सब्सक्राइब करें

Honda CB300F: होंडा ने देश भर में नई सीबी300एफ बाइक का डिस्पैच किया शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 22 Aug 2022 06:33 PM IST
विज्ञापन
Honda Motorcycle and Scooter India starts all India dispatches of Honda CB300F Motorcycle
Honda CB300F - फोटो : Honda Motorcycle
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को एलान किया कि उसने गुजरात के विट्ठलपुर (जिला अहमदाबाद) स्थित अपनी चौथी फैक्टरी से नई CB300F (सीबी300एफ) का देश भर में डिस्पैच शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में Honda CB300F को तीन रंगों मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रैड में दो वैरिएंट्स - डीलक्स और डीलक्स प्रो में 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।
loader


नई लॉन्च की गई इस मोटरसाइकल के रोल-आउट के मौके पर विशेष जश्न का आयोजन किया गया। इस मौके पर आत्सुशी ओगाता- मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट एवं सीईओ (एचएमएसआई), ताकाहीरो होंडा - चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर एवं डायरेक्टर (एचएमएसआई), नवीन अवाल- डायरेक्टर, प्रोडक्शन (एचएमएसआई), मनीष दुआ- ऑपरेटिंग ऑफिसर (विट्ठलपुर प्लांट), अकीरा तोयामा, एक्जीक्यूटिव वाइस-प्रेजीडेंट, (विट्ठलपुर प्लांट) भी मौजूद थे। 
Trending Videos
Honda Motorcycle and Scooter India starts all India dispatches of Honda CB300F Motorcycle
Honda CB300F - फोटो : Honda Motorcycle
सीबी300एफ का निर्माण मिड-साइज मोटरसाइकलों के लिए निर्दिष्ट स्पेशल लाइन पर किया जाएगा, जो घरेलू एवं निर्यात- दोनों तरह की मांग को पूरा करेगी, जबकि मुख्य मैनुफैक्चरिंग लाइन स्कूटर की मांग को पूरा करती रहेगी। होंडा की फन मोटरसाइकल रेंज में शामिल की गई एक और पावरफुल एवं एग्रेसिव मोटरसाइकल CB300F 300cc से 500cc सेगमेंट में चौथी मोटरसाइकल है जो अपने 293cc ऑयल-कूल्ड 4-वॉल्व एसओएचसी इंजन एवं अन्य फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Honda Motorcycle and Scooter India starts all India dispatches of Honda CB300F Motorcycle
Honda CB300F - फोटो : Honda Motorcycle
इंजन पावर
राइडिंग का पावरफुल अनुभव प्रदान करते हुए 293 सीसी ऑयल-कूल्ड 4-वॉल्व एसओएचसी इंजन एग्रेसिव और निर्बाध राइडिंग के साथ लम्बी दूरी की टूरिंग का भी शानदार अनुभव देती है। 10 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ CB300F अपने आधुनिक इनोवेशन्स, डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ भीड़ में सबसे अलग नजर आती है। 

आधुनिक टेक्नोलॉजी
विभिन्न क्षेत्रों की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए होंडा का सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल फिसलन भरी सड़कों पर भी स्थिर राइड का अनुभव देता है और उत्कृष्ट टै्रक्शन सुनिश्चित करता है। 

नई CB300F सुनिश्चित करती है कि राइड का हर पहलु कंट्रोल में रहे। ड्यूल चैनल एबीएस परफॉमेंस के साथ उत्कृष्ट सुरक्षा देते हैं, वहीं असिस्ट और स्लिपर क्लच राइड को आरामदायक बनाते हैं ताकि राइडर को थकान न हो। गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क शानदार कुशनिंग के साथ संचालन को आसान बनाते हैं। वहीं फ्रंट (276 एमएम) और रियल (220 एमएम) ब्रेक के साथ बेजोड़ ब्रेकिंग पावर राइडर के हाथों में रहती है। 
Honda Motorcycle and Scooter India starts all India dispatches of Honda CB300F Motorcycle
Honda CB300F - फोटो : Honda Motorcycle
6-स्पीड ट्रांसमिशन अनुकूल गियर रेशो के साथ राइड को सहज बनाते हैं, जिससे शहर में राइड के दौरान बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं रहती। इसके अलावा छठा गियर हाईवे पर राइड को रोचक बना देता है। इसका फुल एलईडी हैडलैंप और विंकर्स बेहतर विजिबिलिटी देते हैं, वहीं फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल सुनिश्चित करते हैं कि राइडर को सटीक जानकारी मिले, ताकि वे सड़क पर पैनी नजर बनाए रख सकें।

एक समान रिस्पॉन्सिव हैंडलिंग डायनामिक्स के साथ CB300F 150 एमएम वाईड रियर टायर, 5 स्टैप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ आती है। यह सड़क पर बेहतरीन ग्रिप और कॉर्न पर बेहतर स्थिरता देती है। इसके अलावा टेपर्ड हैण्डलबार क्रिस्टल क्लिर फीडबैक देते हैं। 
विज्ञापन
Honda Motorcycle and Scooter India starts all India dispatches of Honda CB300F Motorcycle
Honda CB300F - फोटो : Honda Motorcycle
एडवांस्ड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन
CB300F के मैस्कुलिन और टोन्ड टैंक इंटरनेशनल स्ट्रीटफाइटर बाइकिंग का अनुभव देता है। अपने चिजल्ड लुक, फॉरवर्ड लीनिंग स्टांस राइड का और अधिक उग्र बनाते हैं, वहीं स्पिल्ट सीट, कॉम्पेक्ट मफलर और स्टाइलिश वी-शेप के एलॉय व्हील्स इसके स्पोर्टी लुक को और भी बेहतरीन बना देते हैं।

सीट के नीचे पर्यापत पावर के साथ CB300F आज के राइडर की सभी उम्मीदों पर खरी उतरती है, फिर चाहे वे सड़क पर अपनी मौजूदगी को स्थापित करना चाहते हों या मिड-साइज स्ट्रीट स्पोर्ट्स कैटेगरी में 'अडवान्स्ड स्ट्रीट फाइटर' पर्सनेलिटी की उम्मीद रखते हों। 

एचएमएसआई का विट्ठलपुर प्लांट
विट्ठलपुर प्लांट (गुजरात) में प्रॉडक्शन की शुरूआत वित्तीय वर्ष 2014-15 में हुई। राजधानी अहमदाबाद से तकरीबन 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह प्लांट 250 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। इस समय कंपनी इस प्लांट में एक्टिवा (110 सीसी और 125 सीसी), डियो और ग्राजिया तथा नई लॉन्च की गई सीबी300एफ का निर्माण करती है। दिसम्बर 2021 में इस फैक्टरी से ग्लोबल इंजन का निर्माण शुरू किया गया। 250 सीसी (एवं अधिक) कैटेगरी वाले दोपहिया वाहनों के लिए बनाए जाने वाले ये इंजन विश्वस्तरीय बाजारों जैसे थाईलैंड, यूएस, कनाडा, यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ देशों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed