{"_id":"636b6942d7f3af5e091c0deb","slug":"jeep-grand-cherokee-launch-date-in-india-jeep-india-postpones-launch-of-upcoming-2022-grand-cherokee-suv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jeep Grand Cherokee SUV: नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी की लॉन्चिंग टली, अब इस तारीख को होगी लॉन्च","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jeep Grand Cherokee SUV: नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी की लॉन्चिंग टली, अब इस तारीख को होगी लॉन्च
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 09 Nov 2022 02:18 PM IST
विज्ञापन
Jeep Grand Cherokee
- फोटो : Jeep India
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी आनेवाली नई एसयूवी Grand Cherokee (ग्रैंड चेरोकी) की लॉन्चिंग टाल दी है। कार निर्माता पहले शुक्रवार 11 नवंबर को भारत में न्यू जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाला था। हालांकि, कार निर्माता ने अब लॉन्चिंग की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। 2022 ग्रैंड चेरोकी अब भारत में 17 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। जीप ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च को स्थगित करने के फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। जीप ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग इस हफ्ते की शुरुआत में एक लाख रुपये की टोकन राशि के भुगतान के साथ शुरू की गई थी।
Trending Videos
Jeep Grand Cherokee
- फोटो : Jeep India
शुरू हुआ उत्पादन
जीप ने पांचवीं पीढ़ी की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को स्थानीय रूप से असेंबल करना शुरू कर दिया है। एसयूवी को जल्द ही शोरूम में डिस्प्ले किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इस साल की शुरुआत में अमेरिका-आधारित कार निर्माता के लिए मेरिडियन के बाद यह साल का दूसरा सबसे बड़ा लॉन्च होने जा रहा है। अपनी नई पीढ़ी में, जो पहले ही वैश्विक बाजारों में डेब्यू कर चुकी है, ग्रैंड चेरोकी भारत में कार निर्माता की ओर से सबसे प्रीमियम पेशकश होगी।
जीप ने पांचवीं पीढ़ी की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को स्थानीय रूप से असेंबल करना शुरू कर दिया है। एसयूवी को जल्द ही शोरूम में डिस्प्ले किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इस साल की शुरुआत में अमेरिका-आधारित कार निर्माता के लिए मेरिडियन के बाद यह साल का दूसरा सबसे बड़ा लॉन्च होने जा रहा है। अपनी नई पीढ़ी में, जो पहले ही वैश्विक बाजारों में डेब्यू कर चुकी है, ग्रैंड चेरोकी भारत में कार निर्माता की ओर से सबसे प्रीमियम पेशकश होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jeep Grand Cherokee
- फोटो : Jeep
इंजन पावर
वैश्विक स्तर पर, Jeep Grand Cherokee को 5.7-लीटर V8 इंजन के साथ पेश किया जाता है। यह इंजन 357 bhp का पावर और 528 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी मिलता है, जो 375 bhp का पावर और 637 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जिसमें 294 hp और 348 Nm का टार्क आउटपुट मिलता है।
वैश्विक स्तर पर, Jeep Grand Cherokee को 5.7-लीटर V8 इंजन के साथ पेश किया जाता है। यह इंजन 357 bhp का पावर और 528 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी मिलता है, जो 375 bhp का पावर और 637 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एक 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जिसमें 294 hp और 348 Nm का टार्क आउटपुट मिलता है।
Jeep Grand Cherokee
- फोटो : Jeep India
इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो, ऑल-लेदर अपहोल्स्ट्री और 19-स्पीकर साउंड सिस्टम कार के अंदर प्रीमियम एक्सपीरियंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश करता है। 10.25-इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ आती है। पीछे के यात्रियों के लिए भी मनोरंजन स्क्रीन हैं। इसके साथ ही स्ट्रीमिंग साइटों से प्लेबैक को सपोर्ट करने के लिए कार में 4G इनबिल्ट रूप में दिया गया है। नई ग्रैंड चेरोकी में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा। तीन-पंक्ति वर्जन मॉडल दो-पंक्ति वर्जन की तुलना में ज्यादा लंबा है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो, ऑल-लेदर अपहोल्स्ट्री और 19-स्पीकर साउंड सिस्टम कार के अंदर प्रीमियम एक्सपीरियंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश करता है। 10.25-इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ आती है। पीछे के यात्रियों के लिए भी मनोरंजन स्क्रीन हैं। इसके साथ ही स्ट्रीमिंग साइटों से प्लेबैक को सपोर्ट करने के लिए कार में 4G इनबिल्ट रूप में दिया गया है। नई ग्रैंड चेरोकी में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा। तीन-पंक्ति वर्जन मॉडल दो-पंक्ति वर्जन की तुलना में ज्यादा लंबा है।
विज्ञापन
Jeep Grand Cherokee
- फोटो : Jeep
कंपनी का चौथा उत्पाद
जीप इंडिया इस समय भारतीय बाजार में Compass (कंपास), Wrangler (रैंगलर) की पेशकश करती है। और कंपनी ने हाल ही में अपनी तीन-पंक्ति एसयूवी Meridian (मेरिडियन) को लॉन्च किया है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। कंपनी का मानना है कि Grand Cherokee (ग्रैंड चेरोकी) में मिलने वाले ढेर सारे फीचर्स और आइकॉनिक 4x4 ड्राइव की खूबियों के कारण ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहेगी।
जीप इंडिया इस समय भारतीय बाजार में Compass (कंपास), Wrangler (रैंगलर) की पेशकश करती है। और कंपनी ने हाल ही में अपनी तीन-पंक्ति एसयूवी Meridian (मेरिडियन) को लॉन्च किया है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है। कंपनी का मानना है कि Grand Cherokee (ग्रैंड चेरोकी) में मिलने वाले ढेर सारे फीचर्स और आइकॉनिक 4x4 ड्राइव की खूबियों के कारण ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहेगी।