कारों के साथ-साथ अब बाइक्स भी स्मार्ट हो गई हैं। पहले कारों में कनेक्टिंग फीचर आने शुरू हुए जिसकी शुरुआत भारत में एमजी मोटर ने अपनी पहली स्मार्ट एसयूवी एमजी हेक्टर के साथ की, जिसके बाद दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने टू-व्हीलर्स में कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी देना शुरू कर दिया। शुक्रवार को लॉन्च हुई Yamaha FZ-X में कई ब्लूटूथ कनेक्टिंग फीचर दिए गए हैं। इनमें से कुछ तो इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं। जैसे पार्किंग लोकेशन, डिस्टेंस माइलेज के साथ मैलफंक्शन नोटिफिकेशन के साथ बैटरी और इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट का फीचर मिलेगा। एक खास फीचर और दिया गया है जिससे आप अपनी बाइक का बेस्ट माइलेज अपने स्मार्टफोन पर जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि ब्लूटूथ कनेक्टिंग फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्ट बाइक्स के बारे में...
Smart हो रहे हैं स्कूटर-बाइक्स: इन पांच सस्ते टू-व्हीलर्स में मिलते हैं Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ ये धांसू फीचर्स
Yamaha FZ-X, FZS-FI, FZS-FI Vintage
यामाहा ने अपनी बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, पहला नॉन ब्लूटूथ और दूसरा ब्लूटूथ के साथ। 149 सीसी इंजन के साथ आने वाली FZ-X के पहले वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.16 लाख और दूसरे वैरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपये है। इसमें Y-connect app के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। जिसमें व्हीकल बैटरी स्टेटस, फ्यूल कंजम्पशन, ई-लॉक, लोकेट माइय बाइक, लास्ट पार्किंग लोकेशन, बाइक माइलेज, मलफंक्शन अलर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा एप में ही जान सकते हैं कि बाइक ने बेस्ट माइलेज कब दिया था। हालांकि इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर नहीं मिलता है। साथ ही, कॉलिंग अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, मोबाइल बैटरी अलर्ट औक कनेक्शन स्टेटस जैसे फीचर इसके कंसोल में ही दिए गए हैं।
TVS Apache RTR 200 4V
यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर वाली बाइक है। इसके ब्लूटूथ से कनेक्ट इंस्टट्रूमेंट क्लस्टर में लैप टाइम्स, टॉप स्पीड, इनकमिंग कॉलर नेम जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं राइडर स्मार्टफोन एप के जरिए राइडिंग से जुड़ी कई जानकारियां हासिल कर सकता है। वहीं इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का भी फीचर मिलता है। साथ ही लो फ्यूल वार्निंग असिस्टेंस, रेस टेलीमीट्री, लीन एंगल मोड और क्रैश अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
Hero Xtreme 200S, Xpulse 200, Xpulse 200T
हीरो भी अपनी बाइक्स में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का फीचर दे रही है। हीरो की इन बाइक्स में सिंपल लुकिंग एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकती है। Hero Rideguide app के जरिए बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमे कॉल स्टेटस, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन और ट्रिप डिटेल्स जैसी जानकारियां हासिल की जा सकती है। Xtreme 200S की कीमत 1.20 लाख, Xpulse 200T और Xpulse 200 की कीमत 1.16 लाख रुपये और 1.18 लाख रुपये है।
Suzuki Access 125, Burgman Street
सुजुकी ने अपने इन दोनों टू-व्हीलर्स को पिछले साल ब्लूटूथ अनेबल कंसोल के साथ अपडेट किया था। ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले एक्सेस 125 की कीमत 78,200 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ आने वाले इसकी कीमत 80,200 रुपये है। वहीं Burgman कीमत 86,200 रुपये है, वहीं इसका बिना ब्लूटूथ वाला वर्जन 4,000 रुपये सस्ता है। इनके एलसीडी डिस्प्ले में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट्स, मंजिल पर पहुंचने का अनुमानित समय, मिस्ड कॉल अलर्ट्स, कॉलर आईडी, ओवरस्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं। यूजर अपने स्मार्टफोन को Suzuki Ride Connect एप से कंसोल से कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर केवल एंड्रॉयड फोन के लिए ही उपलब्ध है।