कारें हमारी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा बन चुकी हैं। कार खरीदना लोगों के गर्व की बात होती है। लेकिन कार चलाने के साथ कार को समझना भी जरूरी है। अगर आप कार के ईशारों को समझेंगे तो कार भी आपका लंबा साथ देगी और रास्ते में धोखा नहीं देगी। हम आपको बता रहे हैं कार की वार्निंग लाइट्स के बारे में, जिन्हें देखकर हम नजरंदाज कर देते हैं, लेकिन इनके फ्लैश होने के पीछे बड़ी वजह होती है...
कार के डैशबोर्ड पर जलने वाली इन 'वार्निंग लाइट्स' का क्या है मतलब, बेहद जरूरी है समझना
इंजन लाइट
अकसर कार स्टार्ट करते समय आपने ये पॉपअप डैशबोर्ड पर जलते हुए देखा होगा। पीले रंग की यह लाइट और यह खास साइन इंजन को दर्शाता है। अगर एक बार जल ककर यह लाइट बंद हो जाती है, तो कार में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर ये ड्राइविंग के दौरान भी लगातार जलती रहती है तो मतलब है कि इंजन में कोई समस्या है। या तो कार में लो ऑयल प्रेशर की दिक्कत है या फिर ओवरहीटिंग हो रही है। वहीं गैस कैप टूटने, कटने का उसमें दरार आने पर भी यह लाइट जलती है। बेहतर होगा कि यह लाइट लगातार जलती दिखे तो तुरंत कंपनी या मैकेनिक से संपर्क करें।
इंजन टेंपरेचर वार्निंग
कार के इंजन को चलने के लिए एक खास तापमान की जरूरत होती है। डैशबोर्ड पर टेंपरेचर गॉज का साइन होता है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गाड़ी का टेंपरेचर कितना है। लेकिन अगर ये लाइट लगातार जलती रहती है, तो इसका मतलब है कि इंजन ओवरहीटेड हो रहा है। इसके पीछे कम कूलेंट लेवल, कूलिंग सिस्टम में लीकेज, थर्मोस्टेट में गड़बड़ी या फिर रेडिएटर में लीकेज जैसी वजह होती हैं।
ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट्स
इंजन ऑयल इंजन का अहम हिस्सा है, जो इंजन के पार्ट्स को चिकना रखता है। लेकिन अगर डेशबोर्ड पर लाल रंग के साइन के साथ यह लाइट लगातार जलती रहती है तो समझ लें कि ऑयल प्रेशर कम है और इंजन को जरूरत के मुताबिक तेल नहीं मिल रहा है। गाड़ी का बोनेट खोल कर इंजन ऑयल का लेवल चेक करें। देखें कि क्या ऑयल सर्कुलेशन सिस्टम में कई लीकेज या फिर ऑयल पंप में कोई दिक्कत तो नहीं है।
टायर प्रेशर वार्निंग लाइट्स
आजकल हैचबैक्स, सेडान या एसयूवी के टॉप वैरिएंट्स में टायर प्रेशर को मापने के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आ रहा है। जैसे ही कार के टायर में मात्रा से हवा का प्रेशर कम होगा, यह वार्निंग लाइट्स जल जाएंगी। लेकिन जैसे ही ये लाइट जले तुरंत ही नजदीकी एयर फिलिंग सेंटर में हवा का टॉप-अप कराएं।