{"_id":"6779014d272d9ecdd30fc9d2","slug":"how-to-drive-in-fog-driving-in-foggy-weather-safety-tips-2025-01-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Driving in Fog Tips: उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, परिवार के साथ सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अपनाएं ये टिप्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Driving in Fog Tips: उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, परिवार के साथ सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 04 Jan 2025 03:07 PM IST
सार
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में छाये घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोहरे की वजह से सड़क पर देख पाना मुश्किल हो गया है। यहां हम आपको कोहरे में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के लिए कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं।
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में छाये घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोहरे की वजह से सड़क पर देख पाना मुश्किल हो गया है। साथ ही भीषण ठंड में ड्राइविंग करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासकर कोहरे में गाड़ी चलाना किसी खतरनाक अनुभव से कम नहीं। कोहरे में विजिबिलिटी (दृश्यता) का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में ड्राइविंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे हालात में अगर घर से बाहर निकलना बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी ड्राइविंग करनी चाहिए। यहां हम आपको कोहरे में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के लिए कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं।
Trending Videos
2 of 8
घना कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
स्पीड कम रखें
सड़क पर अगर कोहरा बहुत ज्यादा है तो धैर्य बनाएं रहें। अपने वाहन को धीमी रफ्तार पर ही चलाएं। अपने और अपने सामने चलने वाली कार के बीच अच्छी-खासी जगह छोड़कर चलें। इससे आप कोहरे की स्थिति में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
घना कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
सड़क चिह्नों का इस्तेमाल करें
अगर आप आगे की सड़क नहीं देख सकते हैं, तो सड़क पर बने रहने के लिए सड़क के दाहिने किनारे या चित्रित सड़क चिह्नों का इस्तेमाल एक गाइड के रूप में करें।
4 of 8
हाईवे पर छाया कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
हाई-बीम लाइट के इस्तेमाल से बचें
हाई बीम सिर्फ कोहरे को प्रतिबिंबित करेगा और सड़क पर देखने में कठिनाई पैदा करेगा। इसके अलावा हाई-बीम लाइटें भी उनके सामने पानी की बूंदों को प्रतिबिंबित करती हैं। और इसकी वजह से, एक चकाचौंध पैदा करती हैं जिससे आपके सामने क्या है यह देखना बहुत मुश्किल हो जाता है। फॉग में कम विजिबिलिटी की स्थिति में वाहन चलाते समय, लो-बीम लाइट ज्यादा असरदार होती हैं।
विज्ञापन
5 of 8
घना कोहरा
- फोटो : अमर उजाला
सड़क पर अतिरिक्त सावधानी बरतें
इस तथ्य के बावजूद कि ड्राइविंग पर हमेशा निरंतर ध्यान देने की जरूरत होती है। जब आपके वाहन के चारों ओर अंधाधुंध कोहरा हो तो सतर्क रहना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। ड्राइविंग के दौरान पूरा ध्यान सड़क पर होना चाहिए। आपका ध्यान बंटे नहीं इसके लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, और कार के अंदर तेज म्यूजिक से बचना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।