{"_id":"61dbd54b153aac3a59008faa","slug":"citroen-all-set-to-launch-citroen-c3-suv-spotted-testing-on-indian-roads-ahead-of-launch","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Citroen C3: लॉन्चिंग से पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आई C3, Nexon, Brezza, Venue को देगी टक्कर, जानें फीचर्स और कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Citroen C3: लॉन्चिंग से पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आई C3, Nexon, Brezza, Venue को देगी टक्कर, जानें फीचर्स और कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 10 Jan 2022 12:12 PM IST
सार
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपना दूसरा उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने C3 एसयूवी को पिछले साल सितंबर में प्रदर्शित किया था। अब इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
विज्ञापन
1 of 6
Citroen C3
- फोटो : For Reference Only
Link Copied
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपना दूसरा उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने C3 एसयूवी को पिछले साल सितंबर में प्रदर्शित किया था। अब इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Citroen जल्द ही C3 SUV लॉन्च कर सकती है।
टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा साझा की गई तस्वीरों में एक सफेद रंग की C3 को देखा जा सकता है। खास बात यह है कि यह बिना कैमोफ्लाज यानी बिना ढंके हुए टेस्ट की जा रही है। Citroen का कहना है कि C3 'एसयूवी संकेतों के साथ हैचबैक' कार है। इसका असर साफ तौर पर इसके एक्सटीरियर डिजाइन में देखा जा सकता है। कार के चारों तरफ भारी ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। यह कुछ हद तक टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की बेसिक एक्सटीरियर फीचर्स जैसा दिखता है।
Trending Videos
2 of 6
Citroen C3
- फोटो : For Reference Only
एक्सटीरियर लुक और डिजाइन
एसयूवी के फ्रंट में फ्रेंच कार निर्माता की पारंपरिक ग्रिल होगी। C3 के फ्रंट में पारंपरिक Citroen लोगो के साथ एक बड़ा, चंकी बोनट और स्प्लिट एलईडी हेडलाइट यूनिट के साथ पतली डबल-स्लैट ग्रिल है। दोनों तरफ ब्लैक प्लास्टिक में फॉगलैम्प केसिंग के साथ सिल्वर अंडरस्कर्ट दिए गए हैं। पीछे की तरफ, C3 में रैपराउंड टेललाइट्स और काले प्लास्टिक में एक आकर्षक बंपर है। इसमें लगभग एक सपाट छत है जो पीछे के हिस्से की ओर नीचे की ओर झुकी हुई है। इसके डिजाइन की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें C3 के ब्लैक-आउट पिलर, रूफ रेल और डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen (For Reference Only)
इंजन
इंजन और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इस कार के इंजन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। पहले की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल Citroen C3 एसयूवी में डीजल इंजन दिए जाने की संभावना नहीं है।
4 of 6
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen (For Reference Only)
शानदार फीचर्स
कंपनी Citroen C3 एसयूवी को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी और इसमें यात्रियों के आराम का खास खयाल रखा गया है। C3 के केबिन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक फ्रीस्टैंडिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है और यह कई अन्य फीचर्स के साथ-साथ कई स्पीकरों के साथ आती है। इसमें एक लीटर का ग्लोवबॉक्स और 315 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। सामने वाले यात्रियों के लिए Citroen C3 पर एक फोन क्लैंप भी मिलता है। इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और C5 एयरक्रॉस एसयूवी की तरह कई अन्य फीचर्स दिए जाने की संभावना है।
विज्ञापन
5 of 6
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen (For Reference Only)
मिलेगी आसान ड्राइविंग
Citroen C3 कार कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर आधारित है और इसमें 2,540 mm का व्हीलबेस दिया गया है। Citroen का वादा है कि पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए इसका 'सेगमेंट में सबसे अच्छा लेगरूम' मिलेगा। C3 कार 180 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी जो कि टाटा पंच से थोड़ा कम है। C3 में 10 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है, जो इसे आसानी से चलने योग्य कार बनाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।