{"_id":"6227148c3493a1602244512f","slug":"maruti-suzuki-dzire-cng-2022-model-maruti-suzuki-dzire-cng-launched-in-india-know-price-mileage-features-specifications-maruti-suzuki-launches-cng-model-of-dzire-sub-compact-sedan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Suzuki Dzire CNG: मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी लॉन्च, 31 किमी से ज्यादा का देगी माइलेज, जानें कीमत","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Maruti Suzuki Dzire CNG: मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी लॉन्च, 31 किमी से ज्यादा का देगी माइलेज, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 08 Mar 2022 03:18 PM IST
विज्ञापन
Maruti Suzuki Dzire CNG
- फोटो : Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मंगलवार को अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार Dzire (डिजायर) के सीएनजी वैरिएंट को लॉन्च करने का एलान किया है। Maruti Suzuki Dzire CNG (मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी) दो वैरिएंट- VXI (वीएक्सआई) और ZXI (जेडएक्सआई) में उपलब्ध है। Maruti Dzire CNG VXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.14 लाख रुपये रखी गई है। जबकि Maruti Dzire CNG ZXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.82 लाख रुपये तय की गई है।
Trending Videos
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Maruti Suzuki
इन कारों को देगी टक्कर
Maruti Suzuki Dzire CNG का मुकाबला अपने सेगमेंट में Hyundai Aura CNG और Tata Tigor CNG जैसे कारों से होगा। इसके अलावा, मारुति सुजुकी डिजायर का सीएनजी वैरिएंट वाहन निर्माता की अन्य सीएनजी कारों की सूची में शुमार हो गई है जिसमें सेलेरियो, वैगनआर जैसी कारें शामिल हैं। इस सीएनजी सेडान के लॉन्च के साथ, मारुति सुजुकी के सीएनजी पोर्टफोलियो में अब कुल नौ सीएनजी कारें हो गई हैं।
Maruti Suzuki Dzire CNG का मुकाबला अपने सेगमेंट में Hyundai Aura CNG और Tata Tigor CNG जैसे कारों से होगा। इसके अलावा, मारुति सुजुकी डिजायर का सीएनजी वैरिएंट वाहन निर्माता की अन्य सीएनजी कारों की सूची में शुमार हो गई है जिसमें सेलेरियो, वैगनआर जैसी कारें शामिल हैं। इस सीएनजी सेडान के लॉन्च के साथ, मारुति सुजुकी के सीएनजी पोर्टफोलियो में अब कुल नौ सीएनजी कारें हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Maruti Suzuki
सीएनजी कार है किफायती
मारुति सुजुकी का दावा है कि डिजायर सेडान के सीएनजी वैरिएंट की लॉन्चिंग भारत सरकार के तेल आयात को कम करने और भारत के प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करने के दृष्टिकोण के मुताबिक है। पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को एक स्वच्छ और हरित ईंधन माना जाता है। साथ ही सीएनजी पेट्रोल और डीजल से बेहतर माइलेज देती है। यह आखिरकार सीएनजी कार मालिकों के लिए ज्यादा किफायती साबित होता है।
मारुति सुजुकी का दावा है कि डिजायर सेडान के सीएनजी वैरिएंट की लॉन्चिंग भारत सरकार के तेल आयात को कम करने और भारत के प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करने के दृष्टिकोण के मुताबिक है। पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को एक स्वच्छ और हरित ईंधन माना जाता है। साथ ही सीएनजी पेट्रोल और डीजल से बेहतर माइलेज देती है। यह आखिरकार सीएनजी कार मालिकों के लिए ज्यादा किफायती साबित होता है।
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Amit Dwivedi
इंजन और माइलेज
डिजाइन के मामले में, डिजायर सीएनजी इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट के जैसी ही है। इसमें एकमात्र बदलाव यह किया गया है कि इसमें बूट स्टोरेज में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट को शामिल किया गया है। CNG किट 1.2-लीटर K-Series डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ काम करती है। यह इंजन सीएनजी मोड में है और 6,000 rpm पर 77 PS का पावर और 98.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही, Maruti Suzuki Dzire CNG कार 31.12 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
डिजाइन के मामले में, डिजायर सीएनजी इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट के जैसी ही है। इसमें एकमात्र बदलाव यह किया गया है कि इसमें बूट स्टोरेज में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट को शामिल किया गया है। CNG किट 1.2-लीटर K-Series डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ काम करती है। यह इंजन सीएनजी मोड में है और 6,000 rpm पर 77 PS का पावर और 98.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही, Maruti Suzuki Dzire CNG कार 31.12 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
विज्ञापन
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Maruti Suzuki
एस-सीएनजी वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो
डिजायर सीएनजी के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एस-सीएनजी जैसी परिवर्तनकारी तकनीक के साथ, अपनी गतिशीलता जरूरतों को पूरा करने के लिए, ज्यादा से ज्यादा ग्राहक एस-सीएनजी वाहनों को अपनाना चाह रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "आज, हमारे पास 9 ग्रीन एस-सीएनजी वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। लो रनिंग कॉस्ट और एस-सीएनजी वाहनों की हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ, उनकी मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि हमने अपने एस-सीएनजी में पिछले पांच वर्षों में बिक्री में 19 प्रतिशत सीएजीआर बढ़ोतरी देखी है। यह इस बात का प्रमाण है कि ग्राहक तेजी से तकनीकी रूप से एडवांस्ड, पर्यावरण के अनुकूल, फैक्ट्री-फिटेड और सुरक्षित मारुति सुजुकी एस-सीएनजी वाहनों को अपना रहे हैं।"
डिजायर सीएनजी के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एस-सीएनजी जैसी परिवर्तनकारी तकनीक के साथ, अपनी गतिशीलता जरूरतों को पूरा करने के लिए, ज्यादा से ज्यादा ग्राहक एस-सीएनजी वाहनों को अपनाना चाह रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "आज, हमारे पास 9 ग्रीन एस-सीएनजी वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। लो रनिंग कॉस्ट और एस-सीएनजी वाहनों की हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ, उनकी मांग काफी बढ़ गई है क्योंकि हमने अपने एस-सीएनजी में पिछले पांच वर्षों में बिक्री में 19 प्रतिशत सीएजीआर बढ़ोतरी देखी है। यह इस बात का प्रमाण है कि ग्राहक तेजी से तकनीकी रूप से एडवांस्ड, पर्यावरण के अनुकूल, फैक्ट्री-फिटेड और सुरक्षित मारुति सुजुकी एस-सीएनजी वाहनों को अपना रहे हैं।"