{"_id":"6363d8ef3d7f9a43780a0ad2","slug":"how-to-make-duplicate-rc-online-gadi-ki-duplicate-rc-kaise-nikale-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Duplicate RC: अगर खो गया है आरसी तो न हों परेशान, ऐसे हासिल करें अपने वाहन का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Duplicate RC: अगर खो गया है आरसी तो न हों परेशान, ऐसे हासिल करें अपने वाहन का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 04 Nov 2022 11:55 AM IST
विज्ञापन
How to make duplicate RC
- फोटो : For Reference Only
How to make duplicate RC Online: किसी गाड़ी की RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (पंजीकरण प्रमाण पत्र) वाहन मालिक के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज होता है। आसान शब्दों में कहें तो, वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि वाहन किसी व्यक्ति का है और रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) (क्षेत्रीय यातायात कार्यालय) में पंजीकृत है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर वाहन की डिटेल्स छपी होती है। इसमें इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, रजिस्ट्रेशन नंबर और वाहन मालिक की जानकारी होती है।
Trending Videos
How to make duplicate RC
- फोटो : सोशल मीडिया
आमतौर पर पंजीकरण प्रमाणपत्र प्लास्टिक कार्ड पर छपा होता है। पहले यह कागज पर छपा होता था। इस वजह से, पंजीकरण प्रमाण पत्र पर छपी जानकारी मिट सकती है। अगर किस्मत खराब है ति किसी का आरसी भी खो सकता है। लेकिन परेशान होने की बात नहीं, क्योंकि आरटीओ डुप्लीकेट आरसी जारी कर सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कोई व्यक्ति अपने वाहन के लिए डुप्लीकेट आरसी कैसे हासिल कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
How to make duplicate RC
- फोटो : iStock
सबसे पहले, व्यक्ति को परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। "ऑनलाइन सेवाएं" टैब के अंतर्गत, "वाहन संबंधी सेवाएं" पर क्लिक करें। फिर वेबसाइट उस राज्य का नाम पूछेगी जिसमें व्यक्ति को अपने राज्य को चुनना होगा। मिसाल के लिए अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आपको दिल्ली को चुनना है। इसके बाद वेबसाइट दिल्ली के वाहन परिवहन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएगी।
How to make duplicate RC
- फोटो : Istock
फिर एक पॉप-अप अपने आप खुल जाएगा जिसके जरिए व्यक्ति को "डुप्लिकेट आरसी जारी करना" पर क्लिक करना होगा जो "वाहन सेवा" के अंतर्गत होगा। व्यक्ति को पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी या यदि उसके पास पहले से ही एक खाता है तो उसे लॉग-इन करना होगा। एक बार लॉग-इन हो जाने के बाद, "ऑनलाइन सेवाएं" के तहत, "वाहन संबंधी सेवाएं" के लिए एक ऑप्शन मिलता है।
विज्ञापन
How to make duplicate RC
- फोटो : Istock
अगला स्टेप वाहन की डिटेल्स भरना है। व्यक्ति को पंजीकरण संख्या और चेसिस नंबर भरना होगा। फिर आधार नंबर और ओटीपी भरकर वेरिफिकेशन पूरा करें। सफलतापूर्वक ऐसा करने के बाद, स्क्रीन कई ऑनलाइन सेवाओं की पेशकश करेगी जिसका व्यक्ति लाभ उठा सकता है। "डुप्लिकेट आरसी का मुद्दा" विकल्प चुनें और सबमिट करें दबाएं। अगला कदम एक फॉर्म भरना है , जिसके बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट (सेवा अनुरोध) जेनरेट होगा।