{"_id":"6309a03e2ee2e86d250cb085","slug":"ferrari-296-gtb-launched-in-india-gets-hybrid-v6-technology-check-prices-speed-features","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ferrari 296 GTB: फेरारी की नई हाइब्रिड सुपरकार भारत में लॉन्च, कीमत और रफ्तार सुनकर उड़ जाएंगे होश","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ferrari 296 GTB: फेरारी की नई हाइब्रिड सुपरकार भारत में लॉन्च, कीमत और रफ्तार सुनकर उड़ जाएंगे होश
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 27 Aug 2022 10:10 AM IST
विज्ञापन
Ferrari 296 GTB
- फोटो : Ferrari
इटली की मशहूर लग्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी Ferrari (फेरारी) ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Ferrari 296 GTB को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नई कार उसके F8 Tributo मॉडल को रिप्लेस करेगी। फेरारी की 296 नाम वाली में 2996 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। फेरारी का कहना है कि 296 GTB 6-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली पहली रोड कार है। इसमें एक बिल्कुल नया 6-सिलेंडर इंजन है जो उत्सर्जन को कम करने और पावर आउटपुट बढ़ाने के लिए हाइब्रिडाइजेशन तकनीक के साथ आता है।
Trending Videos
Ferrari 296 GTB
- फोटो : Ferrari
इंजन पावर
Ferrari 296 GTB में एक 3.0-लीटर इंजन मिलता है जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है इसलिए यह 654 hp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 166 hp का पावर पैदा करता है इसलिए इस कार का कुल पावर आउटपुट 830 hp है जो 8,000 rpm पर जेनरेट होता है। पीक टॉर्क आउटपुट 740 Nm है जो 6,350 rpm पर आता है। रेव लिमिटर को 8,500 rpm पर सेट किया गया है।
Ferrari 296 GTB में एक 3.0-लीटर इंजन मिलता है जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है इसलिए यह 654 hp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 166 hp का पावर पैदा करता है इसलिए इस कार का कुल पावर आउटपुट 830 hp है जो 8,000 rpm पर जेनरेट होता है। पीक टॉर्क आउटपुट 740 Nm है जो 6,350 rpm पर आता है। रेव लिमिटर को 8,500 rpm पर सेट किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ferrari 296 GTB
- फोटो : Ferrari
स्पीड और ब्रेक
इस इंजन के साथ 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। फेरारी का कहना है कि 296 GTB सिर्फ 2.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। कार की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है। यह कार 107 मीटर की दूरी में 200 किमी प्रति घंटे से 0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचकर रुक जाती है। फेरारी ब्रेक फेड को कम करने के लिए कार्बन सिरेमिक डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल कर रही है। 296 GTB ने फेरारी के फियोरानो टेस्ट ट्रैक को 1 मिनट 21 सेकेंड में पार कर लिया।
इस इंजन के साथ 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। फेरारी का कहना है कि 296 GTB सिर्फ 2.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे और 7.3 सेकेंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। कार की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है। यह कार 107 मीटर की दूरी में 200 किमी प्रति घंटे से 0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचकर रुक जाती है। फेरारी ब्रेक फेड को कम करने के लिए कार्बन सिरेमिक डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल कर रही है। 296 GTB ने फेरारी के फियोरानो टेस्ट ट्रैक को 1 मिनट 21 सेकेंड में पार कर लिया।
Ferrari 296 GTB
- फोटो : Ferrari
बैटरी
यह सुपरकार प्योर ईवी मोड में 25 किमी तक जा सकती है और 135 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। इसके बैटरी पैक का साइज 7.45 kWh है जिसे वजन वितरण के लिए सीटों के पीछे लगाया गया है। प्लग-इन हाइब्रिड होने के कारण बैटरी पैक को चार्जर के जरिए 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
यह सुपरकार प्योर ईवी मोड में 25 किमी तक जा सकती है और 135 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। इसके बैटरी पैक का साइज 7.45 kWh है जिसे वजन वितरण के लिए सीटों के पीछे लगाया गया है। प्लग-इन हाइब्रिड होने के कारण बैटरी पैक को चार्जर के जरिए 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
विज्ञापन
Ferrari 296 GTB
- फोटो : Ferrari
4 ड्राइविंग मोड
296 GTB तार के जरिए ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग हासिल करने वाली पहली फेरारी है। इस कार में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं जिन्हें स्टीयरिंग व्हील पर लगाए गए eManettino (ईमैनेटिनो) डायल के जरिए बदला जा सकता है। ड्राइविंग मोड्स के नाम - Qualify (क्वालिफाई), Hybrid (हाइब्रिड), Performance (परफॉर्मेंस) और eDrive (ईड्राइव) हैं। हर ड्राइविंग मोड कई मापदंडों को बदल देता है।
296 GTB तार के जरिए ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग हासिल करने वाली पहली फेरारी है। इस कार में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं जिन्हें स्टीयरिंग व्हील पर लगाए गए eManettino (ईमैनेटिनो) डायल के जरिए बदला जा सकता है। ड्राइविंग मोड्स के नाम - Qualify (क्वालिफाई), Hybrid (हाइब्रिड), Performance (परफॉर्मेंस) और eDrive (ईड्राइव) हैं। हर ड्राइविंग मोड कई मापदंडों को बदल देता है।