सब्सक्राइब करें

Automobile Update: ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसा रहा अगस्त का दूसरा हफ्ता, जानें कितने वाहन हुए पेश

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Sun, 13 Aug 2023 02:32 PM IST
सार

ऑटो जगत के लिए अगस्त का दूसरा हफ्ता काफी खास रहा। इस बीच कई नई कार और बाइक लॉन्च हुईं तो कई नई कारों और बाइक्स की जानकारी सामने आईं। बीते हफ्ते क्या खास रहा। आइए जानते हैं।
 

विज्ञापन
Know how the second week of august, 7 august to 13 august 2023 was for the automobile world
Honda CD110 Dream Deluxe 2023 - फोटो : Honda Motorcycle
अगस्त का दूसरा हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। हम इस खबर में आपको सात अगस्त से 13 अगस्त के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।
Trending Videos
Know how the second week of august, 7 august to 13 august 2023 was for the automobile world
For Reference Only - फोटो : renault india
अगस्त में खरीदें रेनो की कार
रेनो की छोटी हैचबैक और भारत में काफी पसंद की जाने वाली कार क्विड पर अगस्त 2023 में अधिकतम 55 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक क्विड पर कंपनी 55 हजार रुपये के ऑफर्स दे रही है। खास बात यह है कि केरल में ही 55 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं पूरे भारत में कंपनी की ओर से अगस्त महीने में 45 हजार रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। केरल में कुछ खास वैरिएंट्स पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 10 हजार रुपये का कस्टमर लॉयल्टी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा पूरे भारत में 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। कुछ वैरिएंट्स पर एक्सचेंज बेनिफिट के तौर पर 20 हजार रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा क्विड पर 10 हजार रुपये का कस्टमर लॉयल्टी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 4.69 लाख रुपये से होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Know how the second week of august, 7 august to 13 august 2023 was for the automobile world
for reference only - फोटो : सोशल मीडिया
जुलाई में ऑटोमोबाइल बिक्री में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जुलाई महीने में कुल वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में कुल 1770181 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई। इसमें यात्री वाहन, तिपहिया वाहन, दो पहिया वाहन शामिल हैं। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 के दौरान देशभर में कुल 1609217 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2023 के दौरान यात्री वाहन सेगमेंट में 284064 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि जुलाई 2022 के दौरान यह संख्या 273055 थी। दो पहिया वाहन सेगमेंट में अगस्त 2023 के दौरान मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड की कुल बिक्री 1228139 यूनिट्स की रही। वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री का कुल योगदान 94148 यूनिट्स का रहा। जुलाई में 90765 यूनिट्स ट्रैक्टर और 73065 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई। फाडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई 2023 के दौरान यात्री वाहन सेगमेंट में करीब चार फीसदी की ग्रोथ रही। दो पहिया वाहनों की बिक्री में करीब आठ फीसदी से ज्यादा की बढ़त पिछले साल के मुकाबले देखने को मिली और तिपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई महीने में करीब 74 फीसदी से ज्यादा रही। देश भर में जुलाई 2023 में साल 2022 के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा बिक्री हुई और कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Know how the second week of august, 7 august to 13 august 2023 was for the automobile world
Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross - फोटो : For Reference Only
देश के किन राज्यों में है वाहनों की सबसे ज्यादा मांग
सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जून के बीच दस राज्यों में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना शामिल हैं। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक यात्री वाहन सेगमेंट में अप्रैल से जून के बीच हुई कुल बिक्री की 12 फीसदी महाराष्ट्र में हुई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में 10 फीसदी, कर्नाटक में आठ फीसदी, गुजरात में आठ फीसदी, हरियाणा में सात फीसदी, तमिलनाडु में सात फीसदी, दिल्ली में छह फीसदी, राजस्थान में पांच फीसदी, केरल में पांच फीसदी, तेलंगाना में पांच फीसदी, मध्य प्रदेश में चार फीसदी, पंजाब में तीन फीसदी, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीन फीसदी, असम और बिहार में भी दो फीसदी की बिक्री हुई है। दो पहिया वाहनों की बिक्री में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। उत्तर प्रदेश में बीते अप्रैल से जून के बीच कुल बिक्री का 17 फीसदी रहा। इसके बाद महाराष्ट्र में नौ फीसदी, तमिलनाडु में आठ फीसदी, बिहार और कर्नाटक में सात फीसदी, मध्य प्रदेश गुजरात में छह फीसदी, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में पांच फीसदी, तेलंगाना में चार फीसदी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, असम और केरल में तीन फीसदी की बिक्री हुई है। 
विज्ञापन
Know how the second week of august, 7 august to 13 august 2023 was for the automobile world
Mahindra XUV300 - फोटो : Mahindra
महिंद्रा की किस एसयूवी की है सबसे ज्यादा मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा के पास एसयूवी के 2.80 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं। स्कॉर्पियो क्लासिक और एन के कुल 1.17 लाख ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। थार के 68 हजार ऑर्डर पेंडिंग हैं और बोलेरो के 8400 ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। एक्सयूवी 700 एसयूवी के लिए अभी 77 हजार ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं। महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक्सयूवी300 के भी करीब 11 हजार ऑर्डर पेंडिंग हैं। कंपनी को स्कॉर्पियो के लिए 10 हजार और थार के लिए 14 हजार ऑर्डर हर महीने मिल रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed