.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।