{"_id":"621f1f66ef75d9484f795afd","slug":"cargo-ship-sinks-with-porsches-ship-with-luxury-cars-sinks-in-atlantic-ocean-cargo-ship-sinks-with-cars-ship-sinks-in-atlantic-ocean","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अरबों का नुकसान: हजारों लग्जरी कारें ले जा रहा जलता जहाज अटलांटिक में डूबा, पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनि, फॉक्सवैगन की थी कारें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
अरबों का नुकसान: हजारों लग्जरी कारें ले जा रहा जलता जहाज अटलांटिक में डूबा, पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनि, फॉक्सवैगन की थी कारें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 02 Mar 2022 01:17 PM IST
विज्ञापन
Cargo Ship Sinks
- फोटो : Portuguese Navy
एक बड़ा मालवाहक जहाज जो जर्मनी से अमेरिका के लिए लग्जरी कारों को ले जा रहा था, मंगलवार को मध्य अटलांटिक सागर में डूब गया। पुर्तगाली नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस जहाज में लगभग दो हफ्ते पहले आग लगी थी।
Trending Videos
Cargo Ship Sinks
- फोटो : Portuguese Navy
पुर्तगाली नौसेना ने अपने बयान में कहा कि जहां जहाज डूबा था वहां मलबे के केवल कुछ टुकड़े और तेल की थोड़ी मात्रा दिखाई दे रही थी और टगबोट होज से तेल के पैच को तोड़ रहे थे। पुर्तगाली नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि फेलिसिटी ऐस की निगरानी कर रहे जहाजों में से एक अजोरेस में पोंटा डेलगाडा के रास्ते में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लेने के लिए जा रहा था।
650 फुट लंबा यह जहाज 4,000 कारों को ले जाने में सक्षम है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज पर कितने वाहन मौजूद थे।
650 फुट लंबा यह जहाज 4,000 कारों को ले जाने में सक्षम है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज पर कितने वाहन मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Cargo Ship Sinks
- फोटो : Portuguese Navy
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय ऑटो निर्माताओं ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि जहाज पर कितनी कारें थीं और वे कौन से मॉडल थे। हालांकि, अमेरिका में पोर्श ग्राहकों से उनके डीलरशिप द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है।
पोर्श कार्स नॉर्थ अमेरिका इंक में जनसंपर्क के उपाध्यक्ष एंगस फिटन ने मीडिया को बताया, "हम इस घटना से प्रभावित हर कार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही नई कारों का निर्माण किया जाएगा।"
पोर्श कार्स नॉर्थ अमेरिका इंक में जनसंपर्क के उपाध्यक्ष एंगस फिटन ने मीडिया को बताया, "हम इस घटना से प्रभावित हर कार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही नई कारों का निर्माण किया जाएगा।"
Cargo Ship Sinks
- फोटो : Portuguese Navy
पुर्तगाली नौसेना ने जहाज से चालक दल के सभी 22 सदस्यों को बचा लिया है। ये जहाज को लेकर 16 फरवरी को डेविसविले, आरआई पहुंचने वाले थे। चालक दल को हेलीकॉप्टर द्वारा अजोरेस में फैयाल द्वीप ले जाया गया। चालक दल के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई है।
विज्ञापन
Cargo Ship Sinks
- फोटो : Portuguese Navy
अरबों का नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन ने इस बात की पुष्टि की है कि इंश्योरेंस कंपनी ने उनके वाहनों के नुकसान को कवर किया है, जो कम से कम 155 मिलियन डॉलर (11 अरब 74 करोड़ रुपये) हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी कार्गो के लिए कुल अनुमानित नुकसान, जिसमें पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनि और फॉक्सवैगन की सभी कारें शामिल हैं, 440 मिलियन डॉलर (33 अरब 28 करोड़ रुपये) के करीब है।
रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन ने इस बात की पुष्टि की है कि इंश्योरेंस कंपनी ने उनके वाहनों के नुकसान को कवर किया है, जो कम से कम 155 मिलियन डॉलर (11 अरब 74 करोड़ रुपये) हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी कार्गो के लिए कुल अनुमानित नुकसान, जिसमें पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनि और फॉक्सवैगन की सभी कारें शामिल हैं, 440 मिलियन डॉलर (33 अरब 28 करोड़ रुपये) के करीब है।