सब्सक्राइब करें

Canopus: कैनोपस के चार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुए पेश, 20 पैसा प्रति किमी के खर्च पर दौड़ेंगे

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 19 Feb 2022 06:53 PM IST
विज्ञापन
Canopus Electric Scooters unveiled in India, claims will run at cost of 20 paise per kilometer electric vehicles in india
Canopus Electric Scooter - फोटो : Canopus
पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रही है और भारत भी इस बाजार में मुख्य खिलाड़ी बनने के लिए अग्रसर है। पर्यावरण की बढ़ती समस्याओं और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते आज पूरी दुनिया ई-वाहनों के फायदों के बारे में जागरुक हो रही है। इसी के मद्देनजर ATD ग्रुप और SRAM & MRAM के संयुक्त उद्यम ने कैनोपस ब्रांड ई-स्कूटर को पेश किया है। 


मार्च तक शुरू होगी बिक्री
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रुप चरणबद्ध तरीके से ईवी सेगमेंट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोटोटाइप्स तैयार हैं और कंपनी देश भर में डीलर नेटवर्क की नियुक्ति की प्रक्रिया में है। उम्मीद की जा रही है कि ये वाहन मार्च 2022 तक बाजार में उपलब्ध होंगे।  

ग्रुप का मानना है कि हरित तकनीक दुनिया का नया मंत्र है। जितनी जल्दी दुनिया इसे स्वीकार कर लेगी, उतना ही यह स्वच्छ दुनिया के निर्माण के लिए और हम सभी के लिए बेहतर होगा। देश भर में संचालन करने वाले कैनोपस का मुख्यालय नोएडा में है। 
Trending Videos
Canopus Electric Scooters unveiled in India, claims will run at cost of 20 paise per kilometer electric vehicles in india
Canopus Electric Scooter - फोटो : Canopus
20 पैसा प्रति किमी की लागत
कंपनी को उम्मीद है कि यह वाहन देशभर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। यह कॉलेज छात्रों से लेकर, स्थानीय बाजार जाने वाले लोगों एवं छोटी दूरी तय करने वाले सर्विस क्लास के लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। एक और चीज जो इसे सबसे खास बनाती है, वह है इसके संचालन की कम लागत। इस स्कूटर को चलाने की लागत मात्र 20 पैसा प्रति किलोमीटर पड़ती है।

फाइनेंसिंग का भी विकल्प
आम जनता के साथ जुड़ने के प्रयास में देश भर में कैनोपस के उपभोक्ता एटीडी ग्रुप की एक कंपनी ATD फाइनेंस से आसान फाइनेंसिंग के फायदे पा सकते हैं।

4 मॉडलों में होगा उपलब्ध
कंपनी के मुताबिक शुरूआत में 4 मॉडलों - ऑरोरा, स्कारलेट, कोलेट और वलेरिया को लॉन्च किया जाएगा। कैनोपस के ई-स्कूटर में कई पेटेंटेड जर्मन और कोरियाई तकनीकों को शामिल किया गया है, जैसे ट्रांसमिशन के लिए CAMIVT टेक्नोलॉजी, कंट्रोलर के लिए एफओसी टेक्नोलॉजी, टेलर-मेड मोटर, बेहद प्रभावी उर्जा संरक्षण प्रणाली। केनोपस के आर एंड डी सेंटर की स्थापना अहमदाबाद में की गई है और कंपनी राजस्थान में प्रोडक्शन युनिट शुरू करने की योजना बना रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Canopus Electric Scooters unveiled in India, claims will run at cost of 20 paise per kilometer electric vehicles in india
Canopus Electric Scooter - फोटो : Canopus
मॉडर्न फीचर्स
स्कूटर में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा जैसे आईओटी-आधारित टेलीमेटिक्स स्मार्ट टीएफटी डैशबोर्ड और मोबाइल ऐप जो आपकी जरूरत की हर जानकारी को डिस्प्ले करेगा जैसे ड्राइवर का ड्राइविंग व्यवहार, बैटरी की स्थिति, राइडिंग मोड्स आदि। कैनोपस स्कूटरों में कई स्मार्ट फीचर्स भी होंगे जैसे ज्योफेंसिंग, जीपीएस टै्रकिंग, महिलाओं के लिए इमरजेंसी के मामले में एसओएस, रोडसाइड असिस्टेंस आदि।

इस मौके पर SRAM & MRAM ग्रुप के डॉ. शैलेश लाचु हीरानंदानी ने कहा, "समय के साथ बदलना और अपने आप को इनोवेट करते रहना बेहद महत्वपूर्ण है। ई-स्कूटर का लॉन्च आधुनिक तकनीकों के साथ हरित दुनिया के निर्माण की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इस लॉन्च के साथ हमें विश्वास है कि हम सफलतापूर्वक नए सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोगों को इस नई तकनीक को अपनाने में मदद कर सकेंगे। यह साझेदारी विविध समाधानों का एक पोर्टफोलियो  उपलब्ध कराएगी जो इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को मौजूदा बाजार में मजबूती से स्थापित करेगा।" 
Canopus Electric Scooters unveiled in India, claims will run at cost of 20 paise per kilometer electric vehicles in india
Canopus Electric Scooter - फोटो : Canopus
ज्यादा माइलेज के लिए ये टेक्नोलॉजी
शुरूआत में बैटरी का चार्जिंग टाईम 4-5 घंटे होगा। लेकिन ब्रांड का दावा है कि वह जल्द ही बैटरी के लिए नई तकनीक लेकर आएगा जिससे बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा बैटरी को रिप्लेस करने और बैटरी स्वैपिंग के विकल्प भी होंगे। साथ ही हर स्थान पर एप के साथ इंटीग्रेटेड चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध होंगे। बैटरी की उर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए कोरियाई विंड पावर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा ताकि वाहन ज्यादा माइलेज दे।

एटीडी ग्रुप के मनोरंजन मोहंती ने कहा, "ईवी सेगमेंट में एंट्री के साथ हमें उम्मीद है कि हम किफायती दामों पर बड़ी संख्या में ईवी का उत्पादन कर इस क्षेत्र की खामियों को दूर करने में मदद कर सकेंगे। इन ई-वाहनों के लॉन्च से गांवों से लेकर शहरों तक सभी क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। मेक-इन-इंडिया को समर्थन देते हुए हम सर्वश्रेष्ठ स्कूटरों और बाइकों के निर्माण के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेंगे। इसके अलावा ग्रुप कई अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा जैसे फिजिकल और टेक्नोलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, चार्जिंग स्टेशन आदि।"
विज्ञापन
Canopus Electric Scooters unveiled in India, claims will run at cost of 20 paise per kilometer electric vehicles in india
Canopus Electric Scooter Logo - फोटो : Canopus
कंपनी की उम्मीदें
शैलेश आनंदानी ने कहा, "कैनोपस कॉलेज छात्रों, रोजाना 20-25 किलोमीटर यात्रा करने वालों, डिलीवरी कंपनियों और कार पार्किंग की समस्या से जूझ रहे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। हमारे स्वदेश-विकसित ईवी बड़े पैमाने पर हर तरह के राइडरों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। ग्रुप प्राइवेट गैराज मालिकों एवं मैकेनिकों को री-स्किल भी करेगा, ताकि वे ई-वाहनों की सर्विसिंग कर सकें। अपने री-स्किलिंग प्रोग्राम के लिए हम सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना भी करेंगे, जहां रोडसाईड मैकेनिकों को ई-वाहनों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे कैनोपस के राइडर उच्च गुणवत्ता की एवं मानकीकृत आफ्टर-सेल्स सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।" 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed