{"_id":"61adced28ca3bb7a530eaf78","slug":"bsa-motorcycles-reveals-engine-specifications-of-bsa-gold-star-650-specifications-classic-legends-bike","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BSA Gold Star 650: बीएसए ने अपनी पहली बाइक के पावर और स्पेसिफिकेशंस का किया खुलासा, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
BSA Gold Star 650: बीएसए ने अपनी पहली बाइक के पावर और स्पेसिफिकेशंस का किया खुलासा, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 06 Dec 2021 02:20 PM IST
विज्ञापन
BSA Gold Star
- फोटो : BSA Motorcycles
Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) ने यूरोपीय बाजारों के लिए अपने ऑइकॉनिक BSA Motorcycles (बीएसए मोटरसाइकिल्स) ब्रांड को आधिकारिक तौर पर पुनर्जीवित कर दिया है। महिंद्रा समूह के स्वामित्व वाली Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) ने अपनी पहली मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसका नाम BSA Gold Star 650 (बीएसए गोल्ड स्टार 650) रखा गया है। कंपनी ने बर्मिंघम यूके में एक विशेष कार्यक्रम में इसे पेश किया था। अब बीएसए मोटरसाइकिल ने गोल्ड स्टार 650 के इंजन डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। बीएसए गोल्ड स्टार एक 650 सीसी रेट्रो मोटरसाइकिल है जो Royal Enfield 650 twins (रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स) - Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) और Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) को टक्कर देगी।
Trending Videos
BSA Gold Star
- फोटो : BSA Motorcycles
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
मोटरसाइकिल में फ्रंट में सिंगल 320mm ब्रेम्बो ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर और रियर में सिंगल 225mm ब्रेम्बो सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर है। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। मोटरसाइकिल में 5-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
मोटरसाइकिल में फ्रंट में सिंगल 320mm ब्रेम्बो ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर और रियर में सिंगल 225mm ब्रेम्बो सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर है। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। मोटरसाइकिल में 5-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
BSA Gold Star
- फोटो : BSA Motorcycles
व्हीलबेस और टायर
BSA Gold Star 650 का कर्ब वेट (कुल वजन) 213 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। मोटरसाइकिल 18/90 सेक्शन पिरेली फैंटम टायर के साथ 18 इंच के फ्रंट व्हील पर और 150/70 पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर के साथ 17 इंच के रियर व्हील मिलते हैं। मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1,425mm है और सीट की ऊंचाई 780mm है।
BSA Gold Star 650 का कर्ब वेट (कुल वजन) 213 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। मोटरसाइकिल 18/90 सेक्शन पिरेली फैंटम टायर के साथ 18 इंच के फ्रंट व्हील पर और 150/70 पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर के साथ 17 इंच के रियर व्हील मिलते हैं। मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1,425mm है और सीट की ऊंचाई 780mm है।
BSA Gold Star
- फोटो : BSA Motorcycles
फीचर्स
BSA Gold Star 650 मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ पारंपरिक गोल हेडलैंप, एलईडी टेल-लाइट, चौड़े हैंडलबार और आंसू के आकार का ईंधन टैंक मिलता है। मोटरसाइकिल में चौड़े फेंडर हैं, और पिरेली टायरों के साथ नए स्पोक व्हील दिए गए हैं। क्रोम ट्रीटमेंट को बाइक की पूरी बॉडी में, हेडलैंप, फ्यूल टैंक, इंजन केसिंग और एग्जॉस्ट पाइप पर देखा जा सकता है। इसमें अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ बड़ी सिंगल पीस सीट दी गई है।
BSA Gold Star 650 मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ पारंपरिक गोल हेडलैंप, एलईडी टेल-लाइट, चौड़े हैंडलबार और आंसू के आकार का ईंधन टैंक मिलता है। मोटरसाइकिल में चौड़े फेंडर हैं, और पिरेली टायरों के साथ नए स्पोक व्हील दिए गए हैं। क्रोम ट्रीटमेंट को बाइक की पूरी बॉडी में, हेडलैंप, फ्यूल टैंक, इंजन केसिंग और एग्जॉस्ट पाइप पर देखा जा सकता है। इसमें अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ बड़ी सिंगल पीस सीट दी गई है।
विज्ञापन
BSA Gold Star
- फोटो : BSA Motorcycles
बर्मिंघम में होगा उत्पादन
क्लासिक लीजेंड्स बर्मिंघम में बीएसए गोल्ड स्टार का उत्पादन करेगी, जो ब्रांड का मूल घर है, और मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए कॉन्वेंटरी में एक टेक्निकल सेंटर पहले ही बनाया जा चुका है। कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है। वास्तव में, यूके सरकार ने बीएसए को जीरो-उत्सर्जन मोटरसाइकिलों के विकास के लिए 4.6 मिलियन पाउंड (करीब 46 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया है।
क्लासिक लीजेंड्स बर्मिंघम में बीएसए गोल्ड स्टार का उत्पादन करेगी, जो ब्रांड का मूल घर है, और मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए कॉन्वेंटरी में एक टेक्निकल सेंटर पहले ही बनाया जा चुका है। कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है। वास्तव में, यूके सरकार ने बीएसए को जीरो-उत्सर्जन मोटरसाइकिलों के विकास के लिए 4.6 मिलियन पाउंड (करीब 46 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया है।