{"_id":"655355bcffec488c5204ac67","slug":"delhi-traffic-police-issues-700-challans-on-diwali-to-vehicle-owners-for-plying-without-puc-certificate-2023-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution: दिवाली पर बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के चलने पर 700 गाड़ियों पर लगाया गया जुर्माना","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Delhi Pollution: दिवाली पर बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के चलने पर 700 गाड़ियों पर लगाया गया जुर्माना
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 14 Nov 2023 04:40 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली में रात के समय सड़कों पर धुंध छा गई।
- फोटो : PTI
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र के बिना वाहन चलाने के लिए वाहन मालिकों को दिवाली पर 700 से ज्यादा चालान जारी किए। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
Trending Videos
दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में कुछ ऐसा रहा हाल
- फोटो : पीटीआई
जीआरएपी - सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनाए जाने वाले वायु प्रदूषण विरोधी उपाय हैं। जो चार अलग-अलग श्रेणियों के तहत कार्यों की रूपरेखा तैयार करता है - स्टेज I - 'खराब' (AQI 201-300), स्टेज II - 'बहुत खराब' ' (AQI 301-400), स्टेज III - 'गंभीर' (AQI 401-450), और स्टेज IV - 'गंभीर प्लस' (AQI 450 से ज्यादा)।
राष्ट्रीय राजधानी में पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों और गैर-जरूरी सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
राष्ट्रीय राजधानी में पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों और गैर-जरूरी सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Traffic
- फोटो : ANI
पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली पर रविवार (12 नवंबर) को बिना वैध पीयूसी (पीयूसी) सर्टिफिकेट के चलने वाले वाहनों के 710 चालान जारी किए गए। अवरोधक या अनुचित पार्किंग के लिए कुल 584 चालान और 1,085 नोटिस जारी किए गए। वहीं, 44 वाहनों को यातायात क्रेन द्वारा खींच लिया गया।
इसके अलावा, यातायात के प्रवाह के खिलाफ ड्राइविंग के लिए क्रमशः 61 चालान और नो-एंट्री नियमों के उल्लंघन के लिए 263 चालान जारी किए गए।
इसके अलावा, यातायात के प्रवाह के खिलाफ ड्राइविंग के लिए क्रमशः 61 चालान और नो-एंट्री नियमों के उल्लंघन के लिए 263 चालान जारी किए गए।
Delhi Traffic
- फोटो : सोशल मीडिया
गैर मालवाहक वाहनों पर नियंत्रण के प्रयास में 915 की जांच की गयी और 452 को वापस कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि सिर्फ वैध अनुमति वाले आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को ही अनुमति दी गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 84 बीएस3 पेट्रोल और 336 बीएस4 डीजल वाहनों के चालान जारी किये गये।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 84 बीएस3 पेट्रोल और 336 बीएस4 डीजल वाहनों के चालान जारी किये गये।
विज्ञापन
Delhi Traffic
- फोटो : सोशल मीडिया
पुलिस ने 3 से 12 नवंबर तक बीएस3 पेट्रोल वाहनों के लिए 2,193 चालान और बीएस4 डीजल वाहनों के लिए 9,903 चालान जारी किए हैं। इसके अलावा, इसी अवधि के दौरान अनुचित पार्किंग के लिए 11,051 चालान और 14,143 नोटिस जारी किए गए।
पुलिस ने कहा कि यातायात प्रवाह के खिलाफ ड्राइविंग के लिए कुल 1,156 चालान और नो-एंट्री उल्लंघन के लिए 8,005 चालान जारी किए गए।
पुलिस ने कहा कि यातायात प्रवाह के खिलाफ ड्राइविंग के लिए कुल 1,156 चालान और नो-एंट्री उल्लंघन के लिए 8,005 चालान जारी किए गए।