{"_id":"624b0664a23fdc7bf92c20e7","slug":"kia-carens-price-hike-april-2022-kia-carens-price-in-india-2022-kia-carens-variants-price","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kia Carens: लॉन्चिंग के कुछ हफ्तों के भीतर किआ कैरेंस के बढ़े दाम, जानें हर वैरिएंट की नई कीमत और शानदार फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Kia Carens: लॉन्चिंग के कुछ हफ्तों के भीतर किआ कैरेंस के बढ़े दाम, जानें हर वैरिएंट की नई कीमत और शानदार फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 04 Apr 2022 10:18 PM IST
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia
Kia India (किआ इंडिया) ने अपनी लेटेस्ट तीन-पंक्ति की कार Carens (कैरेंस) के सभी वैरिएंट्स की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर कीमत बढ़ोतरी का एलान नहीं किया है। लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में अब कैरेंस की अपडेटेड प्राइस लिस्ट दिखाई दे रही है।
Trending Videos
Kia carens
- फोटो : Amar Ujala
कितनी है नई कीमत
Kia Carens तीन-पंक्ति वाहन, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था, की एक्स-शोरूम कीमत 20,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। मॉडल के बेस वैरिएंट Premium 7 (प्रीमियम 7) की एक्स-शोरूम कीमत अब 9.59 लाख रुपये से शुरू होगी, जो 60,000 रुपये की बढ़ोतरी है। Luxury Plus 7 (लग्जरी प्लस 7) वैरिएंट, जिसे 16.19 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब 16.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी, जो 40,000 रुपये की बढ़ोतरी है।
Kia Carens तीन-पंक्ति वाहन, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था, की एक्स-शोरूम कीमत 20,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। मॉडल के बेस वैरिएंट Premium 7 (प्रीमियम 7) की एक्स-शोरूम कीमत अब 9.59 लाख रुपये से शुरू होगी, जो 60,000 रुपये की बढ़ोतरी है। Luxury Plus 7 (लग्जरी प्लस 7) वैरिएंट, जिसे 16.19 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब 16.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी, जो 40,000 रुपये की बढ़ोतरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia India
वैरिएंट के आधार पर कीमतें
टॉप-स्पेक 1.4-लीटर पेट्रोल 7-speed DCT Luxury Plus (7-स्पीड डीसीटी लग्जरी प्लस) 6-सीटर की कीमत अब 17.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि समान-स्पेक वैरिएंट के सात-सीटर वर्जन की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। टॉप-स्पेक पेट्रोल वैरिएंट को शुरुआत में 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। टॉप-स्पेक 1.5-लीटर डीजल वैरिएंट को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब उसके 6-सीटर वैरिएंट की कीमत 65,000 रुपये और 7-सीटर वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये ज्यादा होगी।
टॉप-स्पेक 1.4-लीटर पेट्रोल 7-speed DCT Luxury Plus (7-स्पीड डीसीटी लग्जरी प्लस) 6-सीटर की कीमत अब 17.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि समान-स्पेक वैरिएंट के सात-सीटर वर्जन की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। टॉप-स्पेक पेट्रोल वैरिएंट को शुरुआत में 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। टॉप-स्पेक 1.5-लीटर डीजल वैरिएंट को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब उसके 6-सीटर वैरिएंट की कीमत 65,000 रुपये और 7-सीटर वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये ज्यादा होगी।
| Kia Carens ट्रिम | पुरानी कीमत (रुपये) | नई कीमत (रुपये) |
| Premium | 8.99 लाख | 9.59 लाख |
| Prestige | 9.99 लाख | 10.69 लाख |
| Prestige Plus | 13.49 लाख | 13.89 लाख |
| Luxury | 14.99 लाख | 15.29 लाख |
| Luxury Plus | 16.19 लाख | 16.54 लाख |
Kia Carens
- फोटो : Kia India
ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स
किआ ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस साल 14 जनवरी को कैरेंस के लिए बुकिंग शुरू की गई थी, जो दो महीने के भीतर 50,000 यूनिट्स को पार कर गई है। लग्जरी और लग्जरी प्लस वैरिएंट ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं और इनकी बुकिंग में 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी ने मार्च में कैरेंस की 7,000 से कुछ ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।
किआ ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस साल 14 जनवरी को कैरेंस के लिए बुकिंग शुरू की गई थी, जो दो महीने के भीतर 50,000 यूनिट्स को पार कर गई है। लग्जरी और लग्जरी प्लस वैरिएंट ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं और इनकी बुकिंग में 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी ने मार्च में कैरेंस की 7,000 से कुछ ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।
विज्ञापन
Kia Carens
- फोटो : Kia
इंजन ऑप्शन और पावर
Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है - Smartstream 1.5-litre Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल), Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल), और 1.5-litre CRDi VGT Diesel (1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल)। इन इंजनों के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं - 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।
1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट 115 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क आउटपुट दे सकती है, जबकि डीजल इंजन में 250 Nm का बेहतर टॉर्क आउटपुट होता है। 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट में 140 PS का पावर और 242 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।
Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है - Smartstream 1.5-litre Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल), Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल), और 1.5-litre CRDi VGT Diesel (1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल)। इन इंजनों के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं - 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।
1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट 115 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क आउटपुट दे सकती है, जबकि डीजल इंजन में 250 Nm का बेहतर टॉर्क आउटपुट होता है। 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट में 140 PS का पावर और 242 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।