{"_id":"62e0f9b64f5ed751b52a46cf","slug":"citroen-india-starts-customer-deliveries-of-citroen-c3-crossover-suv-check-price-features-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Citroen C3: सबसे पहले इन शहरों में शुरू हुई सिट्रोएन C3 एसयूवी की डिलीवरी, पंच-ब्रेजा-वेन्यू से है मुकाबला","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Citroen C3: सबसे पहले इन शहरों में शुरू हुई सिट्रोएन C3 एसयूवी की डिलीवरी, पंच-ब्रेजा-वेन्यू से है मुकाबला
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 27 Jul 2022 02:09 PM IST
सार
Citroen India ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने देश में 19 शहरों में ग्राहकों को C3 क्रॉसओवर एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen
Citroen (सिट्रोएन) ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपनी दूसरी पेशकश ऑल-न्यू 2022 Citroen C3 क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च किया है। Citroen India ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने देश में 19 शहरों में ग्राहकों को C3 क्रॉसओवर एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। फ्रांसीसी कार निर्माता ने पिछले साल C5 Aircross फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च की थी जिसके बाद Citroen C3 दूसरी कार है। जहां C5 एयरक्रॉस प्रीमियम एसयूवी है, वहीं C3 मास मार्केट में अपनी जगह बनाने को बेताब है और इसके प्रतिद्वंद्वियों की एक लंबी सूची है जिसमें टाटा पंच, ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios और मारुति सुजुकी इग्निस जैसी हैचबैक कारें शामिल हैं। साथ ही यह निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देगी।
Trending Videos
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen
कितनी है कीमत
Citroen C3 को आधिकारिक तौर पर 20 जुलाई को देश में लॉन्च किया गया था। भारत में नई 2022 Citroen C3 एसयूवी के 1.2 लाइव वैरिएंट के लिए शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपये तय की गई है। जो टर्बो पेट्रोल मोटर और डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन फील वैरिएंट के लिए 8.05 लाख रुपये तक जाती है।
नई Citroen C3 की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें :
Citroen C3 को आधिकारिक तौर पर 20 जुलाई को देश में लॉन्च किया गया था। भारत में नई 2022 Citroen C3 एसयूवी के 1.2 लाइव वैरिएंट के लिए शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपये तय की गई है। जो टर्बो पेट्रोल मोटर और डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन फील वैरिएंट के लिए 8.05 लाख रुपये तक जाती है।
नई Citroen C3 की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें :
| Citroen C3 वैरिएंट्स | कीमत (रुपये) |
| 1.2 NA Petrol Live | 5.70 लाख |
| 1.2 NA Petrol Feel | 6.62 लाख |
| 1.2 NA Petrol Feel Vibe Pack | 6.77 लाख |
| 1.2 NA Petrol Feel Dual Tone | 6.77 लाख |
| 1.2 NA Petrol Feel Dual Tone Vibe Pack | 6.92 लाख |
| 1.2 Turbo Petrol Feel Dual Tone Vibe Pack | 8.05 लाख |
विज्ञापन
विज्ञापन
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen
इन 19 शहरों में डिलीवरी शुरू
दरअसल, नई Citroen C3 एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हालांकि, कंपनी आधिकारिक तौर पर नई C3 की मार्केटिंग "ट्विस्ट के साथ हैचबैक" के रूप में कर रही है। Citroen का लक्ष्य कार खरीदने वाले युवा दर्शकों को लुभाना है। यह दो ट्रिम लेवल, 10 एक्सटीरियर पेंट स्कीम और 56 कस्टमाइजेशेन ऑप्शनंस के साथ तीन पैक में पेश किया गया है। कंपनी भारत में अपनी बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट का व्यापक विस्तार करना चाहती है, जो फिलहाल सीमित है। C3 की डिलीवरी अभी 19 शहरों में La Maison Citroen phygital शोरूम के जरिए शुरू हो गई है, जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, वाइजाग, कालीकट और कोयंबटूर शामिल हैं।
दरअसल, नई Citroen C3 एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हालांकि, कंपनी आधिकारिक तौर पर नई C3 की मार्केटिंग "ट्विस्ट के साथ हैचबैक" के रूप में कर रही है। Citroen का लक्ष्य कार खरीदने वाले युवा दर्शकों को लुभाना है। यह दो ट्रिम लेवल, 10 एक्सटीरियर पेंट स्कीम और 56 कस्टमाइजेशेन ऑप्शनंस के साथ तीन पैक में पेश किया गया है। कंपनी भारत में अपनी बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट का व्यापक विस्तार करना चाहती है, जो फिलहाल सीमित है। C3 की डिलीवरी अभी 19 शहरों में La Maison Citroen phygital शोरूम के जरिए शुरू हो गई है, जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, वाइजाग, कालीकट और कोयंबटूर शामिल हैं।
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen
इंजन पावर और ट्रांसमिशन
इंडिया-स्पेक नई C3 को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है - एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। पहले वाला वैरिएंट 81 bhp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि बाद वाला 109 bhp का पावर और 190 Nm का टार्क जेनरेट करता है। नई Citroen C3 को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 5-स्पीड मैनुअल के साथ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 6-स्पीड मैनुअल एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ। इस कार में बाद के चरण में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, शायद एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मिल सकता है।
इंडिया-स्पेक नई C3 को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है - एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल। पहले वाला वैरिएंट 81 bhp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि बाद वाला 109 bhp का पावर और 190 Nm का टार्क जेनरेट करता है। नई Citroen C3 को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 5-स्पीड मैनुअल के साथ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 6-स्पीड मैनुअल एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ। इस कार में बाद के चरण में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, शायद एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मिल सकता है।
विज्ञापन
Citroen C3 SUV
- फोटो : Citroen
माइलेज
माइलेज की बात करें तो, Citroen C3 के 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 19.8 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है। जबकि इसकी टर्बो पेट्रोल इंजन में 19.4 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। Renault Kiger के 20.5 किमी प्रति लीटर माइलेज और Nissan Magnite के 20 किमी प्रति लीटर माइलेज के बाद Citroen C3 भारत में तीसरी सबसे अधिक माइलेज देने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
माइलेज की बात करें तो, Citroen C3 के 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 19.8 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है। जबकि इसकी टर्बो पेट्रोल इंजन में 19.4 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। Renault Kiger के 20.5 किमी प्रति लीटर माइलेज और Nissan Magnite के 20 किमी प्रति लीटर माइलेज के बाद Citroen C3 भारत में तीसरी सबसे अधिक माइलेज देने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।