{"_id":"620b52e9435e1f390952dd62","slug":"kia-carens-officially-launched-in-india-kia-carens-2022-price-in-india-kia-carens-features-kia-carens-specification-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Carens: तीन-पंक्ति एमपीवी किआ कैरेंस भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia Carens: तीन-पंक्ति एमपीवी किआ कैरेंस भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 15 Feb 2022 02:47 PM IST
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
Kia Carens को भारत में आधिकारिक तौर पर मंगलवार को 8.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया। Carens के टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि यह कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत है। यानी भविष्य में इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है। 2019 में यहां अपनी शुरुआत के बाद से कैरेंस किआ इंडिया का चौथा उत्पाद है। इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में सेल्टोस, कार्निवल और सोनेट को उतार चुकी है।
Trending Videos
Kia Carens
- फोटो : Kia
बुकिंग डिटेल्स
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ अपनी पसंद का वाहन बुक कर सकते हैं।
किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ अपनी पसंद का वाहन बुक कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Carens First Car roll out from Anantapur Plant
- फोटो : Kia India
कैरेंस एक इंडिया-स्पेसिफिक उत्पाद है और इसे अनंतपुर में कंपनी के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जा रहा है। किआ का कहना है कि उसकी नई कार एक एमपीवी और एसयूवी के बीच तीन-पंक्ति क्रॉस - एक रिक्रिएश्नल व्हीकल है। कंपनी इस कार का उत्पादन भारत में कर रही है और बाद के चरण में इसे भारत से विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा।
Kia Carens
- फोटो : Kia India
5 वैरिएंट्स
Kia Carens पांच वैरिएंट्स - Premium (प्रीमियम), Prestige (प्रेस्टीज), Prestige Plus (प्रेस्टीज प्लस), Luxury (लग्जरी) और Luxury Plus (लग्जरी प्लस) में आती है। किआ Carens पर बड़ा दांव लगा रही है और उम्मीद करती है कि वाहन उन लोगों के बीच पसंदी की जाएगी जो एक कार की तलाश में हैं जो फीचर्स से भरी हुए हो।
Kia Carens पांच वैरिएंट्स - Premium (प्रीमियम), Prestige (प्रेस्टीज), Prestige Plus (प्रेस्टीज प्लस), Luxury (लग्जरी) और Luxury Plus (लग्जरी प्लस) में आती है। किआ Carens पर बड़ा दांव लगा रही है और उम्मीद करती है कि वाहन उन लोगों के बीच पसंदी की जाएगी जो एक कार की तलाश में हैं जो फीचर्स से भरी हुए हो।
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
कीमत
किआ कैरेंस की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें -
किआ कैरेंस की वैरिएंट्स के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतें -
| Kia Carens की फुल प्राइस लिस्ट | |||
| ट्रिम | Petrol Smartstream 1.5 | Turbo Petrol Smartstream 1.4T | Diesel 1.5L CRDi VGT |
| Premium | 8.99 लाख रुपये | 10.99 लाख रुपये | 10.99 लाख रुपये |
| Prestige | 9.99 लाख रुपये | 11.99 लाख रुपये | 11.99 लाख रुपये |
| Prestige Plus | 6MT - 13.49 लाख रुपये
7DCT - 14.59 लाख रुपये |
13.49 लाख रुपये | |
| Luxury | 14.99 लाख रुपये | 14.99 लाख रुपये | |
| Luxury Plus (6/7 seater) | 6MT - 16.19 लाख रुपये
7DCT - 16.99 लाख रुपये |
6MT - 16.19 लाख रुपये
6AT - 16.99 लाख रुपये |