{"_id":"68cd85a10b10bd29da0c6210","slug":"mahindra-suvs-become-cheaper-by-up-to-rs-2-56-lakh-after-gst-reduction-2025-09-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahindra: महिंद्रा की एसयूवी हुईं सस्ती, अब होगी ₹2.56 लाख तक की बचत, जीएसटी कटौती और फेस्टिव ऑफर्स का फायदा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra: महिंद्रा की एसयूवी हुईं सस्ती, अब होगी ₹2.56 लाख तक की बचत, जीएसटी कटौती और फेस्टिव ऑफर्स का फायदा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 10:02 PM IST
सार
महिंद्रा ने अपनी पूरी एसयूवी रेंज पर बड़ी कीमत कटौती का एलान किया है। अब कंपनी की गाड़ियां 2.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं। यह बदलाव जीएसटी सुधारों की वजह से हुआ है।
विज्ञापन
Mahindra XUV700
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा ने अपनी पूरी एसयूवी रेंज पर बड़ी कीमत कटौती का एलान किया है। अब कंपनी की गाड़ियां 2.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं। यह बदलाव जीएसटी सुधारों की वजह से हुआ है। अब महिंद्रा की ज्यादातर एसयूवी पर 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा। जबकि XUV 3XO, बोलेरो और बोलेरो नियो पर सिर्फ 18 प्रतिशत टैक्स लागू होगा। इसके साथ ही फेस्टिव सीजन में कंपनी ने एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए हैं।
Trending Videos
Mahindra Bolero Bold Edition
- फोटो : Mahindra
बोलेरो और बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। इनकी कीमत 1.27 लाख रुपये तक घट गई है और कंपनी ने एक्स्ट्रा बेनिफिट्स 1.29 लाख रुपये तक के दिए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 2.56 लाख रुपये तक का फायदा हो रहा है। अब बोलेरो रेंज की शुरुआती कीमत 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड अब फ्लिपकार्ट पर बेचेगी 350cc बाइकें, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नया कदम
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। इनकी कीमत 1.27 लाख रुपये तक घट गई है और कंपनी ने एक्स्ट्रा बेनिफिट्स 1.29 लाख रुपये तक के दिए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 2.56 लाख रुपये तक का फायदा हो रहा है। अब बोलेरो रेंज की शुरुआती कीमत 8.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड अब फ्लिपकार्ट पर बेचेगी 350cc बाइकें, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नया कदम
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra XUV 3XO
- फोटो : Mahindra
XUV 3XO
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 1.56 लाख रुपये कम हो गई है। साथ ही कंपनी ने 90,000 रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर भी जोड़ा है। यानी कुल 2.46 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। अब XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें - Festive Discount: जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद? शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 1.56 लाख रुपये कम हो गई है। साथ ही कंपनी ने 90,000 रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर भी जोड़ा है। यानी कुल 2.46 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। अब XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें - Festive Discount: जीएसटी कटौती के बाद फेस्टिव डिस्काउंट की कर रहे हैं उम्मीद? शायद अब न मिले ऑफर! जानें वजह
Mahindra Thar SUV
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा थार (3-डोर)
थार पर अब 1.35 लाख रुपये की सीधी कटौती और 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर मिल रहा है। यानी इस दमदार ऑफ-रोडर पर कुल 1.55 लाख रुपये तक का फायदा हो रहा है। अब थार की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
यह भी पढ़ें - Nissan Magnite Recall: सऊदी अरब में इंडिया-मेड निसान मैग्नाइट वापस मंगाईं गई, जानें इस रिकॉल की क्या है वजह
थार पर अब 1.35 लाख रुपये की सीधी कटौती और 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर मिल रहा है। यानी इस दमदार ऑफ-रोडर पर कुल 1.55 लाख रुपये तक का फायदा हो रहा है। अब थार की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
यह भी पढ़ें - Nissan Magnite Recall: सऊदी अरब में इंडिया-मेड निसान मैग्नाइट वापस मंगाईं गई, जानें इस रिकॉल की क्या है वजह
विज्ञापन
Mahindra Scorpio Classic Boss Edition
- फोटो : Mahindra
स्कॉर्पियो क्लासिक
स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.01 लाख रुपये की कीमत में कटौती हुई है और इसके साथ 95,000 रुपये तक का फेस्टिव ऑफर मिल रहा है। यानी कुल 1.96 लाख रुपये का फायदा। अब इसकी शुरुआती कीमत 12.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें - Global NCAP: गाड़ियों की सुरक्षा पर ग्लोबल एनसीएपी की सख्ती, अब 2-स्टार से ऊपर रेटिंग के लिए जरूरी होगा ये सेफ्टी फीचर
स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.01 लाख रुपये की कीमत में कटौती हुई है और इसके साथ 95,000 रुपये तक का फेस्टिव ऑफर मिल रहा है। यानी कुल 1.96 लाख रुपये का फायदा। अब इसकी शुरुआती कीमत 12.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें - Global NCAP: गाड़ियों की सुरक्षा पर ग्लोबल एनसीएपी की सख्ती, अब 2-स्टार से ऊपर रेटिंग के लिए जरूरी होगा ये सेफ्टी फीचर