{"_id":"626792266c374c4fc75cc894","slug":"jeep-meridian-bookings-jeep-india-announces-pre-bookings-for-jeep-meridian-3-row-suv-deliveries-to-start-from-june","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jeep Meridian: जीप की दमदार 3-पंक्ति एसयूवी मेरीडियन की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, जून से मिलेगी डिलीवरी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Jeep Meridian: जीप की दमदार 3-पंक्ति एसयूवी मेरीडियन की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, जून से मिलेगी डिलीवरी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 26 Apr 2022 12:03 PM IST
विज्ञापन
Jeep Meridian 2022
- फोटो : Jeep India
Jeep India (जीप इंडिया) की बहुप्रतीक्षित Jeep Meridian (जीप मेरिडियन) 3-पंक्ति एसयूवी अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने एलान किया है कि मेरिडियन एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग 3 मई, 2022 से शुरू होगी। कार का उत्पादन अगले महीने शुरू होगा, जबकि डिलीवरी जून 2022 के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। जीप 2022 मेरिडियन एसयूवी का स्थानीय रूप से निर्माण अपनी रंजनगांव मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में करेगी। जीप भारत में उत्पादन की जाने वाली इस एसयूवी का निर्यात जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित एशिया प्रशांत क्षेत्र में करेगी।
Trending Videos
Jeep Meridian 2022
- फोटो : Jeep India
इंजन और गियरबॉक्स
जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो कंपास एसयूवी में भी दिया गया है। यह इंजन 170 bhp का अधिकतम पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इस एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों मिलेगा। फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो कंपास एसयूवी में भी दिया गया है। यह इंजन 170 bhp का अधिकतम पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इस एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों मिलेगा। फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Jeep Meridian 2022
- फोटो : Jeep India
ड्राइव मोड और स्पीड
मेरिडियन में तीन ड्राइव मोड - स्नो, सैंड / मड और ऑटो दिया जाएगा। यह SUV सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है।
2022 Jeep Meridian एसयूवी को वैश्विक बाजारों में कमांडर के नाम से भी बेची जाती है। यह एसयूवी कम्पास ट्रेलहॉक के बाद कार निर्माता की दूसरी बड़ी लॉन्च होगी। जीप शुरुआत में Commander (कमांडर) का 7-सीटर वर्जन पेश करेगी, जबकि 6-सीटर यूनिट बाद के लॉन्च की जाएगी।
मेरिडियन में तीन ड्राइव मोड - स्नो, सैंड / मड और ऑटो दिया जाएगा। यह SUV सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है।
2022 Jeep Meridian एसयूवी को वैश्विक बाजारों में कमांडर के नाम से भी बेची जाती है। यह एसयूवी कम्पास ट्रेलहॉक के बाद कार निर्माता की दूसरी बड़ी लॉन्च होगी। जीप शुरुआत में Commander (कमांडर) का 7-सीटर वर्जन पेश करेगी, जबकि 6-सीटर यूनिट बाद के लॉन्च की जाएगी।
Jeep Meridian 2022
- फोटो : Jeep
कंपास से इतनी बड़ी
Jeep Meridian 3-पंक्ति एसयूवी स्मॉल वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो जीप कंपास एसयूवी में इस्तेमाल की गई है। इस प्लेटफॉर्म पर एक लंबी व्हीलबेस एसयूवी बनाने के लिए इसे मॉडिफाइ किया गया है। अगर जीप की इस नई एसयूवी की बात करें तो, मेरिडियन की लंबाई 4,769 mm, चौड़ाई 1,859 mm और लंबाई 1,682 mm है, और इसमें 2,794 mm का व्हीलबेस मिलता है। एसयूवी की बॉडी को लंबी करने के लिए व्हीलबेस को 158 mm बढ़ा दिया गया है। कंपास की तुलना में, नई मेरिडियन 364 mm लंबी, 41 mm चौड़ी और 42 mm ऊंची है।
Jeep Meridian 3-पंक्ति एसयूवी स्मॉल वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो जीप कंपास एसयूवी में इस्तेमाल की गई है। इस प्लेटफॉर्म पर एक लंबी व्हीलबेस एसयूवी बनाने के लिए इसे मॉडिफाइ किया गया है। अगर जीप की इस नई एसयूवी की बात करें तो, मेरिडियन की लंबाई 4,769 mm, चौड़ाई 1,859 mm और लंबाई 1,682 mm है, और इसमें 2,794 mm का व्हीलबेस मिलता है। एसयूवी की बॉडी को लंबी करने के लिए व्हीलबेस को 158 mm बढ़ा दिया गया है। कंपास की तुलना में, नई मेरिडियन 364 mm लंबी, 41 mm चौड़ी और 42 mm ऊंची है।
विज्ञापन
Jeep Meridian 2022
- फोटो : Jeep India
शानदार लुक और डिजाइन
जहां तक लुक और डिजाइन का सवाल है, Jeep Meridian SUV में कार निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। साथ ही इसमें Jeep Compass और Grand Cherokee एसयूवी के कई असर देखने को मिलते हैं। मेरिडियन के फ्रंट में, बाई-फंक्शन एलईडी हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक आकर्षक बम्पर, एलईडी फॉग लैंप्स के साथ आइकॉनिक सात-स्लैट ग्रिल है।
साइड में, SUV में पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स मिलते हैं। इसमें जीप कंपास की तुलना में बड़े रियर ओवरहैंड और बड़े रियर दरवाजे दिए गए हैं। पीछे की तरफ, SUV में हॉरिजंटल LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर मिलते हैं। इस एसयूवी में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलता है।
जहां तक लुक और डिजाइन का सवाल है, Jeep Meridian SUV में कार निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। साथ ही इसमें Jeep Compass और Grand Cherokee एसयूवी के कई असर देखने को मिलते हैं। मेरिडियन के फ्रंट में, बाई-फंक्शन एलईडी हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक आकर्षक बम्पर, एलईडी फॉग लैंप्स के साथ आइकॉनिक सात-स्लैट ग्रिल है।
साइड में, SUV में पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स मिलते हैं। इसमें जीप कंपास की तुलना में बड़े रियर ओवरहैंड और बड़े रियर दरवाजे दिए गए हैं। पीछे की तरफ, SUV में हॉरिजंटल LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर मिलते हैं। इस एसयूवी में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलता है।