{"_id":"638ae535ceec9010ea461f03","slug":"maruti-jimny-5-door-production-ready-model-spied-to-debut-in-auto-expo-2023-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Jimny 5-Door: 5-डोर मारुति जिम्नी का प्रॉडक्शन मॉडल तैयार, जनवरी 2023 में डेब्यू से पहले आया नजर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Jimny 5-Door: 5-डोर मारुति जिम्नी का प्रॉडक्शन मॉडल तैयार, जनवरी 2023 में डेब्यू से पहले आया नजर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 03 Dec 2022 12:14 PM IST
विज्ञापन
Maruti Jimny 5 door
- फोटो : For Reference Only
Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) के 5-डोर मॉडल को अगले साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित नई कार में से एक है। कार निर्माता जनवरी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो में इसके फाइनल प्रॉडक्शन वर्जन को पेश करेगा। दो साल में एक बार आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में, कार निर्माता अपनी दो आगामी नई एसयूवी को भी शोकेस करेगा जिसमें Maruti Baleno Cross (मारुति बलेनो क्रॉस) और Toyota Innova Hycross (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) पर आधारित एक नया एमपीवी शामिल है। 5-डोर Maruti Jimny की आधिकारिक शुरुआत एक महीने दूर है, इसका प्रॉडक्शन रेडी फाइनल मॉडल दिल्ली में कैमरे में कैद हुआ है। ट्रक से उतारते समय देखा गया यह मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ था।
Trending Videos
Maruti Jimny 5 door
- फोटो : Youtube
इंजन और पावर
भारत में इस ऑफ-रोडर एसयूवी को 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेटअप 101 bhp का अधिकतम पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। नई ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अपडेटेड अर्टिगा और एक्सएल6 में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। नई 5-डोर जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
भारत में इस ऑफ-रोडर एसयूवी को 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेटअप 101 bhp का अधिकतम पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। नई ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अपडेटेड अर्टिगा और एक्सएल6 में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। नई 5-डोर जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Jimny 5 door
- फोटो : Team-BHP
होगी दमदार ऑफ-रोडर
मारुति ग्रैंड विटारा की तरह, 5-डोर मारुति जिम्नी सुजुकी के AllGrip Pro AWD (ऑलग्रिप प्रो एडब्ल्यूडी) सिस्टम के साथ आएगी। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि विटारा के ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सेटअप में लो-रेशियो (कम अनुपात वाला) गियर नहीं है जो इंजन टॉर्क को बढ़ाकर और स्पीड को सीमित कर कार की ऑफ-रोडिंग ड्राइविंग क्षमता को बढ़ाता है। इसे ऑफ-रोडिंग के लिए 2H (टू-व्हील ड्राइव हाई) और 4H (फोर-व्हील ड्राइव हाई) के बीच बदला जा सकता है।
मारुति ग्रैंड विटारा की तरह, 5-डोर मारुति जिम्नी सुजुकी के AllGrip Pro AWD (ऑलग्रिप प्रो एडब्ल्यूडी) सिस्टम के साथ आएगी। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि विटारा के ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सेटअप में लो-रेशियो (कम अनुपात वाला) गियर नहीं है जो इंजन टॉर्क को बढ़ाकर और स्पीड को सीमित कर कार की ऑफ-रोडिंग ड्राइविंग क्षमता को बढ़ाता है। इसे ऑफ-रोडिंग के लिए 2H (टू-व्हील ड्राइव हाई) और 4H (फोर-व्हील ड्राइव हाई) के बीच बदला जा सकता है।
Maruti Jimny 5 door
- फोटो : For Reference Only
क्या होगी साइज
नई मारुति जिम्नी को लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी लंबाई 3850 mm, चौड़ाई 1645 mm और ऊंचाई 1730 mm बताई गई है। व्हीलबेस बढ़ाने से पीछे के दरवाजों को एडजस्ट करने और पीछे बैठने वालों के लिए ज्यादा जगह बनाने में मदद मिलेगा। थ्री-डोर जिम्नी पर, पीछे बैठने वालों को आगे की सीटों को आगे की ओर खिसकाना पड़ता है और फिर पीछे की सीटों पर बैठना होता है जो थोड़ा बोझिल होता है।
नई मारुति जिम्नी को लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी लंबाई 3850 mm, चौड़ाई 1645 mm और ऊंचाई 1730 mm बताई गई है। व्हीलबेस बढ़ाने से पीछे के दरवाजों को एडजस्ट करने और पीछे बैठने वालों के लिए ज्यादा जगह बनाने में मदद मिलेगा। थ्री-डोर जिम्नी पर, पीछे बैठने वालों को आगे की सीटों को आगे की ओर खिसकाना पड़ता है और फिर पीछे की सीटों पर बैठना होता है जो थोड़ा बोझिल होता है।
विज्ञापन
Maruti Jimny 5 door
- फोटो : For Reference Only
फीचर्स
नई जिम्नी 5-डोर की आधिकारिक डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें 7-इंच यूनिट के बजाय 9 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने की संभावना है। इसके कुछ फीचर्स नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा से लिए जाएंगे। नई एसयूवी में कुछ कनेक्टेड कार फीचर्स भी हो सकती हैं। नई जिम्नी 5-डोर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली ऑटो एक्सपो का इंतजार है।
नई जिम्नी 5-डोर की आधिकारिक डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें 7-इंच यूनिट के बजाय 9 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने की संभावना है। इसके कुछ फीचर्स नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा से लिए जाएंगे। नई एसयूवी में कुछ कनेक्टेड कार फीचर्स भी हो सकती हैं। नई जिम्नी 5-डोर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली ऑटो एक्सपो का इंतजार है।