{"_id":"64d3db44f117a155fd0f8856","slug":"komaki-launches-upgraded-version-of-venice-electric-scooter-with-removable-batteries-know-price-features-specs-2023-08-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Komaki Venice: रिमूवेबल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ अपग्रेडेड कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और रेंज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Komaki Venice: रिमूवेबल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ अपग्रेडेड कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और रेंज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 10 Aug 2023 12:03 AM IST
विज्ञापन
Komaki Venice Electric Scooter
- फोटो : Komaki
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Komaki (कोमाकी) ने अपने Venice (वेनिस) इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन 1,67,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। अपडेटेड मॉडल में एक्सट्रा सेफ्टी फीचर्स, डिटेचेबल LiFePO4 एप-आधारित स्मार्ट बैटरी हैं, जो अब पहले की तुलना में ज्यादा आग प्रतिरोधी हैं। कंपनी का दावा है कि बैटरियों के सेल में आयरन होता है, जो उन्हें चरम मामलों में भी आग से ज्यादा सुरक्षित बनाता है।
Trending Videos
Komaki Venice Electric Scooter
- फोटो : Komaki
बैटरी चार्जिंग
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है।
फीचर्स
अपग्रेडेड वेनिस की अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3,000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो मिलता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग सुविधाएं प्रदान करता है।
फीचर्स
अपग्रेडेड वेनिस की अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें अल्ट्रा-ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 3,000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स मोड और रीजेन के साथ तीन गियर मोड - इको, स्पोर्ट और टर्बो मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Komaki Venice Eco
- फोटो : Komaki
वैरिएंट्स और कीमत
Venice Sport Classic (वेनिस स्पोर्ट क्लासिक) मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 100 किलोमीटर के बीच दूरी तय कर सकता है। इसमें 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है। Venice Sport performance (वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस) अपग्रेड मॉडल 1,49,757 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है और 200 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। 300 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ज्यादा एडवांस्ड Venice Ultra Sport (वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट) 1,67,500 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है।
Venice Sport Classic (वेनिस स्पोर्ट क्लासिक) मॉडल की कीमत 1,03,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 75 से 100 किलोमीटर के बीच दूरी तय कर सकता है। इसमें 70 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है। Venice Sport performance (वेनिस स्पोर्ट परफॉर्मेंस) अपग्रेड मॉडल 1,49,757 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है और 200 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। 300 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ज्यादा एडवांस्ड Venice Ultra Sport (वेनिस अल्ट्रा स्पोर्ट) 1,67,500 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है।