सब्सक्राइब करें

Tesla in India: भारत में जल्द एंट्री करेगी मस्क की टेस्ला, मुंबई के सबसे महंगे शॉपिंग हब से होगी शुरुआत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 01 Mar 2025 09:46 PM IST
सार

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) आखिरकार भारत में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए एक डील फाइनल कर ली है।

विज्ञापन
Elon Musk finalises opening of Tesla showroom in country's most expensive shopping complex Claims Report
Tesla Model S - फोटो : Tesla
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) आखिरकार भारत में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए एक डील फाइनल कर ली है। यह शोरूम देश के सबसे महंगे कमर्शियल इलाकों में से एक में खुलेगा।


कितना महंगा होगा टेस्ला का शोरूम?
रियल एस्टेट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, टेस्ला को BKC के एक कमर्शियल टॉवर में ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह मिली है। यहां टेस्ला अपने कार मॉडल्स को शोकेस करेगी। इस जगह का मासिक किराया करीब 900 रुपये प्रति स्क्वायर फीट होगा, यानी कंपनी हर महीने लगभग 35 लाख रुपये किराए के रूप में चुकाएगी। यह डील 5 साल के लिए फाइनल हुई है, और कंपनी दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में भी एक दूसरा शोरूम खोलने की योजना बना रही है। 
Trending Videos
Elon Musk finalises opening of Tesla showroom in country's most expensive shopping complex Claims Report
Tesla Model Y - फोटो : Tesla
भारत में लॉन्च के लिए टेस्ला की तैयारी
इस डील को एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन में मुलाकात के कुछ ही हफ्तों बाद फाइनल किया गया। इस मुलाकात के बाद, टेस्ला ने भारत में 13 नई भर्तियों के लिए लिस्टिंग निकाली, जिससे यह साफ हो गया कि कंपनी अब भारतीय बाजार में उतरने के लिए तैयार है। फरवरी में इन अहम फैसलों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में टेस्ला भारत में लॉन्च हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Elon Musk finalises opening of Tesla showroom in country's most expensive shopping complex Claims Report
Tesla Model Y - फोटो : Tesla
पहले क्यों टल गया था टेस्ला का भारत में लॉन्च?
टेस्ला लंबे समय से भारतीय बाजार में एंट्री की कोशिश कर रही है। कंपनी ने पहले 2022 में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे रोक दिया। पिछले साल फिर से भारत में अपने शोरूम खोलने की प्रक्रिया शुरू की, और अब ऐसा लग रहा है कि लॉन्च जल्द ही होगा।
Elon Musk finalises opening of Tesla showroom in country's most expensive shopping complex Claims Report
Tesla Model Y - फोटो : Tesla
क्या भारत में टेस्ला कार महंगी होगी?
भारत सरकार आयातित (इम्पोर्टेड) कारों पर 110 प्रतिशत टैक्स लगाती है, जिससे टेस्ला जैसी विदेशी कंपनियों के लिए गाड़ियां बेचना महंगा पड़ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि भारत के ऊंचे टैक्स टेस्ला को देश में प्लांट लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

हालांकि, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद, सरकार ने 35,000 डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) से ज्यादा कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत कर दी। CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे अब भारत में टेस्ला मॉडल 3 की अनुमानित ऑन-रोड कीमत 35-40 लाख रुपये होगी, जिसमें रोड टैक्स और इंश्योरेंस भी शामिल है।
विज्ञापन
Elon Musk finalises opening of Tesla showroom in country's most expensive shopping complex Claims Report
Tesla Model 3 - फोटो : Tesla
क्या टेस्ला भारतीय EV मार्केट में हलचल मचाएगी?
अगर टेस्ला की मॉडल 3 कार की कीमत घरेलू इलेक्ट्रिक कारों से 20-50 प्रतिशत ज्यादा होती है, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भारतीय ईवी बाजार में बड़ा बदलाव नहीं लाएगी।

हालांकि, बाजार में यह चर्चा भी है कि अगर टेस्ला 25 लाख रुपये से कम कीमत में एक एंट्री-लेवल मॉडल लॉन्च करती है, तो यह महिंद्रा, ह्यूंदै और मारुति जैसी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के इस संभावित कदम की वजह से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर की कीमतों में हाल ही में गिरावट भी देखी गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed