{"_id":"61b0c0f4b73aba55492b1af0","slug":"bmw-ix-electric-suv-gets-five-star-ratings-in-euro-ncap-crash-tests-bmw-ix-safety-rating-bmw-ix-safety-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BMW iX: बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी iX है सबसे सुरक्षित कार, मिली 5-स्टार रेटिंग, अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च, देखें वीडियो","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
BMW iX: बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी iX है सबसे सुरक्षित कार, मिली 5-स्टार रेटिंग, अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च, देखें वीडियो
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 08 Dec 2021 08:00 PM IST
सार
BMW iX (बीएमडब्ल्यू आईएक्स) इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इससे पहले इस इलेक्ट्रिक कार ने Euro NCAP (यूरो एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में सभी टेस्ट श्रेणियों में सबसे ज्यादा 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।
विज्ञापन
BMW iX Euro NCAP Crash Test
- फोटो : BMW
BMW iX (बीएमडब्ल्यू आईएक्स) इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इससे पहले इस इलेक्ट्रिक कार ने Euro NCAP (यूरो एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में सभी टेस्ट श्रेणियों में सबसे ज्यादा 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। बीएमडब्ल्यू भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक पेशकश के रूप में 13 दिसंबर को BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।
Trending Videos
BMW iX Euro NCAP Crash Test
- फोटो : BMW
नए स्टैंडर्ड बनाए
बीएमडब्ल्यू के वाहन सुरक्षा प्रमुख डोमिनिक शूस्टर ने कहा, "बीएमडब्ल्यू आईएक्स स्थिरता में नए स्टैंडर्ड कायम करती है, और यूरो एनसीएपी में 5-स्टार की इसकी टॉप रेटिंग वाहन की व्यापक स्थिरता अवधारणा को रेखांकित करती है। अत्यंत स्थिर बॉडी स्ट्रक्चर और रिस्ट्रेंट सिस्टम की विस्तारित श्रृंखला, ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन का एक शानदार स्तर सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, बीएमडब्लू आईएक्स ने परीक्षण कार्यक्रम और रोजाना की ड्राइविंग में नए ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम के साथ सबसे ज्यादा स्कोर किया है। जो परिस्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला में दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी कम करता है।"
बीएमडब्ल्यू के वाहन सुरक्षा प्रमुख डोमिनिक शूस्टर ने कहा, "बीएमडब्ल्यू आईएक्स स्थिरता में नए स्टैंडर्ड कायम करती है, और यूरो एनसीएपी में 5-स्टार की इसकी टॉप रेटिंग वाहन की व्यापक स्थिरता अवधारणा को रेखांकित करती है। अत्यंत स्थिर बॉडी स्ट्रक्चर और रिस्ट्रेंट सिस्टम की विस्तारित श्रृंखला, ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन का एक शानदार स्तर सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, बीएमडब्लू आईएक्स ने परीक्षण कार्यक्रम और रोजाना की ड्राइविंग में नए ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम के साथ सबसे ज्यादा स्कोर किया है। जो परिस्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला में दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी कम करता है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW iX Euro NCAP Crash Test
- फोटो : BMW
फ्रंट कॉलिजन वार्निंग सिस्टम
BMW iX में ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कॉलिजन वार्निंग सिस्टम है जो पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के साथ-साथ वाहनों का भी पता लगा सकती है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम अब मोड़ने की स्थितियों में भी प्रतिक्रिया देता है। जिससे पैदल चलने वालों के लिए जोखिम को कम करने और बाएं मुड़ते समय आने वाले ट्रैफिक के साथ टकराव का जोखिम कम करने में मदद मिलती है।
देखें वीडियो
BMW iX में ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कॉलिजन वार्निंग सिस्टम है जो पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के साथ-साथ वाहनों का भी पता लगा सकती है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम अब मोड़ने की स्थितियों में भी प्रतिक्रिया देता है। जिससे पैदल चलने वालों के लिए जोखिम को कम करने और बाएं मुड़ते समय आने वाले ट्रैफिक के साथ टकराव का जोखिम कम करने में मदद मिलती है।
देखें वीडियो
BMW iX Electric SUV
- फोटो : BMW
भारत में इनको देगी टक्कर
BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी ने हाल ही में ग्लोबल डेब्यू किया है, और यह भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट के जरिए बिक्री की जाएगी। BMW iX के साथ भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। BMW iX इलेक्ट्रिक कार का भारत में Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी) और Audi e-tron (ऑडी ई-ट्रॉन) जैसी एसयूवी से मुकाबला होगा।
दो वेरिएंट्स
BMW iX ऑल-न्यू एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम पर आधारित है और BMW X5 (बीएमडब्ल्यू एक्स5) के साइज के लगभग बराबर है। कार में बीएमडब्ल्यू की पांचवीं पीढ़ी के ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में BMW iX दो वेरिएंट्स- xDrive 40 और xDrive 50 में आती है।
BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी ने हाल ही में ग्लोबल डेब्यू किया है, और यह भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट के जरिए बिक्री की जाएगी। BMW iX के साथ भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। BMW iX इलेक्ट्रिक कार का भारत में Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी) और Audi e-tron (ऑडी ई-ट्रॉन) जैसी एसयूवी से मुकाबला होगा।
दो वेरिएंट्स
BMW iX ऑल-न्यू एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम पर आधारित है और BMW X5 (बीएमडब्ल्यू एक्स5) के साइज के लगभग बराबर है। कार में बीएमडब्ल्यू की पांचवीं पीढ़ी के ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में BMW iX दो वेरिएंट्स- xDrive 40 और xDrive 50 में आती है।
विज्ञापन
BMW iX Electric SUV
- फोटो : BMW
ड्राइविंग रेंज
BMW iX xDrive 40 वैरिएंट में 71 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर अधिकतम 414 किमी की रेंज देता है। डुअल मोटर्स का आउटपुट 322 BHP और 630 Nm है। जबकि xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 611 किमी की अधिकतम रेंज देता है। यह वैरिएंट 516 BHP का पावर और 765 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
BMW iX xDrive 40 वैरिएंट में 71 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर अधिकतम 414 किमी की रेंज देता है। डुअल मोटर्स का आउटपुट 322 BHP और 630 Nm है। जबकि xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 611 किमी की अधिकतम रेंज देता है। यह वैरिएंट 516 BHP का पावर और 765 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।