सब्सक्राइब करें

Best 7 Seater: फैमिली बड़ी हो तो फिक्र नहीं! इन 7 सीटर कारों में समा जाएगा पूरा परिवार, मजेदार बनेगा हर सफर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 06 May 2025 02:56 PM IST
सार

Best 7 Seater Cars In India: कार में जब पूरी फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने की बात आती है तो 5 सीटर कारें स्पेस में छोटी पड़ जाती हैं। ऐसे हालात में एक 7 सीटर कार ही आपकी परेशानी को खत्म कर सकती है। फैमिली के साथ घूमने-फिरने वाले लोगों को यहां बताए जाने वाले 7 सीटर कारों को जरूर जानना चाहिए।

विज्ञापन
best seven seater cars for big families long trips and travelling on vacations
बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें - फोटो : अमर उजाला
Top Selling 7 Seater Cars: कई लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं और अपनी फैमिली के साथ अक्सर ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन कार में जगह नहीं होने के वजह से एक साथ निकलना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके कार में भी जगह नहीं बचती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको मार्केट की सबसे दमदार 7 सीटर कारों के बारे में बताएंगे जिसमें बड़ी से बड़ी फैमिली फिट हो जाती है, साथ ही इसमें सामान रखने के लिए अच्छा-खासा बूट स्पेस भी मिल जाता है।

 
Trending Videos
best seven seater cars for big families long trips and travelling on vacations
Maruti Suzuki Ertiga - फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Ertiga
मारुति अर्टिगा भारत में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली 7-सीटर कार है। इसे प्राइवेट के साथ-साथ कमर्शियल वाहन के तौर पर भी काफी पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार में 1.5-लीटर का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देती है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आता है। सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में रियर सीट में एसी वेंट मिलते हैं। लुक्स और डिजाइन के मामले में भी अर्टिगा कम नहीं है। इसे चलाने पर एक एसयूवी का फील आता है। वहीं सड़क पर यह अच्छा रोड प्रजेंस भी देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
best seven seater cars for big families long trips and travelling on vacations
Kia Carens - फोटो : Kia India
Kia Carens
अगर 7 सीटर कार में कम्फर्ट के साथ थोड़ा अधिक पावर भी चाहिए,  तो आपके लिए किआ कैरेंस (Kia Carens) से बेहतर और कोई कार नहीं है। किआ कैरेंस में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को वायरलेस Android Auto के साथ Apple CarPlay, 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
best seven seater cars for big families long trips and travelling on vacations
Tata Safari - फोटो : Tata Motors
Tata Safari
टाटा सफारी में ग्राहकों को 2 लीटर का Kryotec डीजल इंजन मिलता है। ये इंजन बेहद ही दमदार है। इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कैप्टन सीट्स का विकल्प मिल जाता है, साथ ही साथ इसमें ग्राहकों को 6-एयरबैग्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ मिल जाती है। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एबियंट लाइटिंग, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैनॉरमिक सनरुफ, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। कार की सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, ईएससी, टीपीएमएस, एडीएएस सुइट की सुविधा मिलती है।
विज्ञापन
best seven seater cars for big families long trips and travelling on vacations
Mahindra XUV700 - फोटो : Mahindra
Mahindra XUV700
इस दमदार 7-सीटर एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं। महिंद्रा की ये कार सेफ्टी के मामले में भी नंबर-1 है। इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की रेटिंग मिली है। इसमें सेफ्टी के लिए ADAS (Advanced Driver Assistance System) के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कई तरह के ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिए जाते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed