सब्सक्राइब करें

Jeep Meridian: जीप ने मेरिडियन एसयूवी का सबसे सस्ता वैरिएंट किया बंद, जानें पूरी डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 19 Jul 2023 03:55 PM IST
विज्ञापन
Jeep India discontinues most affordable variant of its flagship SUV Meridian
Jeep Meridian SUV - फोटो : Jeep India
Jeep India (जीप इंडिया) ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Meridian (मेरिडियन) का सबसे किफायती वैरिएंट बंद कर दिया है। अमेरिका-आधारित कार निर्माता अब मेरिडियन एसयूवी को नए एंट्री-लेवल वैरिएंट के रूप में लिमिटेड (ओ) मैनुअल के साथ पेश कर रहा है। कार निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट अपडेटेड वैरिएंट लिस्ट को दिखा रही है। हालांकि, जीप ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसने लिमिटेड वैरिएंट को क्यों हटाया है। जीप ने बड़े एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर के दबदबे को चुनौती देने के लिए पिछले साल मई में मेरिडियन एसयूवी लॉन्च की थी।
loader
Trending Videos
Jeep India discontinues most affordable variant of its flagship SUV Meridian
Jeep Meridian Upland - फोटो : Jeep India
कीमत
वाहन निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, जीप मेरिडियन अब लिमिटेड (ओ) मैनुअल वेरिएंट के लिए 32.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आएगी। तीन अन्य वैरिएंट्स हैं जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑफ-रोड क्रेडेंशियल्स के साथ पेश किए गए हैं। जीप Upland (अपलैंड) और Meridian X (मेरिडियन एक्स) वर्जन में भी उपलब्ध हैं। दोनों पिछले कुछ महीनों में लॉन्च किए गए स्पेशल एडिशन हैं। 4X4 क्षमताओं वाली मेरिडियन एक्स के लिए टॉप-एंड की कीमत 38.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jeep India discontinues most affordable variant of its flagship SUV Meridian
Jeep Meridian X - फोटो : Jeep India
साइज
जीप मेरिडियन एसयूवी की सड़क पर दमदार मौजूदगी है। इसकी लंबाई 4,679 मिमी, चौड़ाई 1,858 मिमी और ऊंचाई 1,698 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 203 मिमी है। यह जीप के ट्रेडमार्क सात-स्लेट ग्रिल के साथ एलईडी हेड लाइट और दोनों तरफ एलईडी डीआरएल के साथ आती है। एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। 
Jeep India discontinues most affordable variant of its flagship SUV Meridian
Jeep Meridian SUV - फोटो : Jeep India
फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो, मेरिडियन में 10.1 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए सपोर्ट और बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। 
विज्ञापन
Jeep India discontinues most affordable variant of its flagship SUV Meridian
Jeep Meridian SUV - फोटो : Jeep India
प्लेटफॉर्म और इंजन
जीप मेरिडियन एक तीन-पंक्ति वाली एसयूवी है जो उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसका इस्तेमाल कार निर्माता के भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Compass (कंपास) एसयूवी के लिए किया जाता है। जीप मेरिडियन एसयूवी में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ संचालित होता है, वही जो कम्पास को भी पावर देता है। मेरिडियन पर, इंजन 167 एचपी का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन सेट अप मिलता है। एसयूवी के साथ कोई पेट्रोल इंजन ऑप्शंन नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed