सब्सक्राइब करें

Komaki Venice: रिमूवेबल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ अपग्रेडेड कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और रेंज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 10 Aug 2023 12:03 AM IST
विज्ञापन
Komaki launches upgraded version of Venice electric scooter with removable batteries Know Price Features Specs
Komaki Venice Electric Scooter - फोटो : Komaki
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Komaki (कोमाकी) ने अपने Venice (वेनिस) इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन 1,67,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। अपडेटेड मॉडल में एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स, डिटेचेबल LiFePO4 एप-आधारित स्मार्ट बैटरी हैं, जो अब पहले की तुलना में ज्यादा आग प्रतिरोधी हैं। कंपनी का दावा है कि बैटरियों के सेल में आयरन होता है, जो उन्हें चरम मामलों में भी आग से ज्यादा सुरक्षित बनाता है।


लुक और डिजाइन 
लुक और डिजाइन के लिहाज से, ईवी में एक टिकाऊ और बेहद मजबूत स्टील फ्रेम है जो वाहन की सवारी को सुरक्षित बनाता है। इसमें डबल सीट, डुअल साइड फुटरेस्ट, बेहतर सस्पेंशन, सीबीएस डबल डिस्क और कीफोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल मिलता है जो राइडर को सवारी के ओवलऑल एक्सपीरियंस को कंट्रोल करने की क्षमता देता है।
Trending Videos
Komaki launches upgraded version of Venice electric scooter with removable batteries Know Price Features Specs
Komaki Venice Electric Scooter - फोटो : Komaki
बैटरी चार्जिंग
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है।

फीचर्स
अपग्रेडेड वेनिस की अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3,000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो मिलता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Komaki launches upgraded version of Venice electric scooter with removable batteries Know Price Features Specs
Komaki Venice Eco - फोटो : Komaki
वैरिएंट्स और कीमत
Venice Sport Classic (वेनिस स्पोर्ट क्लासिक) मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 100 किलोमीटर के बीच दूरी तय कर सकता है। इसमें 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है। Venice Sport performance (वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस) अपग्रेड मॉडल 1,49,757 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है और 200 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। 300 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ज्यादा एडवांस्ड Venice Ultra Sport (वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट) 1,67,500 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed