{"_id":"62fdc71363019d12d52da80b","slug":"honda-activa-premium-edition-launched-know-price-features-specifications-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Honda Activa Premium Edition: होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या हुए बदलाव","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda Activa Premium Edition: होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या हुए बदलाव
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 18 Aug 2022 10:28 AM IST
विज्ञापन

Honda Activa Premium Edition
- फोटो : Honda Motorcycle

Honda Activa Premium Edition (होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन) का लगातार टीजर जारी करने के बाद आखिरकार होंडा ने नए एडिशन को 75,400 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत DLX वैरिएंट से 1,000 रुपये ज्यादा और STD वैरिएंट से 3,000 रुपये ज्यादा है। निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एक्टिवा प्रीमियम एडिशन की कीमत का खुलासा किया गया है। यह Activa 6G के लिए नया टॉप-एंड ट्रिम है।
Trending Videos

Honda Activa Premium Edition
- फोटो : Honda Motorcycle
नया लुक और डिजाइन
Honda Activa Premium Edition सिर्फ कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है। इसमें गोल्डन व्हील्स, एम्बलेम पर गोल्डन लोगो और फ्रंट क्रोम गार्निश भी अब गोल्डन कलर में आता है। साइड पर एक्टिवा बैजिंग को सजाने के लिए गोल्डन ट्रीटमेंट दिया गया है। इंनर बॉडी, फुटबोर्ड और सीट अब भूरे रंग के हो गए हैं। ये सभी बदलाव स्टैंडर्ड एक्टिवा की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और अप-मार्केट लुक देते हैं।
Honda Activa Premium Edition सिर्फ कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है। इसमें गोल्डन व्हील्स, एम्बलेम पर गोल्डन लोगो और फ्रंट क्रोम गार्निश भी अब गोल्डन कलर में आता है। साइड पर एक्टिवा बैजिंग को सजाने के लिए गोल्डन ट्रीटमेंट दिया गया है। इंनर बॉडी, फुटबोर्ड और सीट अब भूरे रंग के हो गए हैं। ये सभी बदलाव स्टैंडर्ड एक्टिवा की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और अप-मार्केट लुक देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Honda Activa Premium Edition
- फोटो : Honda Motorcycle
कलर ऑप्शन
होंडा प्रीमियम एडिशन को तीन नए रंगों में पेश करेगी। इसमें मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खरीदार कौन सी कलर स्कीम को चुनता है, उसे तीनों रंगों पर गोल्डन एक्सेंट मिलेंगे।
होंडा प्रीमियम एडिशन को तीन नए रंगों में पेश करेगी। इसमें मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट संगरिया रेड मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खरीदार कौन सी कलर स्कीम को चुनता है, उसे तीनों रंगों पर गोल्डन एक्सेंट मिलेंगे।

Honda Activa 6G Premium Edition
- फोटो : Honda Motorcycle
इंजन और पावर
हार्डवेयर, इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर अधिकतम 7.68 bhp और 5,500 rpm पर 8.84 Nm का पीक टॉर्क का उत्पादन करता है। यह इंजन सीवीटी के साथ आता है।
हार्डवेयर, इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर अधिकतम 7.68 bhp और 5,500 rpm पर 8.84 Nm का पीक टॉर्क का उत्पादन करता है। यह इंजन सीवीटी के साथ आता है।
विज्ञापन

Honda Activa 6G
- फोटो : For Reference Only
फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से, स्कूटर में एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर-सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलैंप और ईएसपी तकनीक के साथ आता है जो स्कूटर को साइलेंट स्टार्ट में मदद करता है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन लगाया जाता है और इसे पंखे से ठंडा किया जाता है।
फीचर्स के लिहाज से, स्कूटर में एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर-सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलैंप और ईएसपी तकनीक के साथ आता है जो स्कूटर को साइलेंट स्टार्ट में मदद करता है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन लगाया जाता है और इसे पंखे से ठंडा किया जाता है।