सब्सक्राइब करें

FASTag: एक फरवरी 2026 से फास्टैग का नया नियम, ड्राइवरों के लिए एनएचएआई की अहम गाइडलाइन

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 29 Jan 2026 10:44 PM IST
सार

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 फरवरी, 2026 से नए FASTag जारी करने के लिए जरूरी 'नो योर व्हीकल' (KYV) प्रक्रिया को बंद करने की घोषणा की है। जानें इससे क्या फायदा होगा।

विज्ञापन
4
FASTag Update 2026: What Changes from February 1 and What Drivers Must Know
FASTag - फोटो : PTI

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) (एनएचएआई) ने FASTag (फास्टैग) से जुड़ा एक बड़ा बदलाव घोषित किया है। 1 फरवरी 2026 से नए फास्टैग जारी करते समय लागू रहने वाली Know Your Vehicle (अपने वाहन को जानें) (KYV) (केवाईवी) प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा है। यह नियम निजी वाहनों कार, जीप और वैन पर लागू होगा।



इसका मकसद फास्टैग एक्टिवेशन के बाद आने वाली दिक्कतों को खत्म करना, कागजी कार्रवाई कम करना और देशभर के टोल प्लाजा पर भुगतान को तेज और आसान बनाना है। 

Trending Videos
FASTag Update 2026: What Changes from February 1 and What Drivers Must Know
fastag toll pass - फोटो : Adobe Stock

FASTag क्या होता है?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है। इसे वाहन के फ्रंट विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है।
जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, टैग स्कैन होता है और टोल शुल्क सीधे फास्टैग से जुड़े बैंक अकाउंट या वॉलेट से कट जाता है। इससे रुकने की जरूरत नहीं पड़ती और यात्रा सुचारू रहती है। 

नए नियम में क्या बदला है, NHAI क्या कहता है?
एनएचएआई के मुताबिक, अब नए फास्टैग के लिए KYV स्टेप की जरूरत नहीं होगी। पहले वाहन मालिकों को टैग एक्टिव होने के बाद भी बार-बार दस्तावेज अपलोड करने, फोटो भेजने या दोबारा वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता था।
इस वजह से कई बार बैंक या कस्टमर केयर से कॉल आते थे और सही दस्तावेज होने के बावजूद फास्टैग सस्पेंड हो जाता था।

नए नियमों के तहत यह परेशानी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - Economic Survey 2026: भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार छह साल में 63% CAGR से बढ़ा, आर्थिक सर्वेक्षण में दिखी रफ्तार

विज्ञापन
विज्ञापन
FASTag Update 2026: What Changes from February 1 and What Drivers Must Know
fastag toll pass - फोटो : Adobe Stock

1 फरवरी 2026 से लागू नए FASTag नियम
एनएचएआई ने साफ किया है कि 1 फरवरी 2026 या उसके बाद जारी किए गए सभी नए फास्टैग को एक्टिवेशन से पहले पूरी तरह वेरिफाई किया जाएगा।
एक बार टैग एक्टिव हो जाने के बाद, सामान्य परिस्थितियों में यूजर उसे तुरंत इस्तेमाल कर सकेगा। बाद में किसी अतिरिक्त जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

अब बैंक करेंगे पहले से वेरिफिकेशन
नए सिस्टम में फास्टैग जारी करने वाले बैंक वाहन की जानकारी का प्री-वैलिडेशन VAHAN डेटाबेस के जरिए करेंगे।
इससे वाहन का रजिस्ट्रेशन डेटा पहले ही कन्फर्म हो जाएगा।
कुछ खास मामलों में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का इस्तेमाल क्रॉस-वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।

इस बदलाव से वेरिफिकेशन की पूरी जिम्मेदारी बैंकों पर होगी और गलत जानकारी के साथ टैग जारी होने की संभावना कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - Economic Survey 2026: वैश्विक बाजार में बढ़ा भरोसा, भारतीय ऑटो उद्योग ने छुआ रिकॉर्ड निर्यात स्तर

FASTag Update 2026: What Changes from February 1 and What Drivers Must Know
fastag annual pass - फोटो : Adobe Stock

किन खास मामलों में फिर भी KYV जरूरी होगा
एनएचएआई के अनुसार, कुछ विशेष परिस्थितियों में KYV जांच की जा सकती है, जैसे-

  • फास्टैग किसी गलत वाहन पर लगा पाया जाए
  • टैग ढीला या गलत तरीके से चिपका हो
  • फास्टैग के दुरुपयोग या धोखाधड़ी की आशंका हो
  • टोल प्लाजा पर किसी विवाद या शिकायत की रिपोर्ट मिले

इन मामलों को छोड़कर सामान्य यूजर्स को KYV से नहीं गुजरना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें - VIP Number: 0001 और 9999 जैसे फैंसी नंबर कैसे मिलते हैं? जानें ऑनलाइन आवेदन, ई-नीलामी और कीमत की पूरी जानकारी

4 - 4
विज्ञापन
FASTag Update 2026: What Changes from February 1 and What Drivers Must Know
Fastag Annual Pass - फोटो : X

मौजूदा FASTag यूजर्स को क्या फायदा होगा
जो फास्टैग पहले से जारी किए जा चुके हैं, उनके लिए कोई नियमित KYV प्रक्रिया लागू नहीं होगी।
अगर टैग में कोई गड़बड़ी नहीं है, तो मौजूदा यूजर्स को दोबारा KYC या KYV कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे टोल प्लाजा पर बेवजह रुकावट और असुविधा नहीं होगी। 

VAHAN वेरिफिकेशन अब अनिवार्य
नए नियमों के तहत फास्टैग तभी एक्टिव होगा, जब वाहन की जानकारी VAHAN डेटाबेस से पहले ही सत्यापित हो चुकी हो।
पोस्ट-एक्टिवेशन वेरिफिकेशन की पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इससे एक्टिवेशन के बाद सुधार या फॉलो-अप की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed