सब्सक्राइब करें

ज्यादा पावर और आधुनिक फीचर्स के साथ ह्यूंडाई ट्यूशॉ भारत में लांच

टीम डिजीटल/ अमर उजाला Updated Mon, 14 Nov 2016 07:38 PM IST
विज्ञापन
Hundai launches third generation tucson
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंडाई ने अपनी नई एसयूवी ट्यूशॉ (थर्ड-जेनेरेशन) को भारत में लांच कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये से 24.99 लाख (एक्स शो रूम, दिल्ली) रखी है।


इससे पहले कंपनी ने 2005 में ट्यूशॉ के फर्स्ट-जेनेरेशन को भारत में लांच किया था लेकिन कार को ज्यादा लोगों ने पसंद नहीं किया था, जिसके बाद कंपनी ने 2010 में इसकी बिक्री बंद कर दी थी। 
Trending Videos

पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लांच

Hundai launches third generation tucson
कंपनी ने इस बार इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लांच किया है। पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर का है जो 153 बीएचपी की पॉवर और 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 2.0 लीटर का डीजल इंजन 182 बीएचपी और 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह दोनों ही इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

नई ट्यूशॉ के सभी वेरिएंट 2-व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध

Hundai launches third generation tucson
कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल ट्रांसंमिशन में 13.03 किलोमीटर/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 12.95 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देता है। नई ट्यूशॉ के सभी वेरिएंट 2-व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध है। 

कार में आधुनिक फीचर्स

Hundai launches third generation tucson
कंपनी ने थर्ड-जेनेरेशन की ट्यूशॉ के डिजाइन को फ्ल्यूडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी पर तैयार किया है। कार में डुअल टोन ब्लैक ब्रिज, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, व्यवस्थित ड्राइवर सीट दी गई है। वहीं कंपनी ने कार में आधुनिक फीचर्स का भी पूरा ख्याल रखा है जिसमें पडल लैंप, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग शामिल हैं।  
 
विज्ञापन

8 इंच का एक इन्फोटेनेमेंट सिस्टम

Hundai launches third generation tucson
5 सीटर ट्यूशॉ में 8 इंच का एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसमें सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखते हुए इसमें एबीएस (एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) ईबीडी (इलैक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रब्युशन) और डुअल फ्रंट एयर बैग दिया गया है। वहीं पार्किंग के लिए इसके सभी वेरिएंट में सेंसर रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed