{"_id":"6207bc1d4287b65dc36cc9ed","slug":"mahindra-xuv700-bookings-crosses-1-lakh-unit-mark-in-4-months-mahindra-xuv700-features-and-price-mahindra-xuv700-safety-rating","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahindra XUV700: महिंद्रा की इस एसयूवी का जलवा कायम, 4 महीने में 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा बुकिंग, जानें दमदार फीचर्स और कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mahindra XUV700: महिंद्रा की इस एसयूवी का जलवा कायम, 4 महीने में 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा बुकिंग, जानें दमदार फीचर्स और कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 12 Feb 2022 07:24 PM IST
विज्ञापन
Mahindra XUV700
- फोटो : Mahindra
महिंद्रा का कहना है कि उनकी नई एसयूवी Mahindra XUV700 की बुकिंग 4 महीने में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके साथ ही इसकी वेटिंग पीरियड अभी भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक बनी हुई है, और जल्द ही कम होने की संभावना नहीं है। XUV700 को पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था।
Trending Videos
Mahindra XUV700
- फोटो : Mahindra
3 घंटों में 50,000 से ज्यादा बुकिंग
महिंद्रा की इस एसयूवी को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसका असर है कि कंपनी ने सिर्फ 3 घंटों में 50,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की। भारी संख्या में ऑर्डर और सेमिकंडक्टर चिप की चल रही कमी के कारण देरी हुई है। इसकी वजह से कार निर्माता को XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी को प्राथमिकता देने के लिए मजबूर होना पड़ा। डीजल वैरिएंट की डिलीवरी पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी।
महिंद्रा की इस एसयूवी को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसका असर है कि कंपनी ने सिर्फ 3 घंटों में 50,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की। भारी संख्या में ऑर्डर और सेमिकंडक्टर चिप की चल रही कमी के कारण देरी हुई है। इसकी वजह से कार निर्माता को XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी को प्राथमिकता देने के लिए मजबूर होना पड़ा। डीजल वैरिएंट की डिलीवरी पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahindra XUV700
- फोटो : Mahindra
इंजन और ड्राइव मोड्स
Mahindra XUV700 एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल मॉडल में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल महिंद्रा mStallion इंजन मिलता है। यह इंजन 200 hp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इस एसयूवी में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 155 hp का पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके हाई वैरिएंट का इंजन 185hp का पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन चार ड्राइव मोड- जिप, जैप, जूम और कस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।
Mahindra XUV700 एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल मॉडल में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल महिंद्रा mStallion इंजन मिलता है। यह इंजन 200 hp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इस एसयूवी में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 155 hp का पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके हाई वैरिएंट का इंजन 185hp का पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन चार ड्राइव मोड- जिप, जैप, जूम और कस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।
Mahindra XUV700
- फोटो : Mahindra
लुक और डिजाइन
एसयूवी पर स्टाइलिश और उभरी हुई ग्रिल दी गई है। जिसके सेंटर में कंपनी का नया लोगो प्रमुखता से दिखाई देता है। ग्रिल के दोनों तरफ सी आकार के बड़े LED DRL मौजूद हैं। इसके अंदर प्रोजेक्टर हेडलाइट हैं। नीचे की तरफ बंपर में नए डिजाइन वाले फॉग लैम्प मिलते हैं। एसयूवी में पॉप-आउट डोर हैंडल लगाए हैं। कार के रियर में बड़ी टेल लाइट और ट्विन फाइव-स्पॉक अलॉय व्हील मिलते हैं।
एसयूवी पर स्टाइलिश और उभरी हुई ग्रिल दी गई है। जिसके सेंटर में कंपनी का नया लोगो प्रमुखता से दिखाई देता है। ग्रिल के दोनों तरफ सी आकार के बड़े LED DRL मौजूद हैं। इसके अंदर प्रोजेक्टर हेडलाइट हैं। नीचे की तरफ बंपर में नए डिजाइन वाले फॉग लैम्प मिलते हैं। एसयूवी में पॉप-आउट डोर हैंडल लगाए हैं। कार के रियर में बड़ी टेल लाइट और ट्विन फाइव-स्पॉक अलॉय व्हील मिलते हैं।
विज्ञापन
Mahindra XUV700
- फोटो : Mahindra
इंटीरियर और फीचर्स
Mahindra XUV700 के इंटीरियर की बात करें तो यह काफी क्लीन लुक और मॉर्डन डिजाइन के साथ आती है। डैशबोर्ट में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन लेआउट है। इसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में नए एंड्रॉयड एक्स इंटरफेस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया है। वॉइस कमांड के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
Mahindra XUV700 के इंटीरियर की बात करें तो यह काफी क्लीन लुक और मॉर्डन डिजाइन के साथ आती है। डैशबोर्ट में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन लेआउट है। इसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में नए एंड्रॉयड एक्स इंटरफेस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट भी दिया है। वॉइस कमांड के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं।