सब्सक्राइब करें

Kia Seltos: किआ सेल्टोस एसयूवी ने बनाया रिकॉर्ड, तीन साल से भी कम समय में पार किया 3 लाख की बिक्री का आंकड़ा

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 12 Aug 2022 04:38 PM IST
विज्ञापन
Kia Seltos Sales Numbers Kia Seltos crosses 3 lakh sales milestone in less than three years
Kia Seltos - फोटो : Kia India
देश के प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक Kia India (किआ इंडिया) ने शुक्रवार को एलान किया कि उसकी फ्लैगशिप मिड-साइज एसयूवी Kia Seltos (किआ सेल्टोस) ने देश में 3 लाख बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि सेल्टोस को 3 साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी मिली है। इस तरह यह सबसे तेजी से यह मील का पत्थर हासिल करने वाली एसयूवी बन गई है। सेल्टोस अपने सेगमेंट में सही मायने में एक गेम चेंजर रही है। इसी के साथ ही यह कंपनी के लिए सबसे लोकप्रिय उत्पाद बन चुका है। सेल्टोस इस सेगमेंट की एकमात्र कार है जो सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग के साथ आती है। किआ इंडिया ने बताया है कि वह 22 अगस्त 2022 को भारत में सेल्टोस की लॉन्चिंग के 3 साल पूरे करते हुए अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 
Trending Videos
Kia Seltos Sales Numbers Kia Seltos crosses 3 lakh sales milestone in less than three years
Kia Seltos Facelift 2022 - फोटो : Kia India
किआ सेल्टोस भारत में किआ का सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट है, देश में कंपनी की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत की है। यह मॉडल अपनीआधुनिक डिजाइन, अपनी श्रेणी के सबसे बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स और बेमिसाल इन-कार एक्सपीरिएंस के कारण लॉन्च होते ही अपने नए जमाने के खरीदारों के आसानी से कनेक्ट होने में कामयाब रहा। सेल्टोस को विदेशी बाजार में भी जबर्दस्त मांग देखने को मिली है। भारतीय घरेलू बाजार में अपनी सफलता के साथ ही, किआ इंडिया अनंतपुर प्लांट से अब तक 103,033 सेल्टोस को 91 से अधिक देशों में निर्यात कर चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kia Seltos Sales Numbers Kia Seltos crosses 3 lakh sales milestone in less than three years
Kia Seltos - फोटो : Kia
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "भारत में हमारा पहला उत्पाद होने के नाते, सेल्टोस ने यहां किआ की सफलता की कहानी लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेल्टोस के साथ, किआ इंडिया खुद को बाजार में तहलका मचाने वाली कंपनी के रूप में स्थापित कर सकी है। खास बात यह है कि देश में बिक्री शुरू होने के सिर्फ दो महीनों के भीतर किआ ने देश के टॉप 5 कार निर्माताओं में जगह बनाकर भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की थी। सेल्टोस के साथ, हम एक विश्व स्तरीय उत्पाद की पेशकश करना चाहते थे, जो भारतीय ग्राहकों की अधूरी जरूरतों को पूरा करता हो। यही कारण है कि हमें सेल्टोस को लेकर शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह इस बात का प्रमाण है कि हमने शुरुआत में जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हमने सफलता पूर्वक हासिल कर लिया है। आज हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि, सेल्टोस ने न सिर्फ अपने सेगमेंट में बल्कि संपूर्ण भारतीयऑटो उद्योग पर अपनी अलग छाप छोड़ी है; यह ऐसी कार है, जिसकी नए युग के भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा डिमांड है।" 
Kia Seltos Sales Numbers Kia Seltos crosses 3 lakh sales milestone in less than three years
Kia Seltos - फोटो : Kia
वे आगे कहते हैं कि, "हाल ही में, हमने सेल्टोस के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग पेश किए। अपने सेगमेंट में यह किसी भी कंपनी की ओर से पहली पेशकश थी। हमारे उत्पादों में इस तरह के नियमित अपडेट और एक मजबूत ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, हम अपनी ग्रोथ की रफ्तार को बनाए हुए हैं। इसी के साथ ही हमें पूरा विश्वास है कि हम आने वाले वक्त में एक मजबूत ब्रांड के रूप में उभरेंगे।" 
विज्ञापन
Kia Seltos Sales Numbers Kia Seltos crosses 3 lakh sales milestone in less than three years
Kia Seltos - फोटो : Kia
किआ इंडिया ने हाल ही में देश में 5 लाख बिक्री का मुकाम हासिल किया है। सेल्टोस का कंपनी की कुल बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत का योगदान है। सेल्टोस की 58 प्रतिशत बिक्री इसके टॉप वैरिएंट से हासिल होती है, वाहन के ऑटोमैटिक ऑप्शन लगभग 25 प्रतिशत का योगदान करते हैं। क्रांतिकारी iMT टेक्नोलॉजी खरीदारों के बीच लॉन्च होते ही लोकप्रिय बन गई। 2022 में बिकने वाली प्रत्येक 10 सेल्टोस में से 1 खरीदार ने इसे चुना। साथ ही, किआ डीजल वाहन को iMT टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली पहली कार निर्माता कंपनी है। सेल्टोस खरीदते समय ग्राहकों का सबसे लोकप्रिय एडिशन HTX पेट्रोल है। वहीं सबसे पसंदीदा रंग की बात करेंतो यह सफेद है। सेल्टोस के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की मांग लगभग बराबर है। लगभग 46 प्रतिशत ग्राहक सेल्टोस के डीजल वैरिएंट को पसंद करते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed