सब्सक्राइब करें

GNSS: सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली पर समिति ने सुरक्षा, गोपनीयता के मुद्दों पर और विचार-विमर्श की सिफारिश की

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 19 Mar 2025 05:34 PM IST
सार

सैटेलाइट-आधारित हाईवे टोल संग्रह प्रणाली को लागू करने के तरीकों पर विचार करने के लिए गठित शीर्ष समिति ने सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े मुद्दों पर और चर्चा करने की सिफारिश की है। 

विज्ञापन
GNSS Panel on satellite-based Toll Tax system recommends further deliberations over security, privacy issues
टोल टैक्स - फोटो : Adobe Stock
सैटेलाइट-आधारित हाईवे टोल संग्रह प्रणाली को लागू करने के तरीकों पर विचार करने के लिए गठित शीर्ष समिति ने सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े मुद्दों पर और चर्चा करने की सिफारिश की है। यह जानकारी संसद में बुधवार को दी गई।


यह भी पढ़ें - Car Price Hike: नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? मारुति, टाटा और किआ की गाड़ियां इस तारीख से होंगी महंगी

बिना बाधा वाली टोलिंग प्रणाली का प्रस्ताव
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में लिखित जवाब में कहा कि ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान (ANPR) आधारित FASTag (फास्टैग) प्रणाली के तहत बिना बैरियर वाली टोलिंग प्रणाली को लागू करने का प्रस्ताव है।

गडकरी ने कहा, "उद्योग और शिक्षाविदों के विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय सशक्त समिति ने सुरक्षा, गोपनीयता उल्लंघन और पूरे संचालन नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए सैटेलाइट-आधारित टोल कलेक्शन पर और चर्चा करने की सिफारिश की है।" 

यह भी पढ़ें - Ford: फोर्ड भारत में कर रही है वापसी, लेकिन इस बार वह यहां कार नहीं बनाएगी, जानें डिटेल्स
Trending Videos
GNSS Panel on satellite-based Toll Tax system recommends further deliberations over security, privacy issues
टोल टैक्स - फोटो : Adobe Stock
सैटेलाइट टोलिंग के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत
मंत्री ने बताया कि मौजूदा NavIC (नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टेलेशन) के मौजूदा फीचर्स के साथ, सैटेलाइट-आधारित टोलिंग के लिए अतिरिक्त उपग्रहों और उपयुक्त रिसीवर्स के विकास की जरूरत होगी, जिससे सटीक स्थान (लोकेशन) निर्धारण किया जा सके। 

यह भी पढ़ें - Mercedes-Maybach SL 680: मर्सिडीज-मेबैक SL 680 भारत में लॉन्च, जानें करोड़ों की इस कार की खासियतें 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
GNSS Panel on satellite-based Toll Tax system recommends further deliberations over security, privacy issues
टोल टैक्स - फोटो : Adobe Stock
टोल वसूली के लिए नए प्रस्ताव
गडकरी के अनुसार, बिना बैरियर वाली टोल वसूली प्रणाली को लागू करने के लिए 'घरौंडा, चोर्यासी, नेमिली, अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER)-II और द्वारका एक्सप्रेसवे' जैसे स्थानों पर प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। अगर इन जगहों पर यह प्रणाली सफल रहती है, तो इसे अन्य टोल प्लाजा पर भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Engines: इंजन कितने तरह के होते हैं? इनलाइन, वी, डब्ल्यू, बॉक्सर और रोटरी – क्या है इनका मतलब? 
GNSS Panel on satellite-based Toll Tax system recommends further deliberations over security, privacy issues
टोल टैक्स - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
GNSS-आधारित टोलिंग के लिए वैश्विक रुचि
सरकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने GNSS (सैटेलाइट-आधारित) इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली लागू करने के लिए वैश्विक अभिरुचि (ईओआई) आमंत्रित की है। इस कदम का मकसद राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल बूथों को खत्म करना है।

GNSS-आधारित टोलिंग प्रणाली लागू होने से हाईवे पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और यह कई लाभ प्रदान करेगी, जैसे:
  • बिना बैरियर वाली टोल, जिससे यात्रा में कोई रुकावट नहीं होगी।
  • दूरी-आधारित टोलिंग, जिससे यूजर सिर्फ उतने ही रास्ते के लिए भुगतान करेगा, जितना उसने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा की है।
यह भी पढ़ें - HorsePower: क्या आप जानते हैं गाड़ी में हॉर्स पावर का मतलब क्या होता है, जानें इसका परफॉर्मेंस से क्या है संबंध 
विज्ञापन
GNSS Panel on satellite-based Toll Tax system recommends further deliberations over security, privacy issues
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepic
नाबालिगों द्वारा सड़क दुर्घटनाएं
एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने बताया कि 2023-24 के दौरान नाबालिगों (18 वर्ष से कम उम्र) द्वारा 11,890 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 2,063 दुर्घटनाएँ दर्ज की गईं। मध्य प्रदेश (1,138) और महाराष्ट्र (1,067) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed