{"_id":"6793a6ee8e8e7a1cca0aec1d","slug":"keeway-k300-sf-street-naked-bike-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Keeway K300 SF: कीवे K300 SF स्ट्रीट नेकेड बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Keeway K300 SF: कीवे K300 SF स्ट्रीट नेकेड बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 24 Jan 2025 08:12 PM IST
सार
Keeway (कीवे) ने भारतीय बाजार में K300 SF स्ट्रीट नेकेड बाइक लॉन्च किया है। वाहन निर्माता ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब पौने दो लाख रुपये तय की है।
Keeway (कीवे) ने भारतीय बाजार में K300 SF स्ट्रीट नेकेड बाइक लॉन्च किया है। वाहन निर्माता ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब पौने दो लाख रुपये तय की है। कंपनी ने एलान किया है कि यह कीमत सिर्फ पहले 100 ग्राहकों के लिए है। बता दें कि यह वही कीवे K300N है जो पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। लेकिन इसके डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। और इसकी कीमत में 60,000 रुपये की भारी कटौती की गई है।
Trending Videos
2 of 5
Keeway K300 SF
- फोटो : Keeway
Keeway K300 SF: इंजन पावर और गियरबॉक्स
मोटरसाइकिल में पहले की तरह ही स्पोर्टी मस्कुलर स्टाइलिंग बरकरार रखी गई है। हालांकि, बॉडी पर ग्राफिक्स में मामूली बदलाव किए गए हैं। साथ ही इंजन ट्यूनिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है। हालांकि, इंजन भी वही है, जो 292.4cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। यह इंजन 27.1 bhp का पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Keeway K300 SF
- फोटो : Keeway
Keeway K300 SF: हार्डवेयर
अन्य हार्डवेयर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स, पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस, फुल एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं।
4 of 5
Keeway K300 SF
- फोटो : Keeway
Keeway K300 SF: कलर ऑप्शन
कंपनी के मुताबिक, कीमत में भारी गिरावट का कारण कीवे के वैश्विक कारोबार से भारतीय कारोबार को मिलने वाला फायदा है। जिसे ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। कीवे K300 SF को भारत में CKD यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाना जारी रहेगा। जिसमें रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल हैं।
विज्ञापन
5 of 5
Keeway K300 SF
- फोटो : Keeway
Keeway K300 SF: मुकाबला
कीवे K300 SF का मुकाबला इस सेगमेंट में TVS अपाचे RTR 310, BMW G 310 R, KTM 250 Duke और नई हीरो एक्सट्रीम 250R से होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।