{"_id":"62f6640f5b0e4e7ae63fb4f7","slug":"mahindra-scorpio-classic-2022-launch-date-in-india-know-features-specifications-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahindra Scorpio Classic: आ गई नई दमदार महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी, इस दिन होगा कीमत का एलान","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra Scorpio Classic: आ गई नई दमदार महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी, इस दिन होगा कीमत का एलान
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 12 Aug 2022 08:04 PM IST
विज्ञापन
Mahindra Scorpio Classic
- फोटो : Mahindra
Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने अपनी नई Scorpio Classic (स्कॉर्पियो क्लासिक) एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। भारत में Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) एसयूवी को लॉन्च किए जाने के कुछ हफ्तों बाद वाहन निर्माता ने Mahindra Scorpio Classic को पेश किया है, जो पुरानी पीढ़ी की स्कॉर्पियो एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है। जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, महिंद्रा ज्यादा प्रीमियम स्कॉर्पियो-एन के साथ पुरानी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक बैज के तहत बेचेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी Classic S (क्लासिक एस) और Classic S 11 (क्लासिक एस 11) वैरिएंट्स में पेश की जाएगी और इसकी कीमत का एलान 20 अगस्त को होगा।
Trending Videos
Mahindra Scorpio Classic
- फोटो : Mahindra
लुक और डिजाइन
दरअसल, पुराने स्कॉर्पियो मॉडल के बेसिक लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में नया महिंद्रा लोगो मिलता है। एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते हैं। पीछे की तरफ, एसयूवी में सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही एसयूवी में रीडिजाइन किए गए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
दरअसल, पुराने स्कॉर्पियो मॉडल के बेसिक लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में नया महिंद्रा लोगो मिलता है। एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते हैं। पीछे की तरफ, एसयूवी में सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही एसयूवी में रीडिजाइन किए गए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra Scorpio Classic
- फोटो : Mahindra
इंटीरियर और फीचर्स
नई Scorpio Classic में केबिन के अंदर डुअल-टोन थीम है। सेंटर कंसोल में वुड-थीम फिनिश है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा अन्य प्रीमियम फीचर्स भी हैं।
नई Scorpio Classic में केबिन के अंदर डुअल-टोन थीम है। सेंटर कंसोल में वुड-थीम फिनिश है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा अन्य प्रीमियम फीचर्स भी हैं।
Mahindra Scorpio Classic
- फोटो : Mahindra
कलर ऑप्शन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।
विज्ञापन
Mahindra Scorpio Classic
- फोटो : Mahindra
इंजन और माइलेज
वाहन निर्माता ने Mahindra Scorpio Classic एसयूवी में 2.2-लीटर GEN-2 mHawk डीजल इंजन पेश किया है। यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा का कहना है कि नया इंजन पुराने वाले की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा हल्का है और 14 प्रतिशत बेहतर माइलेज दे सकता है।
वाहन निर्माता ने Mahindra Scorpio Classic एसयूवी में 2.2-लीटर GEN-2 mHawk डीजल इंजन पेश किया है। यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा का कहना है कि नया इंजन पुराने वाले की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा हल्का है और 14 प्रतिशत बेहतर माइलेज दे सकता है।