धीरे-धीरे कारों में आ रहे फीचर्स का ट्रेंड बदल रहा है। पहले लग्जरी कारों में ही एबीएस के साथ ईबीडी, एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स आते थे, जिनकी अलग से कीमत चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब नए नियमों के तहत इन्हें हर कार में जरूरी हो गया है। वहीं कंपनियों का जोर अब दूसरे फीचर्स पर है, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो चेक कर लें कि आपकी पसंदीदा कार में ये ट्रेंडिंग फीचर्स है या नहीं...
इन टॉप 10 फीचर्स के बिना ‘बेकार’ है आपकी लाखों की नई कार, नहीं होगा लग्जरी का अहसास!
इंफोटेनमेंट सिस्टम
अब इंफोटेनमेंट सिस्टम केवल गाने सुनने भर के लिए नहीं रह गया है, बल्कि अब इसमें नेविगेशन समेत दूसरे कनेक्टिंग फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। साथ ही इनसे अपना फोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करते हैं।
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो-फोन कंट्रोल
एक वक्त था जब ड्राइविंग के दौरान कॉल रिसीव करने के लिए हेडफोन जैक या ब्लूटूथ लगाना पड़ता था, लेकिन अब स्टीयरिंग में ही सारे कंट्रोल मिल जाते हैं। साथ ही स्टीयरिंग से हाथ हटाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। नई कार खरीदने जाएं तो चेक कर लें कि कार में ये फीचर जरूर हो।
एडजस्टेबल स्टीयरिंग
एक समय था जब एडजस्टेबल स्टीयरिंग का फीचर केवल टॉप वैरिएंट्स में ही आता था। छोटी या लंबी हाईट के लोगों को स्टीयरिंग पकड़ने में मुश्किलें आती थी, लेकिन अब कंपनियां तकरीबन सभी मॉडल्स में ये फीचर दे रही हैं। अब लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कार के स्टीयरिंग को फिक्स कर सकते हैं।
मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल
यह बिल्कुल लेटेस्ट ट्रेंड है, पहले महंगी लग्जरी कारों में ही ये फीचर मिलता था। इसका फायदा यह है कि कार के अलग-अलग जोन के हिसाब से लोग टेंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं। यानी कि फ्रंट में अलग, पीछे की तरफ अलग टेंपरेचर सेट किया जा सकता है। वहीं अब कुछ कारों में डुअल जोन एसी कंट्रोल का फीचर आ रहा है, जिसमें ड्राइवर-को ड्राइवर अपने च्वाइस से एसी टेंपरेचर कंट्रोल कर सकते हैं।