{"_id":"61dffe5d0b1bd9106e103796","slug":"kia-carens-booking-start-date-in-india-kia-india-to-open-pre-launch-bookings-for-kia-carens-on-14th-january","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Carens: इंतजार खत्म! 14 जनवरी को शुरू होगी किआ की पहली तीन-पंक्ति MPV की बुकिंग, इतने रुपये में होगी बुक","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia Carens: इंतजार खत्म! 14 जनवरी को शुरू होगी किआ की पहली तीन-पंक्ति MPV की बुकिंग, इतने रुपये में होगी बुक
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 13 Jan 2022 03:56 PM IST
सार
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने एलान किया है कि वह अपनी 3-पंक्ति वाली रीक्रिएशनल व्हीकल Kia Carens (किआ कैरेंस) के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू करेगी।
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने एलान किया है कि वह अपनी 3-पंक्ति वाली रीक्रिएशनल व्हीकल Kia Carens (किआ कैरेंस) के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू करेगी। किआ कैरेंस को खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसे घर पर बैठे हुए किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही Kia Carens की बुकिंग देश भर में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप नेटवर्क के जरिए भी की जा सकती है। कंपनी ने Kia Carens के लिए 25,000 रुपये की बुकिंग राशि तय की है।
Trending Videos
Kia Carens
- फोटो : Kia India
कब होगी लॉन्च
भारत दुनिया के किसी भी बाजार से पहले इस एमपीवी को पाने वाला पहला देश होगा। Kia Carens MPV सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगी। इससे यह भी पता चलता है कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता भारतीय बाजार से जुड़े महत्व को समझते हैं। किआ कैरेंस, भारत के साथ-साथ चुनिंदा बाजारों में 2022 की पहली तिमाही से उपलब्ध होगी।
भारत में ब्रांड की चौथी कार
Kia Carens MPV भारत में ब्रांड की पहली तीन-पंक्ति मॉडल होने जा रही है। साथ ही, यह भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ऑटोमेकर के प्लांट में स्थानीय रूप से बनाई जाएगी। Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की Seltos (सेल्टोस), Carnival (कार्निवल) और Sonet (सोनेट) के बाद चौथी पैसेंजर कार होगी। ऑटोमेकर ने सेल्टोस और सोनेट जैसे मॉडलों के साथ काफी अच्छी सफलता का स्वाद चखा है। कैरेंस एमपीवी के साथ भी किआ उस सफलता को दोहराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
भारत दुनिया के किसी भी बाजार से पहले इस एमपीवी को पाने वाला पहला देश होगा। Kia Carens MPV सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगी। इससे यह भी पता चलता है कि दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता भारतीय बाजार से जुड़े महत्व को समझते हैं। किआ कैरेंस, भारत के साथ-साथ चुनिंदा बाजारों में 2022 की पहली तिमाही से उपलब्ध होगी।
भारत में ब्रांड की चौथी कार
Kia Carens MPV भारत में ब्रांड की पहली तीन-पंक्ति मॉडल होने जा रही है। साथ ही, यह भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ऑटोमेकर के प्लांट में स्थानीय रूप से बनाई जाएगी। Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की Seltos (सेल्टोस), Carnival (कार्निवल) और Sonet (सोनेट) के बाद चौथी पैसेंजर कार होगी। ऑटोमेकर ने सेल्टोस और सोनेट जैसे मॉडलों के साथ काफी अच्छी सफलता का स्वाद चखा है। कैरेंस एमपीवी के साथ भी किआ उस सफलता को दोहराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Twitter (For Reference Only)
किआ कैरेंस की खासियतें
किआ कैरेंस अपने बोल्ड डिजाइन और क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ ग्राहकों पर हमेशा के लिए छाप छोड़ती है। इसका डायनेमिक और बोल्ड उपस्थिति इसे एसयूवी जैसा रोड प्रेजेंस देता है। वहीं, इसका इंटीरियर डिजाइन बहुपयोगी फीचर्स से भरा हुआ है
किआ कैरेंस पेट्रोल और डीजल, दोनों पावरट्रेन की पेशकश करते हुए 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। यह अपने ग्राहकों को चुनने की आजादी देती है। कार कई व्यावहारिक फीचर्स से भी लैस है, जो ग्राहकों के जीवन को आसान बनाती है। नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट ऐप जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लेकर फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस और अंडर ट्रे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप तथा तीसरी रो में बॉटल और गैजेट होल्डर जैसी सुविधाओं के साथ किआ कैरेंस सही मायने में ऑटोमोटिव व्यावहारिकता को फिर से परिभाषित करती है।
किआ कैरेंस अपने बोल्ड डिजाइन और क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ ग्राहकों पर हमेशा के लिए छाप छोड़ती है। इसका डायनेमिक और बोल्ड उपस्थिति इसे एसयूवी जैसा रोड प्रेजेंस देता है। वहीं, इसका इंटीरियर डिजाइन बहुपयोगी फीचर्स से भरा हुआ है
किआ कैरेंस पेट्रोल और डीजल, दोनों पावरट्रेन की पेशकश करते हुए 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। यह अपने ग्राहकों को चुनने की आजादी देती है। कार कई व्यावहारिक फीचर्स से भी लैस है, जो ग्राहकों के जीवन को आसान बनाती है। नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट ऐप जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लेकर फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस और अंडर ट्रे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप तथा तीसरी रो में बॉटल और गैजेट होल्डर जैसी सुविधाओं के साथ किआ कैरेंस सही मायने में ऑटोमोटिव व्यावहारिकता को फिर से परिभाषित करती है।
Kia Carens
- फोटो : Kia India
क्लास-लीडिंग फीचर्स
किआ कैरेंस कई क्लास-लीडिंग फीचर्स से लैस है, जो इसे भारत में मौजूदा फैमिली वाहनों में आगे लाकर खड़ा करते हैं। इसके अलावा, कार थ्री-रो सीटर सेगमेंट में बहुत जरूरी उत्साह लाती है। इसमें शामिल हैं-
किआ कैरेंस कई क्लास-लीडिंग फीचर्स से लैस है, जो इसे भारत में मौजूदा फैमिली वाहनों में आगे लाकर खड़ा करते हैं। इसके अलावा, कार थ्री-रो सीटर सेगमेंट में बहुत जरूरी उत्साह लाती है। इसमें शामिल हैं-
- नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ 26.03 सेमी (10.25") एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम
- 8 स्पीकर वाला BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम
- केबिन के अंदर 64 रंगों वाली एम्बिएंट मूड लाइटिंग
- वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा देने वाला स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर
- हाई-सिक्योर सेफ्टी स्टैंडर्ड पैकेज-(6 एयरबैग, ईएससी+वीएसएम+एचएसी+डीबीसी+एबीएस+ बीएएस, सभी ट्रिम्स में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक मानक)
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- मल्टी ड्राइव मोड्स (स्पोर्ट/इको/नॉर्मल), जिन्हें एम्बिएंट मूड लाइटिंग से जोड़ा गया है।
- दूसरी रो की सीट में "वन टच इज़ी इलेक्ट्रिक टम्बल"
- स्काईलाइट सनरूफ
- सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ बड़ा केबिन स्पेस
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
इंटीरियर डिजाइन
किआ कैरेंस का इंटीरियर 'जॉय फॉर रीजन' पर आधारित है। यह आरामदायक खूबसूरती के साथ एक खास आनंद देती है। किआ कैरेंस की ढेरों डिजाइन डिटेल पर गहराई से काम किया गया है, जो कुल मिलाकर इसे एक शानदार कार बनाते हैं। इस कार को तैयार करने के लिए किआ ने भारतीय परिवारों की जीवन शैली और जरूरतों पर व्यापक रिसर्च की है।
इसका खूबसूरत इंटीरियर दिलकश रंगों, ढेरों स्टोरेज स्पेस वाले एक शानदार लेआउट के साथ पेश किया गया है जो इसमें सफर करने वाले सभी लोगों को आरामदायक अहसास देता है। डैशबोर्ड में एक बड़ा हाई-ग्लॉस ब्लैक पैनल है जो इसके डिज़ाइन को और भव्यता प्रदान करता है। वहीं इसके डोर ट्रिम देखने में बेहद स्टाइलिश हैं और अधिक स्टोरेज स्पेस पेश करने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किए गए हैं। हवाई जहाज की सीटों से प्रेरित, कैरेंस की सभी तीन-सीट रो मैचिंग मटेरियल, पैटर्न और रंगों के साथ बेहद खूबसूरत दिखती हैं और साथ ही बहुत आरामदायक हैं। सेंटर स्विच को डिजाइन करने में खास ध्यान दिया गया है जिससे वे कैरेंस से मिलने वाले स्मार्ट एक्सपीरिएंस को सामने ला सकें। सेकेंड रो को भी अधिक फंक्शंस के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड कम होल्डर के साथ वापस मुड़ने वाली सीटबैक टेबल दी गई है। इसके साथ ही आपके गैजेट को रखने के लिए भी जगह दी गई है। ये सभी फीचर्स एक आरामदायक यात्रा की गारंटी देते हैं।
किआ कैरेंस का इंटीरियर 'जॉय फॉर रीजन' पर आधारित है। यह आरामदायक खूबसूरती के साथ एक खास आनंद देती है। किआ कैरेंस की ढेरों डिजाइन डिटेल पर गहराई से काम किया गया है, जो कुल मिलाकर इसे एक शानदार कार बनाते हैं। इस कार को तैयार करने के लिए किआ ने भारतीय परिवारों की जीवन शैली और जरूरतों पर व्यापक रिसर्च की है।
इसका खूबसूरत इंटीरियर दिलकश रंगों, ढेरों स्टोरेज स्पेस वाले एक शानदार लेआउट के साथ पेश किया गया है जो इसमें सफर करने वाले सभी लोगों को आरामदायक अहसास देता है। डैशबोर्ड में एक बड़ा हाई-ग्लॉस ब्लैक पैनल है जो इसके डिज़ाइन को और भव्यता प्रदान करता है। वहीं इसके डोर ट्रिम देखने में बेहद स्टाइलिश हैं और अधिक स्टोरेज स्पेस पेश करने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किए गए हैं। हवाई जहाज की सीटों से प्रेरित, कैरेंस की सभी तीन-सीट रो मैचिंग मटेरियल, पैटर्न और रंगों के साथ बेहद खूबसूरत दिखती हैं और साथ ही बहुत आरामदायक हैं। सेंटर स्विच को डिजाइन करने में खास ध्यान दिया गया है जिससे वे कैरेंस से मिलने वाले स्मार्ट एक्सपीरिएंस को सामने ला सकें। सेकेंड रो को भी अधिक फंक्शंस के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड कम होल्डर के साथ वापस मुड़ने वाली सीटबैक टेबल दी गई है। इसके साथ ही आपके गैजेट को रखने के लिए भी जगह दी गई है। ये सभी फीचर्स एक आरामदायक यात्रा की गारंटी देते हैं।