{"_id":"5e9317008ebc3e6fca005fc1","slug":"corona-virus-lockdown-five-new-cars-launch-in-the-market","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कोरोना वायरस : लॉकडाउन के बीच इन पांच कारों को बाजार में उतारा, जानिए कीमत और फीचर्स ","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
कोरोना वायरस : लॉकडाउन के बीच इन पांच कारों को बाजार में उतारा, जानिए कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अवधेश कुमार
Updated Sun, 12 Apr 2020 09:08 PM IST
विज्ञापन
2020 Hyundai Verna
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसके चलते भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के कारण ऑटो सेक्टर सहित कई उद्योग धंधे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वहीं इसके चलते कई कारों की लॉन्चिंग भी टल गई है। जबकि कई कंपनियों ने इस दौरान भी ऑनलाइन नई कारों को बाजार में उतारा है। आइए जानिए लॉकडाउन के दौरान भारतीय बाजार में कौन सी कारें लॉन्च हुई हैं।
Trending Videos
Hyundai verna
ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार वरना का अपडेटेड वर्जन Hyundai Verna facelift 2020 लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने 30 मार्च को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नई वरना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही मैकेनिकल अपग्रेड भी किए हैं। कार में क्रोम फिनिश वाली एक नई कास्केडिंग ग्रिल, LED हैडलैंप्स मिलेगी। कार के रियर में भी LED टेललैंप्स और नया बंपर मिलेगा। इसकी कीमत 9.30 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है। वरना फेसलिफ्ट में इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। नई वरना में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी गई है।
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार वरना का अपडेटेड वर्जन Hyundai Verna facelift 2020 लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने 30 मार्च को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नई वरना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही मैकेनिकल अपग्रेड भी किए हैं। कार में क्रोम फिनिश वाली एक नई कास्केडिंग ग्रिल, LED हैडलैंप्स मिलेगी। कार के रियर में भी LED टेललैंप्स और नया बंपर मिलेगा। इसकी कीमत 9.30 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है। वरना फेसलिफ्ट में इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। नई वरना में ह्यूंदै की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
maruti suzuki celerio x
मारुति सिलेरियो एक्स बीएस6
मारुति सुजुकी ने भी लॉकडाउन के दौरान ही अपनी बीएस 6 कम्प्लायंट सिलेरियो एक्स को लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 66 बीएचपी का पावर और 90 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं इस गाड़ी की कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच है। जो कि पिछले बीएस4 मॉडल के मुकाबले 15 हजार रुपये ज्यादा है।
मारुति सुजुकी ने भी लॉकडाउन के दौरान ही अपनी बीएस 6 कम्प्लायंट सिलेरियो एक्स को लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 66 बीएचपी का पावर और 90 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं इस गाड़ी की कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच है। जो कि पिछले बीएस4 मॉडल के मुकाबले 15 हजार रुपये ज्यादा है।
Tata Nexon
- फोटो : social media
टाटा नेक्सॉन XZ+ (S)
टाटा मोटर्स ने अप्रैल की शुरुआत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का एक नया वैरियंट एक्सजेड+ (एस) लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज-कंट्रोल, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट्स, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर शामिल हैं। नए वेरियंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी फीचर्स को छोड़कर ज्यादातर फीचर टॉप वैरियंट एक्सजेड (O) से लिए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.10 लाख और डीजल वर्जन की कीमत 11.60 लाख रुपये है।
टाटा मोटर्स ने अप्रैल की शुरुआत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का एक नया वैरियंट एक्सजेड+ (एस) लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है। कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज-कंट्रोल, मल्टी-ड्राइव मोड्स, रियर एसी वेंट्स, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर शामिल हैं। नए वेरियंट में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी फीचर्स को छोड़कर ज्यादातर फीचर टॉप वैरियंट एक्सजेड (O) से लिए गए हैं। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.10 लाख और डीजल वर्जन की कीमत 11.60 लाख रुपये है।
विज्ञापन
MG Hector
- फोटो : Social
हेक्टर डीजल बीएस6
एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी हेक्टर का बीएस6 डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसमें पहले की तरह ही 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा। बीएस6 हेक्टर डीजल की बात करें तो इसमें 170 पीएस पावर और 350 एनएम का टार्क मिलेगा। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। हेक्टर में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है। बीएस6 पेट्रोल इंजन में 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क मिलता है।
वहीं कीमत की बात की जाए तो बीएस6 अपडेट के बाद गाड़ी की कीमत में 40 से 45 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.88 लाख रुपए है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.73 लाख रुपये है। वहीं बीएस6 हेक्टर के सुपर वैरिएंट की कीमत 14.88 लाख रुपए और स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 16.33 लाख रुपए है।
एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी हेक्टर का बीएस6 डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसमें पहले की तरह ही 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा। बीएस6 हेक्टर डीजल की बात करें तो इसमें 170 पीएस पावर और 350 एनएम का टार्क मिलेगा। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। हेक्टर में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है। बीएस6 पेट्रोल इंजन में 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क मिलता है।
वहीं कीमत की बात की जाए तो बीएस6 अपडेट के बाद गाड़ी की कीमत में 40 से 45 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.88 लाख रुपए है। जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.73 लाख रुपये है। वहीं बीएस6 हेक्टर के सुपर वैरिएंट की कीमत 14.88 लाख रुपए और स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 16.33 लाख रुपए है।