{"_id":"68db69f67eb05d8e400962ee","slug":"mahindra-be-6-batman-edition-deliveries-officially-starts-in-mumbai-know-price-features-specifications-2025-09-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"BE 6 Batman Edition: महिंद्रा ने मुंबई में शुरू की BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी, जानें क्या है इसमें खास","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
BE 6 Batman Edition: महिंद्रा ने मुंबई में शुरू की BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी, जानें क्या है इसमें खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 30 Sep 2025 10:56 AM IST
सार
महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर अपनी खास इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी शुरू कर दी है। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में पहली 16 गाड़ियां ग्राहकों को सौंपी गईं।
विज्ञापन
Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर अपनी खास इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी शुरू कर दी है। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में पहली 16 गाड़ियां ग्राहकों को सौंपी गईं। इस मौके पर 100 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे, जिनमें एक्टर सनी सिंह और आकांक्षा सिंह भी मौजूद थे। इवेंट में बच्चों के लिए बैटमैन-थीम वाली मजेदार एक्टिविटी रखी गईं, वहीं अभिभावकों ने लिमिटेड एडिशन एसयूवी की डिलीवरी का जश्न मनाया। खास बात यह रही कि हर ग्राहक को वॉर्नर ब्रदर्स की तरफ से एक कस्टमाइज्ड बैटमैन हैम्पर भी दिया गया।
Trending Videos
Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
लिमिटेड एडिशन, खास डिजाइन
महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन, जो कि पहली बार ब्लैक-आउट लुक में आई है, की कीमत करीब 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ कम रखी गई है। मैकेनिकली यह स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, लेकिन डिजाइन में इसे पूरी तरह बैटमैन-थीम के हिसाब से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें - Mumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सफर होगा और तेज, 'मिसिंग लिंक' प्रोजेक्ट अब लगभग तैयार
महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन, जो कि पहली बार ब्लैक-आउट लुक में आई है, की कीमत करीब 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कुछ कम रखी गई है। मैकेनिकली यह स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, लेकिन डिजाइन में इसे पूरी तरह बैटमैन-थीम के हिसाब से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें - Mumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सफर होगा और तेज, 'मिसिंग लिंक' प्रोजेक्ट अब लगभग तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
डिजाइन और खास फीचर्स
इस एडिशन में सैटिन ब्लैक एक्सटीरियर के साथ कस्टम बैटमैन डीकल्स और "BE 6 × The Dark Knight" बैजिंग दी गई है। एसयूवी में R20 अलॉय व्हील्स और अल्केमी गोल्ड फिनिश के सस्पेंशन कंपोनेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा हब कैप्स, विंडो और रियर विंडशील्ड पर बैट का लोगो, साथ ही इन्फिनिटी रूफ और नाइट ट्रेल कार्पेट लैंप्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Tesla Model Y: टेस्ला इंडिया ने शुरू की मॉडल Y की डिलीवरी, दो महीने पहले भारत में हुई लॉन्च
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी में बदलाव के बाद सेडान कारों की कीमत में बड़ी कटौती, देखें टॉप-5 की लिस्ट
इस एडिशन में सैटिन ब्लैक एक्सटीरियर के साथ कस्टम बैटमैन डीकल्स और "BE 6 × The Dark Knight" बैजिंग दी गई है। एसयूवी में R20 अलॉय व्हील्स और अल्केमी गोल्ड फिनिश के सस्पेंशन कंपोनेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा हब कैप्स, विंडो और रियर विंडशील्ड पर बैट का लोगो, साथ ही इन्फिनिटी रूफ और नाइट ट्रेल कार्पेट लैंप्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Tesla Model Y: टेस्ला इंडिया ने शुरू की मॉडल Y की डिलीवरी, दो महीने पहले भारत में हुई लॉन्च
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी में बदलाव के बाद सेडान कारों की कीमत में बड़ी कटौती, देखें टॉप-5 की लिस्ट
Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
अंदर केबिन में स्वेड और लेदर अपहोल्स्ट्री पर गोल्ड सेपिया स्टिचिंग है। स्टीयरिंग व्हील, कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक तक पर गोल्ड एक्सेंट्स दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर खास नंबर प्लेट लगी है, जो इसकी लिमिटेड एडिशन पहचान बताती है। यहां तक कि इंफोटेनमेंट सिस्टम में बैटमैन वेलकम एनीमेशन, और की-फॉब से लेकर बूस्ट बटन तक बैटमैन थीम में ही डिजाइन किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगेगा साउंड अलर्ट सिस्टम, सरकार का नया प्रस्ताव, जानें इसकी अहमियत
यह भी पढ़ें - Supercars: पांच सुपरकारें जो 400 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को कर सकती हैं पार, जानें पांचों की डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लगेगा साउंड अलर्ट सिस्टम, सरकार का नया प्रस्ताव, जानें इसकी अहमियत
यह भी पढ़ें - Supercars: पांच सुपरकारें जो 400 किमी प्रति घंटा की रफ्तार को कर सकती हैं पार, जानें पांचों की डिटेल्स
विज्ञापन
Mahindra BE 6 Batman Edition
- फोटो : Mahindra
पावर और रेंज
बैटमैन एडिशन, BE 6 के पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है। इसमें 79 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज पर 682 किमी तक की रेंज देता है। यह 285 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 175 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी को 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। स्टैंडर्ड 59 kWh वेरिएंट 230 bhp देता है, लेकिन दोनों वेरिएंट्स का टॉर्क आउटपुट बराबर है।
यह भी पढ़ें - Honda CB350C Special Edition: होंडा CB350C स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - BMW G 310 RR: बीएमडब्ल्यू ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक G 310 RR का खास लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
बैटमैन एडिशन, BE 6 के पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है। इसमें 79 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज पर 682 किमी तक की रेंज देता है। यह 285 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 175 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी को 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। स्टैंडर्ड 59 kWh वेरिएंट 230 bhp देता है, लेकिन दोनों वेरिएंट्स का टॉर्क आउटपुट बराबर है।
यह भी पढ़ें - Honda CB350C Special Edition: होंडा CB350C स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - BMW G 310 RR: बीएमडब्ल्यू ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक G 310 RR का खास लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स