{"_id":"6349092c8ad7152b68310859","slug":"car-discounts-in-october-2022-diwali-discount-on-maruti-cars-diwali-offers-on-maruti-cars-car-offers-on-diwali","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diwali Discount: दिवाली में खरीदनी है नई कार? ये हैं 5 शानदार ऑफर, मिल रही है 59,000 रुपये तक की बंपर छूट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Diwali Discount: दिवाली में खरीदनी है नई कार? ये हैं 5 शानदार ऑफर, मिल रही है 59,000 रुपये तक की बंपर छूट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 14 Oct 2022 12:31 PM IST
विज्ञापन
Maruti Celerio 2021
- फोटो : Twitter
देश में चल रहे त्योहारी सीजन ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक उत्साह भरा है, जिसका इसे लंबे समय से इंतजार भी थाा। फेस्टिव सीजन में मजबूत मांग देखी गई जिससे पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) की थोक बिक्री में इस साल सितंबर में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं सितंबर में कारों की बिक्री में साल दर साल के आधार पर 122.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। वाहन निर्माता कंपनियां अब खरीदारों को लुभाने के लिए त्योहारों के दौरान नई कारों को खरीदने के लिए अपने कई मॉडलों पर भारी छूट दे रही हैं। लगभग हर कार निर्माता अक्तूबर में अपने मॉडलों पर छूट दे रहा है। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप एक नई कार खरीदने की तैयारी में हैं, तो हम आपको 5 ऐसी छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें 30,000 रुपये से ज्यादा के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
Trending Videos
Renault Kwid MY22
- फोटो : Renault
Renault Kwid
फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Renault (रेनो) अपनी छोटी कार पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। कार निर्माता अपनी एंट्री लेवल कार Kwid (क्विड) पर 35,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रहा है। कंपनी के ऑफर के तहत 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट्स पर 10,000 रुपये के कॉरपोरेट बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
फ्रांसीसी ऑटो दिग्गज Renault (रेनो) अपनी छोटी कार पर भारी छूट की पेशकश कर रही है। कार निर्माता अपनी एंट्री लेवल कार Kwid (क्विड) पर 35,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रहा है। कंपनी के ऑफर के तहत 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट्स पर 10,000 रुपये के कॉरपोरेट बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Alto K10
- फोटो : For Reference Only
Maruti Alto K10
इस साल लॉन्च किया गया एकमात्र मॉडल जिसे फेस्टिव डिस्काउंट में शामिल किया गया है, वह है न्यू जेनरेशन Alto K10 (ऑल्टो के10) मॉडल। बमुश्किल कुछ महीने पहले लॉन्च हुई मारुति सुजुकी अपनी इस हैचबैक कार पर 39,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑफर के तहत इस पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
इस साल लॉन्च किया गया एकमात्र मॉडल जिसे फेस्टिव डिस्काउंट में शामिल किया गया है, वह है न्यू जेनरेशन Alto K10 (ऑल्टो के10) मॉडल। बमुश्किल कुछ महीने पहले लॉन्च हुई मारुति सुजुकी अपनी इस हैचबैक कार पर 39,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ऑफर के तहत इस पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
Maruti Suzuki WagonR
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti WagonR
मारुति सुजुकी टॉलबॉय बॉक्सी लुक वाली लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR (वैगनआर) पर 40,000 रुपये तक की बेनिफिट्स दे रही है। मारुति इस महीने वैगनआर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 20,000 की नकद छूट के अलावा, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है।
मारुति सुजुकी टॉलबॉय बॉक्सी लुक वाली लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR (वैगनआर) पर 40,000 रुपये तक की बेनिफिट्स दे रही है। मारुति इस महीने वैगनआर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 20,000 की नकद छूट के अलावा, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Swift Facelift 2021
- फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Swift
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Swift (स्विफ्ट) पर बंपर छूट दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत Maruti Swift को इस महीने खरीदने पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 30,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी जल्द ही स्विफ्ट का एक फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है।
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Swift (स्विफ्ट) पर बंपर छूट दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत Maruti Swift को इस महीने खरीदने पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 30,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी जल्द ही स्विफ्ट का एक फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है।