चिप शॉर्टेज के चलते प्रोडक्शन घटाने के बावजूद नवबंर में Maruti Suzuki का जलवा बरकरार रहा है। हालांकि त्योहारी महीना होने के बाद भी नवबंर महीने में गाड़ियों की इतनी बिक्री नहीं हुई है, जितनी उम्मीद जताई जा रही थी। सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते कार कंपनियां ग्राहकों को समय पर डिलीवरी नहीं दे पाईं। हालांकि नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात करें तो लिस्ट में सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी की रही हैं। उसके बाद ह्यूंदै मोटर, टाटा मोटर्स और किआ का नंबर रहा। आइए जानते हैं टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में...
{"_id":"61a9c6e9e98e6b6da207d437","slug":"best-selling-cars-of-india-top-10-cars-sold-in-november-2021-maruti-suzuki-wagon-r-on-top-position","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेस्ट सेलिंग कारें: नवंबर महीने में टॉप-10 लिस्ट में रहीं ये गाड़ियां, Maruti की इस कार को मिला नंबर वन का खिताब","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
बेस्ट सेलिंग कारें: नवंबर महीने में टॉप-10 लिस्ट में रहीं ये गाड़ियां, Maruti की इस कार को मिला नंबर वन का खिताब
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Fri, 03 Dec 2021 01:14 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
Maruti Wagon R
- फोटो : Maruti Suzuki
1- Maruti WagonR
- मारुति की सबसे पुराना मॉडल बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहा है।
- नवबंर महीने में मारुति ने वैगन आर की 16853 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी समय के दौरान 16256 यूनिट्स से ज्यादा रही।
- पिछले कुछ महीनों से वैगन आर बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021
- फोटो : Maruti Suzuki
2. Maruti Swift
- ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग मिलने के बावजूद लोगों में स्विफ्ट का क्रेज बरकरार है।
- मारुति ने नवंबर 2021 में 14568 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि अक्तूबर में 14568 यूनिट्स बेची गईं।
- वहीं पिछले साल नवंबर 2020 में 18498 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Maruti Suzuki Alto
- फोटो : Maruti Suzuki Alto
3. Maruti Alto
- मारुति का सबसे पुराना मॉडल बेस्ट सेलिंग कारों में कभी यह टॉप पर रहा करता था। लेकिन अब अब ऑल्टो खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है।
- अक्तूबर की बिक्री में भी ऑल्टो को वैगन आर ने पछाड़ा था।
- नवंबर में 12812 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि अक्तूबर में 17389 यूनिट्स बेची गई थीं।
- वहीं पिछले साल नवंबर में ऑल्टो की 15321 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
- मारुति जल्द ही ऑल्टो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift
- फोटो : Maruti Suzuki
4. Maruti Vitara Brezza
- मारुति जल्द ही विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन लाने वाली है।
- ब्रेजा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में रही है। नवंबर में ब्रेजा की 10760 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि 2020 नवंबर में 7838 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।