सब्सक्राइब करें

Cars With 6 Airbags: अब सेफ्टी से कोई समझौता नही! घर ले आएं सबसे कम बजट में 6 एयरबैग वाली कार, देखें लिस्ट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 13 May 2025 03:11 PM IST
सार

Cars With 6 Airbags: अब कार खरीदते समय ग्राहक सिर्फ लुक और माइलेज ही नहीं, सेफ्टी फीचर्स को भी अहमियत दे रहे हैं। इसी को देखते हुए कई कंपनियां अब ₹10 लाख से कम कीमत वाली कुछ कारों में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दे रही हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 कारों के बारे में जिनके बेस मॉडल में भी 6 एयरबैग मिलते हैं।

विज्ञापन
cars with 6 airbag as standard Maruti Celerio grand i10 nios magnate exter wagonR and more
6 एयरबैग वाली किफायती कारें - फोटो : Maruti Suzuki
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कारों की सेफ्टी ग्राहकों की प्राथमिकता बनती जा रही है। अब कंपनियां बेहतर इंजन परफॉर्मेंस के साथ गाड़ियों के सुरक्षा फीचर्स पर भी खासा ध्यान दे रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों के स्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के साथ-साथ अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स शामिल कर रही हैं। सरकार ने दो एयरबैग अनिवार्य किए हैं, लेकिन अब कई निर्माता कंपनियां अपनी कारों में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दे रही हैं, वो भी एंट्री-लेवल मॉडल्स में। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जिनके बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलने लगते हैं।
Trending Videos
cars with 6 airbag as standard Maruti Celerio grand i10 nios magnate exter wagonR and more
Maruti Suzuki Celerio - फोटो : Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी ने हाल ही में सेलेरियो को अपडेट करते हुए उसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। यह देश की सबसे सस्ती कार बन गई है जिसमें छह एयरबैग मिलते हैं। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। सेलेरियो के अन्य सेफ्टी फीचर्स में तीनों पैसेंजर्स के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ESP और सीटबेल्ट प्री-टेंशनर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
cars with 6 airbag as standard Maruti Celerio grand i10 nios magnate exter wagonR and more
Hyundai Grand i10 Nios - फोटो : Hyundai
Hyundai Grand i10 NIOS
हुंडई की इस हैचबैक में सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत भी 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन मिलता है जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क देता है। सिर्फ 6 एयरबैग्स ही नहीं Grand i10 NIOS के सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर्स और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट भी शामिल हैं।
cars with 6 airbag as standard Maruti Celerio grand i10 nios magnate exter wagonR and more
Nissan Magnite 2024 - फोटो : Nissan
Nissan Magnite
निसान की यह सबसे किफायती SUV है जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से भी कम में शुरू होती है। इसके बेस वेरिएंट Visia में भी छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, ABS+EBD और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।
विज्ञापन
cars with 6 airbag as standard Maruti Celerio grand i10 nios magnate exter wagonR and more
Hyundai Exter - फोटो : Hyundai
Hyundai Exter
हुंडई की यह माइक्रो SUV को बाजार में 6.5 लाख रुपये से भी कम की कीमत में लाया गया है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें भी बेस वेरिएंट EX से ही छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए डैशकैम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ABS और EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका 1.2 लीटर इंजन 82 bhp और 113.8 Nm टॉर्क पैदा करता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed