
{"_id":"684be42ac83ae4e0710e7860","slug":"donald-trump-warns-to-soon-hike-auto-tariffs-to-speed-us-investments-2025-06-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप फिर बढ़ा सकते हैं ऑटो टैरिफ, ताकि अमेरिका में बनें ज्यादा कारें!","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप फिर बढ़ा सकते हैं ऑटो टैरिफ, ताकि अमेरिका में बनें ज्यादा कारें!
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 13 Jun 2025 02:11 PM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इशारा दिया कि वह आने वाले समय में कारों पर लगने वाला टैक्स यानी टैरिफ और बढ़ा सकते हैं। उनका मानना है कि अगर टैक्स ज्यादा होगा तो कार कंपनियां अमेरिका में ही अपने प्लांट खोलने को मजबूर होंगी।
विज्ञापन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : एएनआई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को इशारा दिया कि वह आने वाले समय में कारों पर लगने वाला टैक्स यानी टैरिफ और बढ़ा सकते हैं। उनका मानना है कि अगर टैक्स ज्यादा होगा तो कार कंपनियां अमेरिका में ही अपने प्लांट खोलने को मजबूर होंगी। व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, "हो सकता है कि मैं आने वाले वक्त में यह टैरिफ बढ़ा दूं। जितना ज्यादा टैरिफ बढ़ेगा, उतना ही ज्यादा चांस है कि कंपनियां यहीं पर प्लांट लगाएंगी।"

Trending Videos

Ford Bronco
- फोटो : Ford
कार कंपनियों की नाराजगी और ट्रंप का जवाब
कार निर्माता कंपनियां ट्रंप प्रशासन पर दबाव बना रही हैं कि 25 प्रतिशत ऑटो टैरिफ को कम किया जाए, जिसे ट्रंप पहले ही लागू कर चुके हैं। खासकर अमेरिका की तीन बड़ी कंपनियां - फोर्ड, जनरल मोटर्स (जीएम) और स्टेलांटिस - इस फैसले से खुश नहीं हैं। इन कंपनियों ने ब्रिटेन से आने वाली कारों पर टैरिफ घटाने के सौदे की आलोचना की है। क्योंकि यह छूट कनाडा और मेक्सिको से आने वाली कारों पर लागू नहीं होती।
ट्रंप ने जीएम के हालिया निवेश फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी तीन अमेरिकी प्लांट में 4 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है और एसयूवी का कुछ उत्पादन मेक्सिको से अमेरिका लाने वाली है। उन्होंने मार्च में ह्यूंदै द्वारा की गई 21 अरब डॉलर की निवेश घोषणा का भी जिक्र किया। जिसमें एक नया अमेरिकी स्टील प्लांट भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से ऑटो उद्योग में संकट, जुलाई 2025 तक स्टॉक खत्म होने की आशंका
कार निर्माता कंपनियां ट्रंप प्रशासन पर दबाव बना रही हैं कि 25 प्रतिशत ऑटो टैरिफ को कम किया जाए, जिसे ट्रंप पहले ही लागू कर चुके हैं। खासकर अमेरिका की तीन बड़ी कंपनियां - फोर्ड, जनरल मोटर्स (जीएम) और स्टेलांटिस - इस फैसले से खुश नहीं हैं। इन कंपनियों ने ब्रिटेन से आने वाली कारों पर टैरिफ घटाने के सौदे की आलोचना की है। क्योंकि यह छूट कनाडा और मेक्सिको से आने वाली कारों पर लागू नहीं होती।
ट्रंप ने जीएम के हालिया निवेश फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी तीन अमेरिकी प्लांट में 4 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है और एसयूवी का कुछ उत्पादन मेक्सिको से अमेरिका लाने वाली है। उन्होंने मार्च में ह्यूंदै द्वारा की गई 21 अरब डॉलर की निवेश घोषणा का भी जिक्र किया। जिसमें एक नया अमेरिकी स्टील प्लांट भी शामिल है।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Magnet: रेयर अर्थ मैग्नेट की किल्लत से ऑटो उद्योग में संकट, जुलाई 2025 तक स्टॉक खत्म होने की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 Jeep Commander Overland Turbo diesel
- फोटो : Jeep
"अगर टैरिफ न होता तो 10 सेंट भी निवेश नहीं होता"
ट्रंप ने कहा, "अगर टैरिफ न लगाया होता तो कंपनियां 10 सेंट का भी निवेश नहीं करतीं, खासकर अमेरिकन स्टील के उत्पादन में। आज अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री अच्छी स्थिति में है, इसका श्रेय टैरिफ को जाता है।"
मेक्सिको से आने वाली कारों पर 15% टैरिफ
पिछले महीने मेक्सिको ने बताया था कि जो कारें वहां बनती हैं और अमेरिका को निर्याता होती हैं, उन पर औसतन 15 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, न कि 25 प्रतिशत। इसकी वजह यह है कि अमेरिका ने कुछ राहत दी है, खासकर उन कारों के लिए जिनमें अमेरिकी पार्ट्स का इस्तेमाल हुआ है।
यह भी पढ़ें - Toyota: टोयोटा के चेयरमैन को 33 अरब डॉलर के सौदे में जांच का करना पड़ेगा सामना, जानें क्या है पूरा मामला
ट्रंप ने कहा, "अगर टैरिफ न लगाया होता तो कंपनियां 10 सेंट का भी निवेश नहीं करतीं, खासकर अमेरिकन स्टील के उत्पादन में। आज अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री अच्छी स्थिति में है, इसका श्रेय टैरिफ को जाता है।"
मेक्सिको से आने वाली कारों पर 15% टैरिफ
पिछले महीने मेक्सिको ने बताया था कि जो कारें वहां बनती हैं और अमेरिका को निर्याता होती हैं, उन पर औसतन 15 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, न कि 25 प्रतिशत। इसकी वजह यह है कि अमेरिका ने कुछ राहत दी है, खासकर उन कारों के लिए जिनमें अमेरिकी पार्ट्स का इस्तेमाल हुआ है।
यह भी पढ़ें - Toyota: टोयोटा के चेयरमैन को 33 अरब डॉलर के सौदे में जांच का करना पड़ेगा सामना, जानें क्या है पूरा मामला

Ford Car
- फोटो : Ford
कार कंपनियों पर बढ़ता आर्थिक दबाव
टैरिफ की वजह से कार कंपनियों की लागत में भारी इजाफा हो रहा है। फोर्ड और सुबारू जैसी कंपनियों ने हाल ही में कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं। मई में फोर्ड ने बताया कि टैरिफ की वजह से कंपनी की एडजस्टेड कमाई में करीब 1.5 अरब डॉलर की गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें - Jeep Grand Cherokee Signature Edition: जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
टैरिफ की वजह से कार कंपनियों की लागत में भारी इजाफा हो रहा है। फोर्ड और सुबारू जैसी कंपनियों ने हाल ही में कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं। मई में फोर्ड ने बताया कि टैरिफ की वजह से कंपनी की एडजस्टेड कमाई में करीब 1.5 अरब डॉलर की गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें - Jeep Grand Cherokee Signature Edition: जीप ग्रैंड चेरोकी सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास
विज्ञापन

Cadillac Escalade
- फोटो : Cadillac
जनरल मोटर्स ने भी पिछले महीने बताया था कि उस पर अभी 4 से 5 अरब डॉलर तक का टैरिफ बोझ है। जिसमें करीब 2 अरब डॉलर का बोझ साउथ कोरिया से आयात की जाने वाली सस्ती गाड़ियों पर है। इन गाड़ियों में शेवरले और ब्यूइक के एंट्री-लेवल मॉडल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Mercedes-AMG G 63 Collector's Edition: भारत में लॉन्च हुआ मर्सिडीज-एएमजी जी 63 का खास एडिशन, मॉनसून से है प्रेरित
यह भी पढ़ें - Maps: आंख मूंदकर भरोसा ना करें! नेविगेशन मैप की गलती से कार अधूरे फ्लाईओवर से जा गिरी, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - Mercedes-AMG G 63 Collector's Edition: भारत में लॉन्च हुआ मर्सिडीज-एएमजी जी 63 का खास एडिशन, मॉनसून से है प्रेरित
यह भी पढ़ें - Maps: आंख मूंदकर भरोसा ना करें! नेविगेशन मैप की गलती से कार अधूरे फ्लाईओवर से जा गिरी, देखें वीडियो