
{"_id":"66057851af4308841a0fb570","slug":"car-tyre-code-meaning-how-to-read-tyre-codes-car-tyre-markings-vehicle-tyre-codes-2024-03-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tyre: L से लेकर Y तक... जानें टायर पर लिखे इन अलग-अलग अक्षरों का मतलब क्या होता है","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tyre: L से लेकर Y तक... जानें टायर पर लिखे इन अलग-अलग अक्षरों का मतलब क्या होता है
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 28 Mar 2024 07:31 PM IST
विज्ञापन

For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
Tyres Marking Meaning: ज्यादातर लोग जो किसी वाहन के मालिक हैं और उसका बार-बार इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने टायर खरीदे होंगे और पंचर होने पर उन्हें बदल दिया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सभी टायर एक जैसे नहीं होते? कुछ टायर तेज रफ्तार के लिए बनाए जाते हैं। जबकि कुछ बहुत तेज रफ्तार पर नहीं चल सकते और खराब हो सकते हैं। तो हमें कैसे पता चलता है कि किस टायर में स्पीड के मामले में क्या क्षमता है? इसका जवाब टायर पर ही लिखे इंस्क्रिप्शन (शिलालेखों) में होता है।

Trending Videos

For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
हर टायर की स्पीड क्षमता टायर पर ही लिखी हुई होती हैष लेकिन बहुत से लोग इससे अनजान होते हैं। यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि टायर को उसकी स्पीड क्षमता से ज्यादा तेज चलाने पर, दबाव पड़ने से वह तेज रफ्तार में फट सकता है, जिसके भयावह नतीजे हो सकते हैं। हर टायर की स्पीड रेटिंग टायर की बाहरी सतह पर L से Y तक के अक्षरों में लिखी हुई होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
हाल ही में, राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो) (NCBI) के मुख्यालय ने एक चार्ट साझा किया। जिसमें टायरों पर लिखे अक्षरों और उनकी संबंधित स्पीड क्षमताओं को लिस्ट किया गया है। आप किसी जानलेवा दुर्घटना में न फंस जाएं, इसके लिए आपको उनके बारे में जरूरी जानना चाहिए।

For Reference Only
- फोटो : अमर उजाला
अगर आपके टायर पर Y अक्षर लिखा है तो आप वाहन को अधिकतम 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं। इस गति सीमा तक टायर में कोई विस्फोट नहीं होगा। इसी तरह, अगर M लिखा है तो अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे से ज्यादा न रखें। यदि N अक्षर लिखा है तो इसकी अधिकतम स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है। यदि P लिखा है तो कार को 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा तेज न चलाएं। अगर टायर पर Q लिखा है, तो अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे से कम रखें। यदि R लिखा है, तो यह 170 किमी प्रति घंटा है, यदि H लिखा है, तो 210 किमी प्रति घंटा, यदि V लिखा है, तो आप वाहन को 240 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक चला सकते हैं। L 120 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड क्षमता को दर्शाता है।
विज्ञापन

For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCBI) का वाहन टायर की स्पीड रेटिंग से कोई लेना-देना नहीं है। वाहन टायर की गति रेटिंग से संबंधित जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) या किसी अन्य संबंधित सरकारी एजेंसी से हासिल की जा सकती है।