{"_id":"652946634d1faef1160c44e8","slug":"luxury-car-sales-in-india-2023-luxury-car-sales-in-india-september-2023-luxury-cars-in-india-2023-10-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Luxury Car Sales: लग्जरी कारों को खूब पसंद कर रहे खरीदार, जानें वाहन निर्माताओं ने बेचीं कितनी यूनिट्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Luxury Car Sales: लग्जरी कारों को खूब पसंद कर रहे खरीदार, जानें वाहन निर्माताओं ने बेचीं कितनी यूनिट्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 13 Oct 2023 07:00 PM IST
विज्ञापन
Mercedes-Benz Cars
- फोटो : Mercedes-Benz
लग्जरी कारों के ग्राहकों का भी एक अलग वर्ग है। लगभग सभी लग्जरी वाहन निर्माता ने भारतीय बाजार में बिक्री में शानदार बढ़ोतरी की जानकारी दी है। Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने एलान किया है कि उन्होंने जनवरी-सितंबर 2023 के बीच ग्राहकों को 12,768 नई कारें डिलीवर की हैं। आपूर्ति चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, मर्सिडीज-बेंज ने 11 प्रतिशत YTD बढ़ोतरी दर्ज की। जनवरी-सितंबर 2022 के दौरान तुलना करने पर, निर्माता ने 11,469 यूनिट्स बेचीं। ब्रांड ने एस-क्लास, मर्सिडीज-मेबैक, एएमजी और ईक्यूएस जैसे टॉप-एंड वाहनों की हाई डिमांड की जानकारी दी है। जनवरी-सितंबर 23 की अवधि में, यह बढ़कर 22 प्रतिशत हो गया, जिसमें YTD बिक्री 25 प्रतिशत थी।
Trending Videos
Mercedes-Benz Cars
- फोटो : Mercedes-Benz
लग्जरी सेगमेंट जिसमें C-Class (सी-क्लास), LWB E-Class (एलडब्ल्यूबी ई-क्लास), GLC (जीएलसी) और GLE (जीएलई) एसयूवी शामिल हैं, का बिक्री प्रदर्शन भी मजबूत रहा। GLA (जीएलए), GLC (जीएलसी) और GLS (जीएलएस) जैसी एसयूवी के लिए आपूर्ति श्रृंखला संबंधी समस्याएं रही हैं। निर्माता के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल LWB E-Class (एलडब्ल्यूबी ई-क्लास) था और नई लॉन्च की गई जीएलसी एसयूवी की उच्च मांग रही है। नई ए-क्लास और सी-क्लास ने बाजार में अपनी मजबूत मांग जारी रखी है, जो सेडान सेगमेंट में महत्वपूर्ण मात्रा में योगदान दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
BMW iX1 Electric SUV
- फोटो : BMW
BMW Group India (बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया) ने बताया कि जनवरी से सितंबर की अवधि में 9,580 कारों और 6,778 मोटरसाइकिलों की डिलीवरी करते हुए अपना अब तक का सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन दर्ज किया। बीएमडब्ल्यू ने यह भी बताया कि उसने इस दौरान अपनी 1,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों (ईवी) की भारत में डिलीवरी की है।
BMW X5 Facelift 2023
- फोटो : BMW
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया में BMW (बीएमडब्ल्यू), MINI (मिनी) और BMW Motorrad (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) शामिल हैं और तीनों ब्रांडों का प्रदर्शन अच्छा रहा। जनवरी-सितंबर की अवधि में बेची गई कुल कारों में से बीएमडब्ल्यू की 8,998 यूनिट्स थीं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों से 10 प्रतिशत ज्यादा है। BMW iX1 EV के रूप में लेटेस्ट लॉन्च पहले दिन ही बिक गया। मिनी ने भी 582 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
विज्ञापन
Jaguar Land Rover Range Rover SV
- फोटो : Land Rover
Jaguar Land Rover India (JLR), जगुआर लैंड रोवर इंडिया (जेएलआर) ने एलान किया कि उसने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में देश में 2,356 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। सालाना आधार पर 105 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा अर्धवार्षिक बिक्री प्रदर्शन है।