{"_id":"67c57e2fdb136c18a002ff44","slug":"electric-two-wheeler-manufacturer-ola-electric-planning-to-lay-off-over-thousand-employees-claims-report-2025-03-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक में बड़ी छंटनी की तैयारी! 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर संकट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक में बड़ी छंटनी की तैयारी! 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर संकट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 03 Mar 2025 03:32 PM IST
सार
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना रही है।
विज्ञापन
Bhavish Aggarwal, Ola Electric founder and CMD
- फोटो : PTI
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 1000 से ज्यादा कर्मचारियों और ठेके पर काम करने वाले वर्कर्स को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि यह फैसला कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने के मकसद से लिया गया है। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Trending Videos
Ola Electric Scooter Plant
- फोटो : Ola Electric
पहले भी हो चुकी है छंटनी
ओला इलेक्ट्रिक ने इससे पहले भी पिछले साल 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। कंपनी, जिसने बीते साल अपना पहला आईपीओ लॉन्च किया था, इन दिनों बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। फरवरी में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने करीब 25,000 यूनिट्स बेचे, जो पहले की तुलना में काफी कम है।
ओला इलेक्ट्रिक ने इससे पहले भी पिछले साल 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। कंपनी, जिसने बीते साल अपना पहला आईपीओ लॉन्च किया था, इन दिनों बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। फरवरी में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने करीब 25,000 यूनिट्स बेचे, जो पहले की तुलना में काफी कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ola S1 Pro Gen 3
- फोटो : Ola Electric
बिक्री में गिरावट के बावजूद बाजार में बढ़त बरकरार
भले ही बिक्री में 25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन फिर भी कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अपनी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखने में सफल रही है। यह अभी भी इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।
भले ही बिक्री में 25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन फिर भी कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में अपनी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखने में सफल रही है। यह अभी भी इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।
Ola Electric Scooter
- फोटो : X/@bhash
किन कर्मचारियों पर पड़ेगा असर?
रिपोर्ट के अनुसार, यह दूसरी बार है जब ओला इलेक्ट्रिक अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इस बार प्रोक्योरमेंट (खरीदारी), फुलफिलमेंट, कस्टमर रिलेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभागों के कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में हैं। इसके अलावा, शोरूम और सर्विस सेंटर्स में काम करने वाले फ्रंट-एंड सेल्स, सर्विस और वेयरहाउस स्टाफ को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
कंपनी ने यह कदम अपने लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बनाने और लागत में कटौती करने के लिए उठाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह दूसरी बार है जब ओला इलेक्ट्रिक अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इस बार प्रोक्योरमेंट (खरीदारी), फुलफिलमेंट, कस्टमर रिलेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभागों के कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में हैं। इसके अलावा, शोरूम और सर्विस सेंटर्स में काम करने वाले फ्रंट-एंड सेल्स, सर्विस और वेयरहाउस स्टाफ को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
कंपनी ने यह कदम अपने लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सिस्टम को बेहतर बनाने और लागत में कटौती करने के लिए उठाया है।
विज्ञापन
Ola Electric Scooter
- फोटो : PTI
सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी पहले भी कर चुकी है छंटनी
पिछले साल नवंबर में भी SoftBank (सॉफ्टबैंक) समर्थित इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने कर्मचारियों की छंटनी की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 के आखिर तक ओला इलेक्ट्रिक में 3,824 कर्मचारी थे, जो इससे पहले की तुलना में करीब 2 प्रतिशत कम थे।
पिछले साल नवंबर में भी SoftBank (सॉफ्टबैंक) समर्थित इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने कर्मचारियों की छंटनी की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 के आखिर तक ओला इलेक्ट्रिक में 3,824 कर्मचारी थे, जो इससे पहले की तुलना में करीब 2 प्रतिशत कम थे।