{"_id":"6260ec1e72363517236189ab","slug":"maruti-suzuki-alto-price-2022-maruti-suzuki-s-presso-price-2022-maruti-suzuki-discontinues-several-variants-of-alto-and-s-presso-entry-level-family-cars","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मारुति सुजुकी: ऑल्टो, एस-प्रेसो में अब स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे डुअल एयरबैग, कई वैरिएंट्स हुए बंद, जानें नई कीमतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
मारुति सुजुकी: ऑल्टो, एस-प्रेसो में अब स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे डुअल एयरबैग, कई वैरिएंट्स हुए बंद, जानें नई कीमतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 21 Apr 2022 12:33 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Alto 800
- फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी एंट्री-लेवल फैमिली कारों Alto (ऑल्टो) और S-Presso (एस-प्रेसो) के कई वैरिएंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी ने इन कारों के सिंगल एयरबैग से लैस वैरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है। मारुति सुजुकी ऑल्टो, एस-प्रेसो में अब डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। जिसकी वजह से Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) के बेस वैरिएंट की कीमत में लगभग 80,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) के बेस प्राइस में 14,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
Trending Videos
Maruti Alto Air Bags
- फोटो : Maruti Suzuki (For Reference Only)
इसलिए लगाए डुअल एयरबैग
कंपनी ने ये कदम इसलिए उठाए हैं क्योंकि MoRTH (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) ने अब सभी कारों के लिए मानक फिटमेंट के रूप में डुअल एयरबैग रखना अनिवार्य कर दिया है। इस अपडेट के अलावा दोनों कारें पहले जैसी ही हैं।
कंपनी ने ये कदम इसलिए उठाए हैं क्योंकि MoRTH (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) ने अब सभी कारों के लिए मानक फिटमेंट के रूप में डुअल एयरबैग रखना अनिवार्य कर दिया है। इस अपडेट के अलावा दोनों कारें पहले जैसी ही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Alto
- फोटो : Maruti Suzuki
कितनी है नई कीमतें
यहां हम आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो की वैरिएंट्स के आधार पर नई कीमतें बात रहे हैं।
यहां हम आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो की वैरिएंट्स के आधार पर नई कीमतें बात रहे हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो की नई एक्स-शोरूम कीमतें :
| ऑल्टो वैरिएंट | कीमत (रुपये) |
|---|---|
| LXI (O) | 4.08 लाख |
| VXI | 4.28 लाख |
| VXI+ | 4.42 लाख |
| LXI (O) CNG | 5.03 लाख |
Maruti Suzuki Alto 800
- फोटो : Maruti Suzuki
मारुति ऑल्टो का इंजन
मारुति सुजुकी ऑल्टो में 800cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 48 hp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो में 800cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 48 hp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki S-Presso
- फोटो : Amar Ujala
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की नई एक्स-शोरूम कीमतें:
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की नई एक्स-शोरूम कीमतें:
| एस-प्रेसो वैरिएंट | कीमत (रुपये) |
|---|---|
| STD (O) | 3.99 लाख |
| LXI (O) | 4.43 लाख |
| VXI (O) | 4.69 लाख |
| VXI+ | 4.79 लाख |
| VXI (O) AGS | 5.19 लाख |
| VXI+ AGS | 5.29 लाख |
| LXI (O) CNG | 5.38 लाख |
| VXI (O) CNG | 5.64 लाख |