{"_id":"67c5ba851b86000df40d7204","slug":"hyundai-creta-lineup-updated-with-new-variants-and-upgraded-features-know-price-specifications-details-2025-03-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hyundai Creta 2025: ह्यूंदै क्रेटा को मिला नया अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल, जानिए फीचर्स और क्या है नया","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Creta 2025: ह्यूंदै क्रेटा को मिला नया अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल, जानिए फीचर्स और क्या है नया
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 03 Mar 2025 07:49 PM IST
सार
Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta (क्रेटा) को 2025 मॉडल ईयर के लिए अपडेट किया है। इस नए अपडेट में EX(O) और SX Premium नाम से दो नए वेरिएंट जोड़े गए हैं।
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
Hyundai (ह्यूंदै) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta (क्रेटा) को 2025 मॉडल ईयर के लिए अपडेट किया है। इस नए अपडेट में EX(O) और SX Premium नाम से दो नए वेरिएंट जोड़े गए हैं। इसके साथ ही, टॉप-एंड SX(O) ट्रिम में भी नए फीचर्स जोड़े गए हैं। जिससे कार और ज्यादा एडवांस और प्रीमियम बन गई है।
Trending Videos
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
EX(O) वेरिएंट की कीमत और फीचर्स
ह्यूंदै क्रेटा का नया EX(O) वेरिएंट EX ट्रिम से ऊपर रखा गया है। इस वेरिएंट की पेट्रोल वर्जन की कीमत करीब 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डीजल वर्जन की कीमत करीब साढ़े 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अगर आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल मॉडल को चुनते हैं, तो इसकी कीमत करीब साढ़े 14 लाख रुपये से कम होगी। जबकि डीजल के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत करीब 16 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और LED केबिन लाइट्स जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं।
ह्यूंदै क्रेटा का नया EX(O) वेरिएंट EX ट्रिम से ऊपर रखा गया है। इस वेरिएंट की पेट्रोल वर्जन की कीमत करीब 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डीजल वर्जन की कीमत करीब साढ़े 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अगर आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल मॉडल को चुनते हैं, तो इसकी कीमत करीब साढ़े 14 लाख रुपये से कम होगी। जबकि डीजल के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत करीब 16 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और LED केबिन लाइट्स जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
SX Premium वेरिएंट की खासियत और कीमत
SX और SX(O) वेरिएंट के बीच में अब नया SX Premium वेरिएंट लाया गया है। पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसकी कीमत करीब 16 लाख (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। अगर आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट को चुनते हैं, तो यह करीब साढ़े 17 लाख रुपये से कुछ ज्यादा में मिलेगा। डीजल वेरिएंट की कीमत करीब पौने 18 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस वेरिएंट में डीजल इंजन के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
SX Premium वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बोस का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, और लेदरेट सीट स्कूप्ड अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे सफर और आरामदायक हो जाता है।
SX और SX(O) वेरिएंट के बीच में अब नया SX Premium वेरिएंट लाया गया है। पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसकी कीमत करीब 16 लाख (एक्स-शोरूम) से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। अगर आप IVT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट को चुनते हैं, तो यह करीब साढ़े 17 लाख रुपये से कुछ ज्यादा में मिलेगा। डीजल वेरिएंट की कीमत करीब पौने 18 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस वेरिएंट में डीजल इंजन के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
SX Premium वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बोस का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, और लेदरेट सीट स्कूप्ड अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे सफर और आरामदायक हो जाता है।
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
SX(O) वेरिएंट में क्या नया?
क्रेटा के टॉप-एंड SX(O) वेरिएंट में भी कुछ नए एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। अब इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर वायरलेस चार्जर, और स्कूप्ड सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा, ह्यूंदै ने S(O) वेरिएंट और उसके ऊपर के मॉडल्स में स्मार्ट की के साथ मोशन सेंसर जोड़ा है, जिससे सिक्योरिटी का लेवल और बढ़ गया है।
क्रेटा के टॉप-एंड SX(O) वेरिएंट में भी कुछ नए एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। अब इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर वायरलेस चार्जर, और स्कूप्ड सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा, ह्यूंदै ने S(O) वेरिएंट और उसके ऊपर के मॉडल्स में स्मार्ट की के साथ मोशन सेंसर जोड़ा है, जिससे सिक्योरिटी का लेवल और बढ़ गया है।
विज्ञापन
Hyundai Creta
- फोटो : Hyundai
SX(O) ट्रिम लेवल की कीमत अब पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के लिए करीब साढ़े 17 लाख रुपये, एक्स-शोरूम और IVT विकल्प के लिए करीब 19 लाख रुपये से कुछ कम, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। SX(O) ट्रिम लेवल के लिए डीजल रेंज मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के लिए करीब 19 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि ऑटोमैटिक विकल्प की कीमत करीब 20 लाख रुपये रखी गई है। टर्बो पेट्रोल DCT विकल्प की कीमत करीब 20 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।