{"_id":"6385b8604f9d8b42e903cdfb","slug":"bollywood-actor-ram-kapoor-and-wife-gautami-kapoor-buy-ferrari-portofino-m-sports-car-know-price-features-spec","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ferrari Portofino M: मशहूर एक्टर राम कपूर ने खरीदी फेरारी की दमदार स्पोर्ट्स कार, जानें कीमत और खासियतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ferrari Portofino M: मशहूर एक्टर राम कपूर ने खरीदी फेरारी की दमदार स्पोर्ट्स कार, जानें कीमत और खासियतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 29 Nov 2022 01:19 PM IST
विज्ञापन
Ram Kapoor buys Ferrari Portofino M
- फोटो : For Reference Only
मशहूर टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर और उनकी अभिनेत्री पत्नी गौतमी कपूर ने एक शानदार नई Ferrari Portofino M (फेरारी पोर्टोफिनो एम) स्पोर्ट्स कार खरीदी है। नई फेरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्स कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये हैं। यह पहली बार नहीं है कि 49 वर्षीय कपूर को एक शानदार कार के साथ देखा गया है क्योंकि कपूर एक अभिनेता होने के साथ-साथ कारों के शौकीन भी हैं।
Trending Videos
Ram Kapoor buys Ferrari Portofino M
- फोटो : For Reference Only
कितनी है कीमत
राम कपूर की नई Ferrari Portofino M कार रोसो कोर्सा कलर की है और रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सभी ऑप्शनल एक्सट्रा शामिल किए गए हैं। स्पोर्ट्सकार में एक शानदार Alcantara Cuoio इंटीरियर और एक कन्वर्टिबल हार्ड रूफटॉप भी है। इसके लॉन्च के समय, पोर्टोफिनो एम की एक्स-शोरूम कीमत 3.5 करोड़ रुपये थी। और चूंकि कपूर लगभग सभी वैकल्पिक एक्स्ट्रा लिए हैं, इसलिए इस सुपरकार की कीमत निश्चित रूप से बहुत ज्यादा होगी।
राम कपूर की नई Ferrari Portofino M कार रोसो कोर्सा कलर की है और रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सभी ऑप्शनल एक्सट्रा शामिल किए गए हैं। स्पोर्ट्सकार में एक शानदार Alcantara Cuoio इंटीरियर और एक कन्वर्टिबल हार्ड रूफटॉप भी है। इसके लॉन्च के समय, पोर्टोफिनो एम की एक्स-शोरूम कीमत 3.5 करोड़ रुपये थी। और चूंकि कपूर लगभग सभी वैकल्पिक एक्स्ट्रा लिए हैं, इसलिए इस सुपरकार की कीमत निश्चित रूप से बहुत ज्यादा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ferrari Portofino M
- फोटो : Ferrari
इंजन पावर और स्पीड
Ferrari Portofino M स्पोर्ट्स कार में 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है। यह इंजन 604 bhp का पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 3.45 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Ferrari Portofino M स्पोर्ट्स कार में 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है। यह इंजन 604 bhp का पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 3.45 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Ferrari Portofino M
- फोटो : Ferrari
क्या है खास
इस इतालवी सुपरकार की बात करें तो, Portofino M में M का मतलब 'मॉडिफिकेशन' है, जो बताता है कि इस कार में पोर्टोफिनो के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई एक्सट्रा फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि एक नया डुअल-क्लच ट्रांसमिशन जो कि 8-स्पीड यूनिट है, वेरिएबल बूस्ट मैनेजमेंट, फेरारी द्वारा विकसित एक कंट्रोल सॉफ्टवेयर जो चुने गए गियर के मुताबिक टॉर्क डिलीवरी को एडजस्ट करता है।
इस इतालवी सुपरकार की बात करें तो, Portofino M में M का मतलब 'मॉडिफिकेशन' है, जो बताता है कि इस कार में पोर्टोफिनो के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई एक्सट्रा फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि एक नया डुअल-क्लच ट्रांसमिशन जो कि 8-स्पीड यूनिट है, वेरिएबल बूस्ट मैनेजमेंट, फेरारी द्वारा विकसित एक कंट्रोल सॉफ्टवेयर जो चुने गए गियर के मुताबिक टॉर्क डिलीवरी को एडजस्ट करता है।
विज्ञापन
Ferrari Portofino M
- फोटो : Ferrari
ADAS फीचर्स
यह एक ग्रैंड टूरिंग स्पोर्ट्स कार है जिसमें कई नए हैं और इसमें दिलचस्प फीचर्स भी हैं। फेरारी फुल फाइव-पोजीशन मैनेटिनो डायल भी पेश कर रहा है। यह कुछ ऐसा है जो आम तौर पर ज्यादा महंगे मॉडल में देखा जाता है। तीन-मोड वर्जन में रेगुलर पोर्टोफिनो को बदल दिया गया है। इसके अलावा कार में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी मिलता है।
यह एक ग्रैंड टूरिंग स्पोर्ट्स कार है जिसमें कई नए हैं और इसमें दिलचस्प फीचर्स भी हैं। फेरारी फुल फाइव-पोजीशन मैनेटिनो डायल भी पेश कर रहा है। यह कुछ ऐसा है जो आम तौर पर ज्यादा महंगे मॉडल में देखा जाता है। तीन-मोड वर्जन में रेगुलर पोर्टोफिनो को बदल दिया गया है। इसके अलावा कार में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी मिलता है।