सब्सक्राइब करें

Bharat NCAP: भारत एनसीएपी हुआ लॉन्च, जानें वाहन निर्माताओं का क्या है कहना

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 22 Aug 2023 07:02 PM IST
विज्ञापन
Bharat NCAP Launched in India Know Vehicle Manufacturers Reaction
Car Crash Test - फोटो : For Reference Only
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत NCAP या BNCAP) लॉन्च किया, जो देश का पहला स्वदेशी कार दुर्घटना सुरक्षा परीक्षण और मूल्यांकन कार्यक्रम है। एक अक्तूबर, 2023 से पूरे देश में लागू होने वाला, भारत एनसीएपी भारत को अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बाद ऐसा कार्यक्रम रखने वाला दुनिया का पांचवां देश बनाता है।
Trending Videos
Bharat NCAP Launched in India Know Vehicle Manufacturers Reaction
Nitin Gadkari - फोटो : Social Media
भारत एनसीएपी या बीएनसीएपी को लॉन्च करते समय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ भारत में कारों की सुरक्षा बढ़ाएगा बल्कि देश में निर्मित वाहनों के लिए उच्च निर्यात गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। इस कार्यक्रम के तहत, वाहन निर्माता स्वेच्छा से अपने कार मॉडल को परीक्षण और मूल्यांकन के लिए पेश कर सकते हैं, जबकि भारत एनसीएपी के पास भी परीक्षण और मूल्यांकन के लिए शोरूम से कारों को रैंडम रूप से चुनने का अधिकार होगा। कारों का परीक्षण विभिन्न तरीकों से किया जाएगा जो ग्लोबल एनसीएपी और यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुरूप हैं और इसका मूल्यांकन 0 से 5 स्टार के बीच सुरक्षा रेटिंग के साथ किया जाएगा।

मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा और स्कोडा जैसे वाहन निर्माता पहले ही भारत एनसीएपी पेश करने के कदम का स्वागत कर चुके हैं। ह्यूंदै, रेनो और अन्य वाहन निर्माताओं ने भी इस कदम का स्वागत किया है। यहां हम आपको  बता रहे हैं भारत एनसीएपी के बारे में वाहन निर्माताओं ने क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bharat NCAP Launched in India Know Vehicle Manufacturers Reaction
Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 - फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki
भारत एनसीएपी के लॉन्च पर बोलते हुए, Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी अधिकारी, राहुल भारती ने कहा कि वाहन निर्माता सरकार की इस पहल का स्वागत करता है और स्वेच्छा से पहली खेप में बीएनसीएपी टेस्टिंग के लिए कम से कम तीन मॉडल पेश करेगा। उन्होंने कहा, "भारत में लॉन्च होने वाली कोई भी कार सरकार द्वारा निर्धारित अनिवार्य सुरक्षा मानकों 'का पालन करती है। अतिरिक्त सुरक्षा जानकारी चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए, भारत एनसीएपी प्रणाली एक प्रामाणिक और वस्तुनिष्ठ रेटिंग प्रणाली है जो ग्राहक को सूचित विकल्प चुनने के लिए सशक्त बनाती है। मारुति सुजुकी सरकार की इस पहल का स्वागत करती है और पहली खेप में ही बीएनसीएपी परीक्षण के लिए कम से कम तीन मॉडल पेश करेगी। साथ ही, हम सभी यूजर्स से अनुरोध करेंगे कि वे आगे या पीछे की सीटों पर सीट बेल्ट बांधें क्योंकि यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कारक है।"
Bharat NCAP Launched in India Know Vehicle Manufacturers Reaction
For Reference Only - फोटो : अमर उजाला
Hyundai Motor India
बिक्री के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने मंगलवार को इस कार्यक्रम के लॉन्च का स्वागत किया। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनसू किम ने मंगलवार को कहा कि ऑटोमेकर बीएनसीएपी का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, "हम सरकार की बीएनसीएपी सुरक्षा पहल का स्वागत करते हैं। भारत का और विश्वास है कि यह प्रयास सुरक्षा मानकों को बढ़ाएगा, उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सशक्त बनाएगा और भारतीय सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बनाएगा। ह्यूंदै मोटर इंडिया में, हम अपनी संपूर्ण उत्पाद श्रृंखला में उच्चतम सुरक्षा मानक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 
विज्ञापन
Bharat NCAP Launched in India Know Vehicle Manufacturers Reaction
Skoda Kushaq Matte Edition - फोटो : Skoda Auto
Skoda Auto India
भारत एनसीएपी के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, Skoda Auto India (स्कोडा ऑटो इंडिया) के ब्रांड निदेशक पेट्र सोलक ने कहा कि यह कार्यक्रम स्कोडा को अपने वाहनों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, "हम इस बात की सराहना करते हैं कि भारत सरकार कार सुरक्षा में सुधार करने वाले सुरक्षा नियमों और नीतियों पर ज्यादा जोर दे रही है। बीएनसीएपी की शुरूआत सही दिशा में एक कदम है। सुरक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है और सक्रिय और निष्क्रिय सेफ्टी फीचर्स, कार की संरचना के साथ-साथ चालक और उनके परिवार को सुरक्षित रखती हैं।" 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed