{"_id":"6221f32841edb636120ce56d","slug":"best-selling-cars-february-2022-top-10-cars-in-india-in-february-2022-top-10-best-selling-cars-in-india-february-2022","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 10 Cars: फरवरी में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारें, मारुति का दबदबा बरकरार, नेक्सन एसयूवी में लीडर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 10 Cars: फरवरी में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारें, मारुति का दबदबा बरकरार, नेक्सन एसयूवी में लीडर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 05 Mar 2022 10:26 AM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021
- फोटो : Maruti Suzuki
भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में फरवरी के महीने में हैचबैक और एसयूवी का राज जारी है। पिछले महीने की इस सूची में नई पीढ़ी की Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) ने एंट्री की है। इस कार को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने भी कुछ समय बाद सूची में फिर से एंट्री की है। हालांकि, क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नहीं रही। यह सम्मान Tata Nexon (टाटा नेक्सन) एसयूवी के साथ बना हुआ है, जिसने अपनी बिक्री की रफ्तार को कायम रखा है। यहां हम आपको बता रहे हैं फरवरी में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में।
Trending Videos
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Swift
मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) ने फरवरी में कंपनी की अन्य कार WagonR (वैगनआर) को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन वापस ले लिया है। मारुति ने पिछले महीने Maruti Swift हैचबैक की 19,202 यूनिट्स बेचीं, जो जनवरी की बिक्री से 96 यूनिट्स ज्यादा है। हालांकि पिछले साल फरवरी की तुलना में स्विफ्ट की बिक्री में मामूली रूप से पांच प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा गिरावट आई है।
मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) ने फरवरी में कंपनी की अन्य कार WagonR (वैगनआर) को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन वापस ले लिया है। मारुति ने पिछले महीने Maruti Swift हैचबैक की 19,202 यूनिट्स बेचीं, जो जनवरी की बिक्री से 96 यूनिट्स ज्यादा है। हालांकि पिछले साल फरवरी की तुलना में स्विफ्ट की बिक्री में मामूली रूप से पांच प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा गिरावट आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Dzire Facelift
- फोटो : Maruti
Maruti Dzire
एसयूवी और हैचबैक की भीड़ में सिर्फ एक सेडान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मारुति की सब-कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर सबसे मजबूत और लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक है, जिसने पिछले महीने बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। मारुति ने फरवरी में डिजायर की 17,438 यूनिट्स बेचीं, जो जनवरी में बेची गई 14,976 यूनिट्स से काफी ज्यादा है। दरअसल, पिछले साल फरवरी के बिक्री रिकॉर्ड की तुलना में, डिजायर की ग्रोथ साल-दर-साल के आधार पर 46.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी है।
एसयूवी और हैचबैक की भीड़ में सिर्फ एक सेडान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मारुति की सब-कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर सबसे मजबूत और लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक है, जिसने पिछले महीने बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। मारुति ने फरवरी में डिजायर की 17,438 यूनिट्स बेचीं, जो जनवरी में बेची गई 14,976 यूनिट्स से काफी ज्यादा है। दरअसल, पिछले साल फरवरी के बिक्री रिकॉर्ड की तुलना में, डिजायर की ग्रोथ साल-दर-साल के आधार पर 46.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी है।
Maruti Suzuki WagonR BS6 S-CNG
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti WagonR
साल की अच्छी शुरुआत के बाद फरवरी में मारुति की बॉक्सी हैचबैक WagonR (वैगनआर) की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है। मारुति ने पिछले महीने न्यू जनेरशन वैगनआर की 14,669 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी में बेची गईं 20,334 यूनिट्स से काफी कम है। पिछले साल फरवरी में बेची गई 18,728 यूनिट्स की तुलना में यह लगभग 22 प्रतिशत की गिरावट है।
साल की अच्छी शुरुआत के बाद फरवरी में मारुति की बॉक्सी हैचबैक WagonR (वैगनआर) की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है। मारुति ने पिछले महीने न्यू जनेरशन वैगनआर की 14,669 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी में बेची गईं 20,334 यूनिट्स से काफी कम है। पिछले साल फरवरी में बेची गई 18,728 यूनिट्स की तुलना में यह लगभग 22 प्रतिशत की गिरावट है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Baleno
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Baleno
मारुति ने हाल ही में नई जनरेशन Baleno (बलेनो) को लॉन्च किया है। प्रीमियम हैचबैक जनवरी में टॉप 10 कारों की बिक्री सूची से बाहर हो गई थी। लेकिन फरवरी में पिछली पीढ़ी के मॉडल के साथ बलेनो ने जोरदार वापसी की। मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 12,570 यूनिट्स बेचीं। बलेनो मारुति सुजुकी की टॉप प्रदर्शन करने वाली कारों में से एक रही है। पिछले साल इसी महीने के दौरान मारुति ने बलेनो की 20,070 यूनिट्स की बिक्री की थी। नई पीढ़ी के मॉडल के लॉन्च के साथ, मारुति को आने वाले दिनों में बलेनो की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद होगी।
मारुति ने हाल ही में नई जनरेशन Baleno (बलेनो) को लॉन्च किया है। प्रीमियम हैचबैक जनवरी में टॉप 10 कारों की बिक्री सूची से बाहर हो गई थी। लेकिन फरवरी में पिछली पीढ़ी के मॉडल के साथ बलेनो ने जोरदार वापसी की। मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 12,570 यूनिट्स बेचीं। बलेनो मारुति सुजुकी की टॉप प्रदर्शन करने वाली कारों में से एक रही है। पिछले साल इसी महीने के दौरान मारुति ने बलेनो की 20,070 यूनिट्स की बिक्री की थी। नई पीढ़ी के मॉडल के लॉन्च के साथ, मारुति को आने वाले दिनों में बलेनो की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद होगी।